मजदूर दिवस पर किया रक्तदान
विदिशाः 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर असंगठित कामगार कंाग्रेस के पदाधिकारियों ने ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय में 4 यूनिट रक्तदान किया। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय कटारे ने अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस की सभी मजदूर भाईयों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि मजदूर भाईयों के श्रम के बिना विकास, प्रगति, उन्नति सब अधूरा है। आज कोरोना महामारी के लाॅकडाउन में हमारे मजदूर भाईयों को बेहद संकट का सामना करना पड रहा है। लाॅकडाउन के कारण उकने रोजगार पर तो संकट आया ही है, साथ ही विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर भाईयों को अपने घर वापसी के लिए काफी संघर्ष करना पड रहा है। हम सब प्रयासरत् है और उम्मीद करते हैं कि सभी मजदूर भाईयों की सकुशल घर वापसी होगी और उन पर आया यह संकट जल्द समाप्त होगा। इस अवसर पर अजय कटारे, लालू लोधी, मनोज कुशवाह, अभिराज शर्मा, मोनू पाल, सरूण गुप्ता, सनी अग्रवाल उपस्थित रहें।
सफलता की कहानी : मुख्यमंत्री जी ने कृषक थान सिंह से चर्चा की उपार्जन कार्यो को लाख गुना अच्छा बताया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलो के कृषकों से संवाद स्थापित कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018 फसल बीमा दावा राशि तथा उपार्जन कार्यो के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले विदिशा के प्रगतिशील कृषक श्री थान सिंह यादव से चर्चा की। एनआईसी के व्हीसी रूम में मौजूद सुनपुरा के प्रगतिशील कृषक श्री थान सिंह ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा खरीफ 2018 की बीमा राशि 84820 रूपए जमा हो गई है। समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के कार्यो के भी जानकारी उनके द्वारा दी गई। कृषक श्री थान सिंह यादव ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम तो बीमा की राशि भूल गए थे पर आपने खाते में जमा कर याद दिला दी।
सफलता की कहानी : संकट के समय शासन के सहारे से घर पहुंचा सपेरा परिवार
विदिशा जिले में ग्यारसपुर तहसील के ग्राम हमरपुर के सपेरा परिवार राजस्थान के जैसलमेर में रहकर मजदूरी के माध्यम से जीवनयापन कर रहे थे। लॉकडाउन होने से मजदूरी कार्य बंद हो गए और अब खाने के लाले पड़ने लगे थे ऐसे समय प्रदेश की सरकार ने हमारी सुध ली और हमें जैसलमेर से गांव तक पहुंचाने का सहारा दिया है जिसे हमारा परिवार जीवन पर्यन्त तक नही भुला पाएगा। चर्चा में इन्दु सपेरा ने बताया कि हम पिछले कई सालो से मजदूरी का कार्य करने हेतु राजस्थान चले जाया करते थे पहली बार ऐसा संकट आया कि मजदूरी मिलना बंद हुई वही वापसी के पूरे रास्ते भी बंद हो गए थे। परिवार के छोटे-छोटे बच्चो को लेकर इधर-उधर भटक रहे थे ऐसे समय विदिशा प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मुझसे सम्पर्क किया गया और मेरे खाते मे एक हजार रूपए की राशि जमा कराई गई। किन्तु वापिस विदिशा आने की प्रबल इच्छा से प्रशासन को अवगत कराने के उपरांत शीघ्र ही हमें वापिस आने के प्रबंध उपलब्ध कराए गए है और हमारा परिवार गुरूवार की रात्रि में विदिशा शहर पहुंच गया था। डाइट परिसर में रूके सपेरा परिवार के सभी 11 सदस्यों को आज प्रातः नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने भेंट की और उन्हें मास्क प्रदाय किए है साथ ही जिस वाहन से उन्हें घर तक छोडा जाना था का पहले सेनेटाइजर कराया गया है। रवाना होने से पहले सपेरा परिवार के बच्चो को बिस्किट, टॉॅफी, टोस्ट एवं भोजन के पैकेट प्रदाय किए गए है। घर की ओर रवाना होने की प्रसन्नता सपेरा परिवार के सदस्यों के चेहरो पर स्पष्ट देखी जा सकती थी।
आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन किन-किन विषयों पर छूट दी जाए के परिपेक्ष्य में गठित आपदा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शुक्रवार को चर्चा की। कलेक्टर चेम्बर में हुई इस बैठक में कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा के अलावा श्री रूद्रप्रताप सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे। विधायकगणो एवं अन्य के द्वारा दिए गए सुझावो पर शीघ्र ही निर्णय लेने से आश्वस्त कराते हुए कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जैसे ही भारत सरकार से गाईड लाइन प्राप्त होगी तदानुसार विदिशा जिले में आंशिक छूटों के प्रावधानो को क्रियान्वित किया जाएगा।
टेक्निकल एडवायजरी कमेटी में कलेक्टर ने सुझाव दिए
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता के प्रति सजग करते हुए सुझावों पर विचार करने और उनका क्रियान्वयन करने हेतु गठित राज्य स्तरीय टेक्निकल एडवायजरी कमेटी के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमेटी के सदस्य व विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन से भी चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए। ततसंबंध मेंं कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम, लॉकडाउन अवधि के दरम्यिन जिन मुद्दो पर छूट दी जा सकें से अवगत कराया। इससे पहले कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा भी अपने बहुमूल्य सुझावों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया।
उद्यानिकी फसलों से लाखो की आमदनी
नटेरन विकासखण्ड में ग्राम रायखेडी के कृषक दीपेन्द्र सिंह जाट ने उद्यानिकी फसलों से लाखो की आमदनी पिछले ढाई महीने में की है। कृषक दीपेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के द्वारा मल्चिंग और ड्रीप फायनेंस की गई थी साथ ही सब्जियों की फसल कैसे लें का कुशल प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया है जिसका अनुसरण और अनुपालन करके तीन लाख रूपए का बैंगन टमाटर तथा एक लाख दस हजार रूपए की ककडी, तरबूज, खरबूज अब तक बेच चुके है। कृषक श्री दीपेन्द्र जाट के खेत से प्रतिदिन ढाई से तीन कि्ंवटल सब्जी व्यापारी ले जा रहे है। उद्यानिकी फसलों से लाभांवित हुए कृषक के खेतो का गत दिवस उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने भी मौके पर मुआयना किया और कृषक की उपलब्धियों में विभागीय योजनाओं ओर अमले के योगदान से लाभांवित हुए दीपेन्द्र सिंह जाट प्रशंसा करने से नही रूक रहे है।
34085 किसानो से 2229805.45 कि्ंवटल गेंहू की खरीदी
जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से 199 उपार्जन केन्द्रों पर क्रय कार्य जारी है। श्रीमती साहू ने बताया कि आज एक मई तक 34085 किसानों से 2229805.45 कि्ंवटल गेंहू की खरीदी कार्य पूर्ण हुआ है। ज्ञातव्य हो कि एक मई को 2856 किसानों से 243990.82 कि्ंवटल गेंहू समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें