होटल अल्कोर मामले में आठ लोगों की जमानत याचिका की गई खारिज, एक युवती को मिली जमानत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जून 2020

होटल अल्कोर मामले में आठ लोगों की जमानत याचिका की गई खारिज, एक युवती को मिली जमानत

झारखण्ड वाणी संवाददाता: जमशेपुर के होटल अल्कोर मामले में न्यायालय ने आठ लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि स्पा का संचालन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
hotel-alkore-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  शहर के बिष्पुटुर स्थित होटल अलकोर के मालिक समेत सात लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. वहीं, मंगलवार को जिला जज ने मामले में शामिल युवती को जमानत दे दी है. दरअसल, शहर के होटल अल्कोर में देह व्यपार के आरोप में कुल नौ लोगों को जेल भेजा गया था जानकारी के अनुसार बिष्पुटुर के बड़े होटलों में होटल अल्कोर में लॉकडाउन के दौरान शराब और शबाब की महफिल चल रही थी. साथ ही पुलिसिया जांच के मुताबिक होटल में देह व्यपार का खेल खेला जा रहा था. जिसके बाद मंगलवार को जमशेदपुर न्यायालय ने आठ लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी. वहीं, होटल में देह व्यपार में शामिल युवती को जमानत मिली.  बता दें कि होटल अल्कोर में स्पा का संचालन की सूचना पर पुलिस ने 25 अप्रैल को छापेमारी की गई थी. इस मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने कई लोगों को होटल से संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया था. वहीं, 27 अप्रैल को मामले में कुल पांच लोगों को घंटों तक थाने के भीतर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. जिसमें होटल मालिक राजीव दुग्गल, होटल के मैनेजर धनंजय और एक महिला, राहुल अग्रवाल और महिला के दोस्त शरद पोद्दार शामिल है. वहीं, इस मामले में बिष्पुटुर के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. होटल अल्कोर मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

कोई टिप्पणी नहीं: