पूर्ववत इसमें डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे करेंगे रेडजोन में प्रवेश।
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है,आज तीसरे चरण के लोक डाउन में भी स्थिति पूर्ववत ही मानी जा रही है।जिसको मद्देनजर रखते हुए पूरे देश को तीन जोनों में बाँटा गया है।वो जॉन है रेड,ऑरेन्ज और ग्रीन इन जोनों के अनुसार,बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे ने कहा है कि वे कल से बिहार के रेड जोन में प्रवेश करेंगे और वहाँ की विधि व्यवस्था का जायजा लेंगे।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कल से वे खुद उन इलाकों में जाएंगे और जो पुलिसकर्मी खुद के जान को जोखिम में डालकर दिन रात कोरोना संकट के दौर में काम कर रहे हैं उन पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाएंगे। डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में बिहार में कोई ग्रीन जोन नहीं होगा सरकार ने यह आदेश जारी कर दिया है।सूबे में सिर्फ दो जोन होंगे रेड और ऑरेंज।रेड जोन में किसी तरह की कोई छूट नहीं होगी।वहीं ऑरेंज जोन में कुछ छूट मिली है।संबंधित जिलों के डीएम अपने स्तर से आदेश जारी करेंगे लेकिन आम आदमी को बिना पास के सड़क पर निकलने की मनाही बरकरार रहेगी।जिस तरीके से लॉकडाउन प्रथम और द्वितीय चरण में मनाही थी ठीक वैसे ही लॉकडाउन इस तीसरे चरण में भी मनाही है।किसी तरह की कोई सार्वजनिक कार्यक्रम यानि की पूजा,शादी वगैरह के कार्यक्रम की मनाही जैसे थी वैसे ही अभी इस तीसरे चरण में भी है।आपको बता दें कि बिहार में पटना समेत पाँच जिले रेड जोन में हैं,बाकी के सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं।ग्रीन जोन में फिलहाल कोई भी जिला नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें