जयनगर/मधुबनी (अनुराग कुमार) लॉक डाउन के बाद अब अनलॉक 1.0 शुरू होते ही मधुबनी जिले वासियो के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक एवं खुशियों भरा दिन रहा। पहली बार समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर से इलेक्ट्रिक ट्रेन शहीद एक्सप्रेस बनके जो अमृतसर जायेगी, उसका परिचालन आज शुरू किया गया। ट्रैन के गार्ड ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर ट्रेन के गार्ड, लोको पायलट को माला पहनाकर स्वागत किया गया। ट्रेन के लोको पायलट हरिनाथ ठाकुर ने बताया कि ईलेक्ट्रिक ट्रेन पहली बार जयनगर से परिचालन शुरू हुई हैं। लॉक डाउन के कारण 22 मार्च से ट्रेन का परिचालन बन्द था। इस क्रम में आज सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले पैसेंजर्स को स्क्रीनिंग के बाद जाने की इजाजत दी गयी। इसे लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिली।वहीं, स्टेशन मास्टर राजेश मोहन मल्लिक ने बताया कि 22 मार्च से ट्रेन का परिचालन बंद था। इलेक्ट्रिक ट्रेन का पहली बार परिचालन शुरू किया गया। शहीद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इसे लेकर यात्रियों मे काफी उत्साह देखा गया।
बुधवार, 3 जून 2020
मधुबनी : जयनगर से इलेक्ट्रिक ट्रेन को पहली बार झँडा दिखाकर किया गया रवाना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें