पटना, 9 जून। भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं।यही वजह है कि अब संक्रमित मामलों की संख्या में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर आ गया है।यह बात भारत के लिहाज़ से बेहद चिंताजनक है। कोरोना संक्रमण के मामलों में दिनों दिन हो रही वृद्धि से भारत पिछले 48 घंटों में विश्व में सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में दो पायदान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है तथा एक दिन में देश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 9971 मामले सामने आए हैं ,जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 2.47 लाख हो गई है और 287 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6929 हो गई है। भारत संक्रमितों के मामले में स्पेन को पीछे छोड़ कर दुनिया भर में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भारत में जहां 246628 लोग संक्रमितों हुए हैंए वहीं स्पेन में 241310 लोग संक्रमितों हैं हालांकि स्पेन में मृतकों की संख्या तीन गुना से भी अधिक है। भारत में अब तक जहां 6929 लोगों की मौत हुई है वहीं स्पेन में 27135 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 48 घंटों के दौरान संक्रमण के कुल 19858 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 9971 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 246628 हो गई। इस दौरान 287 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6929 हो गई। देश में इस समय कोरोना के 120406 सक्रिय मामले हैं, जबकि 119293 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं। विश्व में कोरोना संक्रमण से प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है।
मंगलवार, 9 जून 2020
अब संक्रमित मामलों की संख्या में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें