झारखंड सरकार ने लॉक डॉन से राज्य में कई छुटों का किया ऐलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जून 2020

झारखंड सरकार ने लॉक डॉन से राज्य में कई छुटों का किया ऐलान

hemant-announce-relief-in-lock-down
राँची (आर्यावर्त संवाददाता)  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने    केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डॉन से संबंधित आदेश के तहत झारखंड में भी कई छुटों का ऐलान किया  है।  केंद्र सरकार द्वारा कुछ मामलों में राज्य सरकार को निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है जिसके आलोक में राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है की पूर्व की भांति सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे।  राज्य सरकार द्वारा निम्न गतिवधियों में छूट दी गयी है:- राज्य सरकार द्वारा सभी धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद ही रखने का निर्णय लिया गया है।  आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर राज्य के बाहर  9 बजे शाम से  सुबह 5.00 बजे के बीच व्यक्तियों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों और परिवहन के दौरान फेस कवर / मास्क पहनना अनिवार्य है।

सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्तियों को एक दूसरे से न्यूनतम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी है। सामाजिक / राजनीतिक / खेल / मनोरंजन / शैक्षणिक / सांस्कृतिक / धार्मिक कार्य और अन्य बड़ी संख्या में लोगों  का जमा होना निषिद्ध बना रहेगा। विवाह संबंधी समारोहों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए और ऐसे समारोहों में अधिकतम व्यक्तियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी। समारोह में सभी व्यक्ति फेस कवर / मास्क पहनेंगे। अंतिम संस्कार / अंतिम संस्कार संबंधी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए और ऐसे कार्यक्रम में  20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं होंगे। कार्यक्रम में सभी व्यक्ति फेस कवर / मास्क पहनेंगे। निजी वाहनों / टैक्सी द्वारा राज्य में व्यक्तियों को ले जाने के लिए ई एंट्री पास की आवश्यकता बनी रहेगी। राज्य के भीतर या राज्य छोड़ने के लिए व्यक्तियों के किसी अन्य गतिविधि के लिए ई पास की आवश्यकता नहीं होगी। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, गुटका, तम्बाकू और तम्बाकू उत्पादों का सेवन वर्जित है।

65 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, को- मोरबीडाइट्स वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अति आवश्यक अथवा स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोड़कर घर पर रहने की सलाह दी जाती है। जिला अधिकारी व्यक्तियों को  मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को स्थापित करने और नियमित रूप से ऐप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने की सलाह दें। कार्य स्थानों के प्रभारी सभी व्यक्ति श्रमिकों के बीच पर्याप्त दूरी, पारियों के बीच पर्याप्त अंतराल, दोपहर के भोजन वाले स्थान आदि को सुनिश्चित करेंगे।  कार्य स्थलों पर कार्य / व्यवसाय के समय अंतराल  का पालन किया जाए  कार्यालयों और कार्य स्थानों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए,  नियोक्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी कर्मचारियों द्वारा  मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप्प इनस्टॉल किये गए हों। थर्मल स्केनिंग, हैंड वाश और सैनिटाइजर का प्रावधान सभी प्रवेश और निकास स्थानों एवं  सामान्य क्षेत्रों में किया जाए।  पूरे कार्यस्थल, सामान्य सुविधाओं और सभी बिंदु जो अक्सर मानव संपर्क में आते हैं जैसे दरवाज़े के हैंडल आदि को सेनेटाइज करना सुनिश्चित करें यह सुनिश्चित करें कि बुखार / खांसी / साँस लेने की समस्या से पीड़ित किसी भी कर्मचारी कार्यालय ने आये और उन्हें निकटतम स्वास्थ्य सुविधा के लिए भेजा जाए।

दुकानें एक समय में 5 से अधिक व्यक्तियों को अंदर आने की अनुमति नहीं दें। सभी प्रवेश बिंदु पर सैनिटाइजर का प्रावधान किया जाए। दुकानों के प्रभारी सभी व्यक्ति श्रमिकों के साथ-साथ ग्राहकों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करेंगे। श्रमिकों और ग्राहकों द्वारा फेस कवर / मास्क पहनना अनिवार्य है। सभी श्रमिक  हाथ के दस्ताने पहने। दुकानें सभी बिंदु जो अक्सर मानव संपर्क में आती हैं जैसे दरवाज़े के हैंडल, टेबल की सतह / काउंटर आदि को सेनिटाइज करते रहना सुनिश्चित करें। दुकानें दिन की शुरुआत और दिन के अंत में पूरे दुकान और सामान्य सुविधाओं के सेनिटाइजेसन को सुनिश्चित करेंगें। दुकानें यह सुनिश्चित करेंगें कि दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों की सूची उनके पते और मोबाइल नंबरों के साथ रखी जाए। दुकानें यह सुनिश्चित करें कि बुखार / खांसी / सांस लेने की समस्या से पीड़ित कोई भी कर्मचारी दुकान पर नहीं आएं और उन्हें निकटतम स्वास्थ्य सुविधा में भेजा जाए। किसी भी ग्राहक को यदि उसे खाँसी / साँस लेने में समस्या है, उसके दुकान में प्रवेश से इनकार किया जा सकता है और तुरंत उसे स्वास्थ्य सुविधा से संपर्क करने के लिए कहा जा सकता है। परिवहन सचिव द्वारा ऑटो रिक्शा / टेम्पो / ई रिक्शा / मैनुअल रिक्शा के लिए  जारी किए गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाय ।

कोई टिप्पणी नहीं: