जमशेदपुर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के एमजीएम अस्पताल को दस लाख रूपए सौंपा गया है. जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि इस मशीन के आ जाने से ज्यादा से ज्यादा कोरोना संदिग्धों की जांच हो सकेगी.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : कोविड-19 के संक्र॔मण को रोकने के लिए सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की तिथि को बढ़ा दिया है. इस संक्रमण से निपटने के लिए हर स्तर पर मदद के हाथ उठ रहे हैं. वहीं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जमशेदपुर की शाखा ने एमजीएम कॉलेज और अस्पताल को कोविड-19 के जांच की मशीन को खरीदने के लिए 10 लाख का चेक सौंपा है. यह चेक सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष व जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर क्रॉस सोसाइटी के मानद महासचिव विजय सिंह ने एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य को चेक सौंपा. इस संबंध में रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद महासचिव विजय सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के शुरूआती दिनों से ही रेड क्रॉस सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए कच्चा राशन और सैनिटाइजर वितरित कर रही है. रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर एमजीएम कालेज को कोविड-19 के जांच की मशीन खरीदने के लिए चेक सौंपा हैं. इस मशीन के आ जाने से ज्यादा से ज्यादा कोरोना संदिग्धों की जांच हो सकेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें