कोरोना नायक सम्मान के आवेदन की तिथि 30 जून तक बढी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जून 2020

कोरोना नायक सम्मान के आवेदन की तिथि 30 जून तक बढी

corona-warrior-award
नई दिल्ली। देश में फैली कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के तहत इस संकटकाल में जो लोग अपनी जान की परवाह किए बिना सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिनमें पत्रकारों के अलावा डॉक्टर, पुलिसकर्मी या अधिकारी, सफाईकर्मी  व अन्य अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोगों को देखते हुए "नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स" (इंडिया) एवं दिल्ली की इकाई  दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (रजि.) ने पदमश्री एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री आलोक मेहता जी की अध्यक्षता में एक चयन समिति का गठन करके "कोरोना नायक सम्मान" देने का फैसला किया था। उसके लिए आवेदन मंगाने की तिथि 10 जून तय की गई थी। डीजेए के महासचिव के.पी मलिक ने बताया कि दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में कोरोना की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इस तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय हमारे सम्मानित सदस्यों व अन्य पदाधिकारियों द्वारा लिया गया है। अतः यह तारीख आगे बढ़ाकर 30 जून 2020 की जा रही है। अब आप सभी आवेदन समन्वय समिति को 30 जून तक भेज सकते हैं। उसके बाद समन्वय समिति सभी तथ्यों की जांच करने के बाद सभी आवेदनों को चयन समिति के पास भेजेगी। उसके बाद "कोरोना नायक सम्मान" वितरण का कार्य किया जाएगा। इसके तहत अगर किसी भी सदस्य या अन्य व्यक्ति का कोई सुझाव, शिकायत या अन्य जानकारी है तो हमें ईमेल - एनयुजेआईइंडिया डॉट आरजी एट जीमेल डॉट कॉम पर जानकारी दे सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: