जमशेदपुर के भुईयाडीह में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान में एक दर्जन से ज्यादा मकान और दुकान को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस दौरान जिन लोगों का दुकान और मकान टूटा है वो खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए हैं.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) लौहनगरी के भुईयाडीह में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. वैसे इस अभियान में एक दर्जन से ज्यादा मकान और दुकान को अतिक्रमण मुक्त किया गया. वैसे जिन लोगों का मकान और दुकान टूटा है. वह लोग अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. : पीड़ित लोगों का सीधे तौर पर कहना है कि जिस जमीन पर बुलडोजर चली है, वह जमीन स्थानीय व्यक्ति से खरीदा था और वह भी मोटी रकम देकर. उनका कहना है कि जीवन भर की गाढ़ी कमाई जमीन खरीदने और मकान बनाने में खत्म हो गया और अब एक दर्जन से ज्यादा परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहा है. लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति से उन्होंने जमीन खरीदा था उस व्यक्ति ने उन्हें अंधेरे में रखा, लेकिन जिला प्रशासन ने यह कहकर घर तोड़ दिया कि यह पूरी की पूरी सरकारी जमीन है और सरकारी जमीन पर कब्जा करना गैरकानूनी है. अब यह मकान और दुकान वाले लोग कहीं के नहीं रहे. एक तरफ जीवन भर की कमाई इस मकान और जमीन में लग गई और दूसरी तरफ अवैध जमीन होने के कारण मकान को तोड़ दिया गया और रहने के लिए अब छत भी नहीं है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें