अमेठी (उप्र), तीन मई, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के करीब 32,500 लोगों को जांच के बाद जल्द घर वापस लाने का वादा किया है। स्मृति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अमेठी के संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अमेठी से बाहर रहने वाले 32,500 लोगों ने घर वापसी के लिए आवेदन किया है, जिलाधिकारी के जरिये उनकी स्वास्थ्य तथा अन्य जांचें कराकर उन्हें वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी हमारा घर-परिवार है। इसे सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है। अमेठी अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित है, मगर खतरा टला नहीं है इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि अमेठी में 1,200 लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है मगर जिलाधिकारी से कहा गया है कि वे उन लोगों को भी राशन उपलब्ध कराएं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। स्मृति ने कहा कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं की टोली बनायी जायेगी, जो गांव-गांव जाकर उन्हें जागरूक करेगी। उन्होंने जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासन के कार्यों का ही नतीजा है कि अमेठी में कोविड-19 को एक भी मरीज नहीं है। स्मृति ने कहा कि अमेठी से लगे रायबरेली, सुलतानपुर, बाराबंकी और प्रतापगढ़ के जिलाधिकारियों से बातचीत कर वह कोविड-19 संकट को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रही हैं।
रविवार, 3 मई 2020
अमेठी के लोगों को जल्द वापस लाएंगे : स्मृति ईरानी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें