दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सिंडिकेट के सदस्य विनोद कुमार चौधरी ने कुलपति से मिलकर सप्तम वेतन के बकाए राशि का भुगतान शीघ्र करने की पहल करने की मांग की है। प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा 2016 से 2020 तक का सप्तम वेतन के बकाए की राशि विश्वविद्यालयों को भेज दिया है तो भुगतान की प्रक्रिया भी विश्वविद्यालयों को तुरंत शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों का बकाया राशि तो बहुत पहले ही सरकार द्वारा भेज दिया गया था बाकी 1 वर्षों का बकाया भी 2 दिन पूर्व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय को भेजा गया है। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति अभी प्रो० राजेश कुमार सिंह ही है इसलिए प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने इनसे तुरंत भुगतान की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने कुलपति को पिछले 2 माह का वेतन भुगतान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार से यदि आवश्यकता हो तो तुरंत कुलपति उच्च पदस्थ अधिकारियों से बात कर बकाए वेतन भुगतान का रास्ता प्रशस्त करें। कुलपति ने प्रो० विनोद कुमार चौधरी को आश्वासन दिया की वह इस दिशा में शीघ्र शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से बात करेंगे एवं भुगतान का हल निकालेंगे। प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने विश्वविद्यालय की अन्य समस्याओं की ओर भी कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया।।
बुधवार, 3 जून 2020
Home
दरभंगा
बिहार
दरभंगा : लनामिवि सिंडिकेट सदस्य विनोद चौधरी ने बकाया भुगतान व सप्तम वेतन की मांग की
दरभंगा : लनामिवि सिंडिकेट सदस्य विनोद चौधरी ने बकाया भुगतान व सप्तम वेतन की मांग की
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें