नई दिल्ली। देश में फैली कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के तहत इस संकटकाल में जो लोग अपनी जान की परवाह किए बिना सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिनमें पत्रकारों के अलावा डॉक्टर, पुलिसकर्मी या अधिकारी, सफाईकर्मी व अन्य अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों को देखते हुए "नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स" (इंडिया) एवं दिल्ली की इकाई दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (रजि.) ने पदमश्री एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक मेहता जी की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन करके "कोरोना नायक सम्मान" देने का फैसला किया था। उसके लिए आवेदन मंगाने की तिथि 10 जून तय की गई थी। डीजेए के महासचिव के.पी मलिक ने बताया कि दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कोरोना की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इस तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय हमारे सम्मानित सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों द्वारा लिया गया है। अतः यह तारीख आगे बढ़ाकर 30 जून 2020 की जा रही है। अब आप सभी आवेदन समन्वय समिति को 30 जून तक भेज सकते हैं। उसके बाद समन्वय समिति सभी तथ्यों की जांच करने के बाद सभी आवेदनों को चयन समिति के पास भेजेगी। उसके बाद "कोरोना नायक सम्मान" वितरण का कार्य किया जाएगा। इसके तहत अगर किसी भी सदस्य या अन्य व्यक्ति का कोई सुझाव, शिकायत या अन्य जानकारी है तो हमें ईमेल - एनयुजेआईइंडिया डॉट आरजी एट जीमेल डॉट कॉम पर जानकारी दे सकता है।
रविवार, 21 जून 2020
कोरोना नायक सम्मान के आवेदन की तिथि 30 जून तक बढी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें