चाय बनाने के क्रम में एक गर्भवती महिला की जलने से हुई दर्दनाक मौत
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बरौनी-बेगूसराय- फुलवरिया थाना क्षेत्रान्तर्गत शोकहारा पंचायत वार्ड संख्या 02 उच्चा टोला(रजक टोला) में लगभग दिन के 8:30 बजे सुबह में अपने भाई को बगल में बैठा कर चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर खोलने पर गैस रिसाव के कारण चाय बनाने के क्रम में सिलेंडर से आग धधक उठी। इस कारण गांव की 21 वर्षीय बेटी निशा नाम की लड़की जो गर्भवती थी।निशा का पूरा शरीर झुलस गया।बताया जाता है कि परिवार के अन्य सदस्य बाहर थे।आग की कहर आग की तरह फैल गई,सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोगों ने उसे तत्क्षण इलाज हेतु बरौनी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।जहाँ प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।जहाँ इलाज के दौरान उक्त महिला की मृत्यु हो गई। जबकि उसके पेट में कुछ ही माह की बच्चा भी था। चर्चा है की बरौनी मैं इलाज के दौरान डॉक्टरों ने कहा की अगर यह मरी तो बच्चा का भी नुकसान हो जाएगा। मैं कोशिश करके उस बच्चे को बचाने के लिए इसका ऑपरेशन करके बच्चे को निकाल देता हूँ। लेकिन पीड़िता के पिता पप्पू रजक और अन्य परिजन को नहीं रहने के कारण ऑपरेशन करके बच्चे को निकाल भी और जच्चा/बच्चा दोनों स्वर्ग को सिधार गए।फुलवरिया थाना पुलिस मृत महिला की लाश को पप्पू के घर पर आकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया है।आम जनों में चर्चा है की माँ के साथ गर्भ में पल रहै बच्चे भी परलोक सिधार गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें