पटना. भारतीय जनता पार्टी से ईसाइयों को जोड़ने का प्रयास अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह करने लगे हैं. विश्व के सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी से ईसाइयों को जोड़कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं. उनका कहना है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करने में लगे हैं.इसको देखकर ईसाई समुदाय साथ देने के लिए अग्रसर हो रहे हैं. पटना महानगर स्तर पर भी अल्पसंख्यक मोर्चा में मेरी अगस्टीन को उपाध्यक्ष और संजय पीटर को मंत्री बनाया गया है. जी, आसन्न चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यकों पर डोरा डालना शुरू कर दिया है. इसने प्रदेश स्तर पर अल्पसंख्यक मोर्चा गठित करने के बाद पटना महानगर स्तर पर भी अल्पसंख्यक मोर्चा गठित कर दिया है. पटना महानगर में 10 पदधारी होंगे. 11 कार्य समिति सदस्य और 14 स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा पटना महानगर के अध्यक्ष अरशी अजीज ने कहा कि दादर मंडी के अब्दुल रज्जाक को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.पटना सिटी के शेरसिंह और दीघा की मेरी अगस्टीन को उपाध्यक्ष बनाया गया है.पटना सिटी के नैयर एकबाल, दीघा के संजय पीटर, पटना के मो.शाहीद और बटाउं कुआं,हाजीगंज पटना सिटी के रफीक अन्सारी को मंत्री बनाया गया है.पटना सिटी के मो.जावेद अहमद को कोषाध्यक्ष और पटना सिटी के मो. इम्तियाज अहमद को आईटी सेल बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि मो.सज्जाद हैदर, मो. मुन्ना, जाकिर हुसैन, मो.कमाल अशरफ, मो.शमीम, मो.सेराजत्र मो.रिजवान, मो.शमशाद, मो. शेरू, एतेमाद खान और मो.शकील को कार्य समिति के सदस्य बनाया गया है.आगे उन्होंने कहा कि पटना के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव, उप मुख्य सचेतक,बिहार विधानसभा, अरूण कुमार सिंह, विधायक नीतिन नवीन, विधायक संजीव चैरसिया, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार चरण सिंह, भाज के बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सैयद खालिद कमाल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष मो. नसीम आलम, पूर्व अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पटना महानगर आफताब अली आफो, वरिष्ठ भाजपा नेत्री बिहार प्रदेश फमीदा खानम, पूर्व प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा बिहार प्रदेश हैदर इमाम और पूर्व प्रदेश मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार की रेशमा खातून को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें