जमशेदपुर सोनारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा और गोली बरामद किया गया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) सोनारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 8 एमएम का एक गोली भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवक का नाम राजकुमार सिहं उर्फ राज सिंह है. वह सोनारी के निर्मल नगर के झाड़िया बस्ती का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनारी के निर्मल नगर के झाड़िया बस्ती का रहने वाला राजकुमार सिंह हथियार लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. उसके पास से एक कट्टा और गोली भी बरामद किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें