जमशेदपुर में नए एसएसपी एम तमिल वाणन ने गुरुवार की शाम पदभार ग्रहण किया है. इस दौरान पूर्व एसएसपी अनूप बिरथरे ने एसएसपी चैंबर में एम तमिल वाणन का स्वागत कर उन्हें पदभार सौंपा है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) राज्य सरकार द्वारा राज्य भर के 37 आईपीएस का तबादला करने के बाद जमशेदपुर में एम तमिल वाणन नए एसएसपी के पद पर पदभार ग्रहण किया है. एसएसपी तमिल वाणन ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा है कि शहर को अपराध मुक्त और महिलाओं की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है. जमशेदपुर में नए एसएसपी एम तमिल वाणन ने गुरुवार की शाम पदभार ग्रहण किया है. इस दौरान पूर्व एसएसपी अनूप बिरथरे ने एसएसपी चैंबर में एम तमिल वाणन का स्वागत कर उन्हें पदभार सौंपा है. बता दें कि 28 अप्रैल की देर शाम राज्य सरकार द्वारा 37 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे का तबादला जैप-9 साहिबगंज किया गया है. वहीं, एम तमिल वाणन को जमशेदपुर का नया एसएसपी बनाया गया है. एम तमिल वाणन पूर्व में जमशेदपुर के सीटी एसपी रह चुके हैं. जमशेदपुर में मोर्चा संभालने के बाद एसएसपी एम तमिल वाणन ने मीडिया से कहा है कि यह शहर उनके लिए नया नहीं है. शहर को अपराध मुक्त बनाना और महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्रथमिकता है. जनता के साथ न्याय संगत काम किया जाएगा, जो अपराधी है वो बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता से अपील किया है कि वर्तमान में कोरोना को लेकर पुलिस 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है. जनता पुलिस की बातों को सुने और पुलिस का साथ देते हुए सहयोग करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें