जमशेदपुर जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी के नेतृत्व में अवैध खनन के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ कोवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल से 330 सेफ्टी बोल्डर भी जब्त किया गया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी के नेतृत्व में कोवाली थाना क्षेत्र के चाडराडीह के भालूक डूंगरी पर अवैध खनन कार्य करने को लेकर दिनेश महतो के शिकायत पर अवैध खनन कार्य करने वाले सुभाष महतो, ट्रैक्टर के मालिक सुबल महतो और बोल्डर खरीदने वाले विद्याधर साहू के पर कोवाली थाना में एमएमडीआर एक्ट 1957 झारखंड लघु खनिज की चोरी और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कोवाली थाना में मामला दर्ज किया गया. वहीं,घटनास्थल से 330 सेफ्टी बोल्डर जब्त किया गया. बताया जा रहा है कि घटना के संबंध में शिकायतकर्ता दिनेश महतो ने जिला खनन विभाग में एक शिकायत की थी जिसके तहत अवैध खनन की बात कही गई थी. इसी के मद्देनजर यह छापेमारी की गई. छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी, माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार, कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान आदि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें