स्कूटी पर सवार होकर विधायक ने किया शहर का भ्रमण दुकानदारों से दूर से किया नमस्कार पुलिसकर्मियों का जाना हाल जनता से कहा 2 गज की दूरी बनाए रखें हरहाल.
कानून का पालन करते हुए स्कूटी से पहुंचे विधायक का दुकानदारों व्यापारियों नागरिकों ने किया 2 गज दूर से सत्कार
सीहोर l नमस्कार साहब धंधा ठीक चल रहा है कोई परेशानी तो नहीं है कोई दिक्कत हो तो मुझे आप जरूर बताएं l. भैया 2 गज की दूरी से चलो , घर जाओ और मास्क लगाकर बाजार में आना , सैनिटाइजर से हाथ धोए कि नहीं जान है तो जहान है भैया l गुरुवार को बाजार में हर दुकानदार और सड़क से गुजरने वाले आम जनों को सुनाई दिए नागरिक दुकानदार आम राहगीर उस वक्त अचंभित हो गए जब उन्होंने स्कूटी पर सवार नीली टी शर्ट पहने मास्क लगाएं विधायक सुदेश राय को उक्त प्रेरणास्पद सहयोग तमक शब्द कहते हुए सुना l विधायक सुदेश राय गुरुवार सुबह अपने चिर परिचित अंदाज में शहर के बाजार में निकल पड़े अटल बिहारी वाजपेई चौराहा गांधी रोड सराफा बाजार बड़ा बाजार नमक चौराहा मछली बाजार अमर टॉकीज रोड मेन रोड छावनी सराय पान चौराहा कोतवाली चौराहा बद्री महल चौराहा गाड़ी अड्डा रोड पुराना बस स्टैंड इंग्लिश पुरा रोड छावनी बाजार गल्ला मंडी क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में पहुंच कर उन्होंने व्यापारियों दुकानदारों आम नागरिकों और लॉक डाउन में सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों से आत्मीयता के साथ बातचीत की उन्होंने दुकानदारों से कहा कि कोई परेशानी हो तो आप मुझे जरूर बताएं हर समस्या का निराकरण कराया जाएगा आपका विधायक आपके साथ है चिंता फिक्र की कोई बात नहीं है विधायक श्री राय की सरलता उदारता विनम्रता कि आज दिन भर शहर में चर्चा बनी रही अधिकांश व्यापारियों दुकानदारों आम जनों नागरिकों गृहिणियों का कहना था कि विधायक खुद ही समस्या जानने आ रहे हैं उन्होंने कई समस्याओं का निराकरण भी करा दिया है
संविधान की शपथ लेकर हो गए एक दूजे के शादी मे शामिल हुए महज 8 से 10 लोग
सीहोर। मालवीय बलाई समाज नदी चौराहा माता मंदिर के सभाकक्ष में गुरुवार को लॉकडाउन के नियमो और व्यक्तियों की दूरियों का पूर्ण पालन करते हुए विवाह संपन्न हुआ.इस अनूठी शादी मे मन्दिर समिति के अध्यक्ष रामकिशन मालवीय, ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष अनारसिंह मालवीय भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश मालवीय के द्वारा वर, वधू एवं उनके साथ आए पारिवारिक सदस्यों को पहले सैनिटाइजर से हाथ धुलाकर मास्क भेंट किये गए उसके उपरांत कुरावर वर धमेज़्ंद्र मालवीय पिता रमेश चंद मालवीय वधू आरती मालवीय पिता भागवत सिंह मालवीय थूना ने पहले संविधान निमातज़ डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया और वर-वधू ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई उसके बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचनकर शपथ दिलवाई गई और वैवाहिक जीवन की सामाजिक जिम्मेदारियों के निवज़्हन का वचन लिया तथा विवाह बंधन मे बंध गये.शादी कायज़्क्रम में कोरोनावायरस महामारी के चलते देश मे लागू लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी सीहोर से अनुमति ली गई थी। इस कार्यक्रम मे लोगों ने लॉकडाउन के दिशा निदेर्शो का पालन किया। कार्यक्रम में संजय मालवीय, राहुल मालवीय, धनसिंह मालवीय, बबली मालवीय, राजेन्द्र मालवीय उपस्थित थे
सीहोर के इंदिरा नगर में मिली पहली कोरोना पॉजिटिव महिला इंदिरा नगर कंटेनमेंट एरिया घोषित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर के इंदिरा नगर निवासी 40 वर्षीय भागवती बाई पति हेमराज कोराना पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि 6 मई 2020 को जब वह जिला चिकित्सालय में उपचार लिए पहुंची थी, उसे ब्लड प्रेशर और किडनी की बीमारी थी। प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया था। हमीदिया में उसका कोरोना सेंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। उसकी हालत अभी अति गंभीर बनी हुई है। इंदिरा नगर कालोनी को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। महिला के करीबी संपर्क वाले 17 व्यक्तियों की जांच के सेंपल लिए गए हैं तथा उसके पति एवं तीनों बच्चों को संस्थागत क्ंवारेंटाईन सेंटर सीहोर में स्वास्थ्य विभाग की कड़ी निगरानी में रखा गया है। करीबी संपर्क वाले शेष सभी व्यक्तियों को क्ंवारेंटाईन किया गया है। इंदिरा नगर को हाई रिस्क एरिया घोषित कर दिया गया है तथा 8 मई से पूरे एरिया का सर्वे कराया जाएगा।
अशासकीय विद्यालयों को मान्यता नवीनीकरण के लिए एक वर्ष की छूट
राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थितियोंवस अशासकीय स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के लिए एक वर्ष की छूट दी गई है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध सभी अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल जिनकी मान्यता 31 मार्च 2020 को समाप्त हो गई थी। उन्हें नियमों के अनुसार मान्यता नवीनीकरण के लिए इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया से छूट दी गयी है। इन सभी स्कूलों को शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए मान्यता नवीनीकरण की फीस आगामी सत्र तक के लिए स्थगित की जाती है। नवीन मान्यता के लिए एमपी ऑनलाइन के मान्यता प्राप्त पोर्टल पर सत्र 2020-21 के लिए आवेदन अपलोड करने के लिए समय सीमा 30 मई 2020 नियत की गयी है।
प्रदेश के बाहर फँसे श्रमिक टोल-फ्री नम्बर 0755-2411180 पर करायें पंजीयन
अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल-रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने बताया है कि प्रदेश के बाहर फँसे श्रमिक, जो मध्यप्रदेश अपने घर आना चाहते हैं, वे स्टेट कंट्रोल-रूम के फोन नम्बर 0755-2411180 पर पंजीयन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, http://mapit.gov.in/covid19 पर भी पंजीयन करवा सकते हैं। यह टेलीफोन नम्बर केवल मध्यप्रदेश के बाहर फँसे श्रमिकों के पंजीयन के लिये है। श्री आई.सी.पी. केशरी ने आग्रह किया है कि मध्यप्रदेश के बाहर फँसे श्रमिक इस टेलीफोन नम्बर अथवा पोर्टल में शीघ्र पंजीयन करायें। उन्होंने बताया कि श्रमिकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ही उनकी वापसी का प्रोग्राम तैयार किया जायेगा।
अभी तक कुल 33216 लोगों की स्क्रीनिंग की गई सीहोर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या एक
स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मैदानी स्तर पर ग्राम एवं शहरी वार्डो में निरंतर घर-घर सर्वे कर विदेश से सीहोर जिले में लौटे तथा अन्य जिलों व राज्यों से व्यक्तियों की खोजबीन की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए हुए करीब 369 व्यक्तियों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 33216 है। उन्हें होम कोरेंटाईन से संबंधित गाईड लाईन की जानकारी प्रदान कर सख्त हिदायत दी गई है कि होम कोरेंटाइन गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 369 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें 07 मई को ही होम कोरेंटाईन कर दिया गया है जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 33216 है। डॉ.डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। पिछले 24 घंटों में होकोंरेटाईन की अवधि से 1299 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 28337 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 292 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 252 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। गुरुवार को 23 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। 23 सेंपल सहित कुल 35 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। आज की स्थिति में हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या कुल 7 है। कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या 1 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर 7247704181 है इस नंबर पर बाहर से बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जानकारी 24 घंटे दी जा सकती है। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी 24 घंटे के लिए काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है इस नंबर पर संपर्क कर कोविड-19 के संबंध में किसी प्रकार की सलाह ली जा सकती है 24 घंटे संचालित उक्त काल सेंटर में चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा विदेश, अन्य राज्यों व जिलों से आकर होम कोरेंटाइन किए गए व्यक्तियों को फोनकर प्रतिदिन फीडबैक लिया जाता है तथा इसकी जानकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, संबंधित ब्लाक मेडिकल आफिसर को तत्काल दी जाती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसिन सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-401259 है यहां पर टेलीमेडिसिन के संबध में उचित सलाह लें।
अभी तक कुल 33216 लोगों की स्क्रीनिंग की गई सीहोर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या एक
स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मैदानी स्तर पर ग्राम एवं शहरी वार्डो में निरंतर घर-घर सर्वे कर विदेश से सीहोर जिले में लौटे तथा अन्य जिलों व राज्यों से व्यक्तियों की खोजबीन की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में अन्य राज्यों व अन्य जिलों से आए हुए करीब 369 व्यक्तियों की पहचान व पता लगाकर उनकी तत्काल स्क्रीनिंग की गई तथा उन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। सीहोर जिले में अन्य जिलों अथवा राज्यों से लौटे हुए यात्रियों की संख्या अब तक कुल 33216 है। उन्हें होम कोरेंटाईन से संबंधित गाईड लाईन की जानकारी प्रदान कर सख्त हिदायत दी गई है कि होम कोरेंटाइन गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 369 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें 07 मई को ही होम कोरेंटाईन कर दिया गया है जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 33216 है। डॉ.डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। पिछले 24 घंटों में होकोंरेटाईन की अवधि से 1299 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 28337 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 292 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 252 की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। गुरुवार को 23 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। 23 सेंपल सहित कुल 35 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। आज की स्थिति में हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या कुल 7 है। कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या 1 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर 7247704181 है इस नंबर पर बाहर से बाहर से आए हुए व्यक्तियों की जानकारी 24 घंटे दी जा सकती है। वहीं कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी 24 घंटे के लिए काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है इस नंबर पर संपर्क कर कोविड-19 के संबंध में किसी प्रकार की सलाह ली जा सकती है 24 घंटे संचालित उक्त काल सेंटर में चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा विदेश, अन्य राज्यों व जिलों से आकर होम कोरेंटाइन किए गए व्यक्तियों को फोनकर प्रतिदिन फीडबैक लिया जाता है तथा इसकी जानकारी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, संबंधित ब्लाक मेडिकल आफिसर को तत्काल दी जाती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसिन सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-401259 है यहां पर टेलीमेडिसिन के संबध में उचित सलाह लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें