झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जून 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जून

भाजपा ने जलाया पुर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ का पुतला

jhabua news
पारा । भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर आज भाजपा के पारा मण्डल ने पुर्व केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ के पुतले का दहन किया । पुर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल के दोरान चीन को भारत मे व्यापार करने के लिए बहुत आर्थिक सहायता दी। भाजपा का कहना हे कि चीन को आयात शुल्क मे भारी रियायत दी गई । जिससे देश का लधु व कुटीर उधोग व व्यापार चैपट होगया। कमलनाथ ने करिब 250 वस्तुओ पर आयात शुल्क कि 40 से 200 प्रतिशत तक कि कटोती कि। जिन वस्तुओ पर शुल्क कटोती कि गई वह भी देश मे प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध थी। जिसका खुलासा होने के बाद देश भर मे भाजपा व आम नागरीको मे उबाल आगया। इसी के चलते भाजपा के पारा मण्डल के कार्यकर्ताओ ने आज पारा नगर के बस स्टेण्ड पर कमलनाथ का पुतला दहन किया व  चीन का दलाल कमलनाथ देश का गद्दार कमलनाथ के नारे लगाये। इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सोमसिह सौलंकी, शेलेन्द्र राठोर राजेश पारगी, दिलीप किराड, गोपाल पाल पलाश कोठारी रोमीराज सेन,अंतिम भण्डारी, राजा सरतलीया रतनसिह डावर सहीत भाजपा के कई कार्यकर्ता  उपस्थित थै। 

प्रधानमंत्री मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल का पत्रक घर घर जाकर दिया

jhabua news
पारा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल पारा के द्वारा बीते 1 वर्ष में मोदी सरकार के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए नगर में पत्रक का वितरण किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले 1 वर्ष के दौरान देश हित मे कई महत्वपुर्ण निर्णय लिए गए । सफलता पुर्वक पुर्ण किए गए इस एक वर्ष के कार्यकाल मेमोदी जी ने धारा 370 व 35 अ जेसीं महत्वपुर्ण धरा को देश हित मे समाप्त  किया वही वर्षो से लंबित राम मंदिर , एनआरसी ,तीन तलाक जैसे मुददो पर कानूनों को खत्म कर एक नए भारत की शुरुआत की है। साथ ही साथ विश्व मै उत्पन महामारी कोरोना से संबंधित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यो को भी जनता को पत्रक के माध्यम से घर घर जाकर बताया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश छाजेड, सोमसिह सौलंकी, शेलेन्द्र राठोर राजेश पारगी, दिलीप किराड गोपाल पाल पलाश कोठारी रोमीराज सेन,अंतिम भण्डारी, राजा सरतलीया रतनसिह डावर सहीत भाजपा के कई कार्यकर्ता  उपस्थित थै। 

जिला भाजपा ने राजबाडा चैक पर पूर्व केन्द्रीय वाणिज्यिक मंत्री कमलनाथ का पुतला फुंका।
स्वदेशी माल अपनाने का आव्हान - सांसद गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर आज स्थानीय राजबाडा चैक झाबुआ पर जिला भाजपा ने सैकडो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे पूर्व वाणिज्यिक कर मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का चाइना एंजेट होने पर पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनता ओर कार्यकर्ताओ को सासंद गुमानसिंह डामोर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार एवं शेलेष दुबे ने संबोधित कर चाइना ओर कांग्रेस के विरोध मे प्रकाश डाला। भाजपा सासंद गुमानसिंह डामोर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि देश के किसी भी गददार को हम छोडेगे नही जो दुश्मन देश की भाषा बोलकर उन्हे सहयोग करते है, आपने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने हिन्दुस्तान के व्यापार व्यवसाय को ठप्प करने हेतु चाइना को आयात कर मे छुट प्रदान कर हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था को चोपट करने का प्रयास किया जिसके विरोध स्वरुप आज हम कमलनाथ का पुतला दहन कर रहे है। डामोर ने इस अवसर पर उपस्थित जनता कार्यकर्ता पत्रकार आदि से आव्हान किया कि वे स्वदेशी माल खरीदकर नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने का साकार करे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब आज कांग्रेस के नेता प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस सरकार मे केन्द्रीय मंत्री रहे कमलनाथ ने चीन का एंजेट बनकर चीन को जो लाभ पहुचाने का काम आयात शुल्क मे कमी कर किया उसका हम विरोध प्रदर्शन करने यहा उपस्थित हुए है। आज देश युद्वकाल के मुआयने पर खडा है ओर कांग्रेस चीन की भाषा बोल रही है ओर सेना व सरकार का मनोबल गिरा रही है यह बर्दाश्त नही किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि लददाख सीमा पर भारतीय सेना के अधिकारी ओर जवान अपना बलिदान देकर देश की एकता ओर अखंडता को बनाये रखने के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान कर रहे है परंतु लोकतंत्र एवं आजाद भारत का दुर्भाग्य है कि देश के संकटकाल मे भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी राहुल गांधी एवं कांग्रेस के प्रवक्तागण देश की सेना ओर उनके सेनानायको के बयानो पर देश के प्रधानमंत्री के बयानो पर अविश्वास जताकर दुश्मन देश चाइना की मदद कर रहे है। जबकि चाइना से कांग्रेस से गुप्त समझौते के दौरान राजीव गांधी फाउन्डेशन के माध्यम से लाखो की राशि चाइना से प्राप्त कर देश को चाइना के पास गुलाम रखने का दस्तावेज ओर षडयंत्र किया आज जनता उसका जवाब कांग्रेस से मांग रही है। परंतु कांग्रेस उसका जवाब नही देते हुए राष्टभक्त प्रधानंमंत्री ओर राष्टभक्त सेना के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज नही आ रहे है। जबकि पूर्व सेना अधिकारीयो ने भी इस पर आपत्ति जताकर कांग्रेस की इस प्रकार की बयानबाजी रोकने की अपील की है। इस अवसर पर भावसार ने जिले के समस्त नागरिको से व्यापारीयो से कार्यकर्ताओ से पुलिस ओर प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीयो से भाजपा कार्यकर्ताओ से आव्हान किया है कि मेड इन चाइना द्वारा निर्मित वस्तुओ का बहिष्कार अपने घर से चालु करे ओर फिर सभी मिलकर चाइना की वस्तुओ का बहिष्कार करे। देश की सीमा पर देश की रक्षा हेतु तैनात होकर देश की एक एक इंच की जमीन की रक्षा कर रहे है। देश के अंदर देश के गददारो से ओर चाइना समर्थको से राष्टभक्त नागरिको के रुप मे संकल्प लेकर हमको लडना है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि हमे 1962 का युद्व नही भुलना चाहिए जब चीन ने हम पर धोखा देकर युद्व छेड दिया था हिन्दी चीनी भाई भाई का नारा देकर हमारे लाखो सैनिको को युद्व मे वीरगति मे पहुचा दिया था तथा तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के नेतत्व मे वह युद्व हार गये थे उसमे हजारो वर्ग की जमीन कांग्रेस सरकार व कांग्रेस नेताओ की दुरनीति के चलते चाइना ने हडप ली थी वह कांग्रेस हम पर किस मुह से हमारी सरकार पर आरोप लगा रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कमलनाथ का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सर्व श्री - लक्ष्मणसिंह नायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, शेलेष दुबे, अजय पोरवाल ,अर्पित कटकानी, राजु थापा, महेश वर्मा, ओ पी राय, महेन्द्र तिवारी, अंकुर पाठक, पर्वत मकवाना, धनसिंह बारिया, विजय चैहान, विजय नायर, कीर्ति भावसार, सायरा खान, रमीला निनामा, आशा कटारा, श्रीमती डामोर, पपीस पानेरी, जुवानसिंह गुंडिया, नरेन्द्र राठोरिया, जितेन्द्र पांचाल, नाना राठौर, भूपेश सिंगोड, अजय सोनी, मनोज अरोरा, नरेन्द्र जैन, मुकेश अजनार, राजेश मेहता, पीयुष कटारिया, अर्चना राठौर, भावेश सोलंकी, सहित बडी संख्या मे भाजपा के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ओर आई टी सेल के प्रभारी अर्पित कटकानी ने  हमारे प्रतिनिधि को एक पे्रस नोट के माध्यम से दी।

गांवों का अधंेरा होगा दूर व सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी भरपुर- कांतिलाल भूरिया
झाबुआ विधान क्षेत्र  नवीन विघुत ट्रासफार्मर का शुभारंभ ।  
jhabua-news
झाबुआ । झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव घर घर हो उजियारा अपने इसी उदॅदेश्य को जारी रखते हुए झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के उदयगढ ब्लाक के बोरी सेक्टर एवं रानापुर ब्लाक में अनेक विघुत ट्रासफार्मर का शुभांरभ करते हुए कहा। उक्त जानकारी देते हुए जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ विक्रान्त भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया ने विकास की गंगा बहाई है एवं अपने क्षेत्र के विकास को आगे बढाते हुए सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कर रहे है, इसी कडी में अलीराजपुर जिले की उदयगढ क्षेत्र के बोरी सेक्टर जो कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में आता है वहां पर विघुत ट्रासफार्मर एवं डी पी तथा विघुत पोल विधायक निधि से स्वीकृत करते हुए लगाये है वहां का तुफानी दौरा कर शुभांरभ किया गया । श्री भूरिया ने गत शुक्रवार को उदयगढ ब्लाक की  ग्राम पंचायत बेगलगांव बडी में सोलिया भयडिया फलिया मे लागत 3.85 लाख सुडीबडी में 3.85 एवं बोरी के मोरझारा फलिया में 3.75 की लागत से विघुतिकरण कार्य का शुभारंभ किया गया । इसी प्रकार रानापुर क्षेत्र की ग्रा ग्राम पंचायत अधांरवड कहुडा में 4.05 लाख एवं समाई में 4.23 लाख की लागत से विघुत डी पी एवं ट्रासफार्मर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘ गांवों का अधेरा होगा दूर व सिंचाई के लिए बिजली मिलेगी भरपुर ‘‘ विघुतीकरण से जहां सिचंाई सुविधा प्राप्त होगी वही बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में भरपुर फायदा मिलेगा।  उक्त कार्यक्रम में मेथू भाई ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर आदित्यसिंह बोरी,उदगयढ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री कमरू अजनार, नसरू भाई कुण्डलवासा, सहित क्षेत्र के सरपंच गण सुशीलाबाई सुडीबडी तमसिंह , पोप सरपंच बेगलगांव पूर्व सरपंच सेकू सरदार कोटडा फुलचन्द्र बोरी रतना सरपंच अधांरवड रूपा सरपंच,विजय शाह, सुरेश समीर,नितेश शाह सहित अनेेक रानापुर एवं उदयगढ ब्लाक ग्रामीणजन एवं युवक कांग्रेस एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कक्षा 6वी और 9वी नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का परिणाम घोषित

jhabua news
थांदला । स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला के प्राचार्य नंदलाल झारिया ने बताया कि कक्षा छठवीं और कक्षा 9वी प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं और समस्त छात्र छात्र समस्त चयनित छात्र छात्राओं को पत्र भी निर्गत किए जा चुके हैं अभी तक अगर किसी छात्र छात्राओं को अगर यह पत्र नहीं प्राप्त हुए हैं तो वह विद्यालय कार्यालय से कार्य दिवस में अपना पत्र प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ विद्यालय बोर्ड पर भी इसका रिजल्ट चस्पा किया गया है उसको भी देख सकते हैं और अगर किसी पालक को कोई कठिनाई या विशेष जानकारी की आवश्यकता हो तो वह विद्यालय के शिक्षक रितेश कुमार चैधरी इनका मोबाइल नंबर 7984639569    और संतोष कुमार चैरसिया जिनका मोबाइल नंबर 8085589904 पर संपर्क कर सकते हैं। जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा में स्थानीय न्यू हिमालया स्कूल से 2 बच्चो का चयन सीआरपीएफ में तैनात जवान मनोज चैहान के पुत्र प्रवीण चैहान कक्षा 6 एवं रवीना पिता पवन बांगड़िया का कक्षा 9 मी में चयन हुआ है। दोनों बच्चो को एवं उनके परिवार जन को न्यू हिमालया के स्टाफ एवं मैनेजमेंट द्वारा बधाई दी गयी। आपको बता दे कि विद्यालय में क्रिएटिव लर्निंग शिक्षण पद्धति से पढ़ाई करवाई जाती है जिससे बच्चो का चयन जवाहर नवोदय में हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पिछले 2 साल में न्यू हिमालया से सुजल प्रफुल पोरवाल एवं नियति राकेश पांचाल का चयन जवाहर नवोदय में हो चुका है। स्कूल के चेयरमैन  मुर्तुजा कल्यानपुरावाला एवं संचालक बुरहान कल्यानपुरावला ने दोनों बच्चो को एवं उनके पालको को बधाई दी है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर किया पूर्व मुख्य्मंत्री कमलनाथ का पुतला फूंका 

jhabua-news
थांदला। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा मंडल थांदला के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का किया पुतला दहन भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुऐ  नगर के आजाद चैक चैराहे पर किया पुतला फूंका। इस अवसर पर थांदला नगर अध्यक्ष बंटी डामोर, विश्वास सोनी, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर द्वारा कहाँ की कमलनाथ जब केंद्र में  वाणिज्य मंत्री थे तब चीन के माल के आयात शुल्क में भारी कटौती की थी  जिससे भारतीय कुटीर एबम लघु उद्योग चैपट हो गये। इस प्रकार कमलनाथ ने हमारे भारतीय   व्यापार को चैपट करने का अपराध किया था। इस वजह से हम सब भाजपा कार्यकर्ता आज उनका पुतला दहन कर रहे हैं। प्रदेश की जनता आगामी उपचुनाव में कमलनाथ एबम कांग्रेस को इसका मुँहतोड़ जवाब देगी। पुतला दहन कार्यक्रम में  मुख्य रूप से थांदला नगर अध्यक्ष बंटी जी डामोर पूर्व विधायक कल सिंह भाबर जिलाउपाध्यक्ष विश्वास जी सोनी पूर्व नगर अध्यक्ष पूनमचंद मिस्त्री थांदला नगर मंडल अध्यक्ष पारस पलेरा   महामंत्री सुरेश राठौड़  राजू धानक राकेश जी सोनी राजू वेद राजेश वसुनिया संजू भाबोर नेटवर्क पवार समर्थ उपाध्याय मयूर वैरागी महेश नगर शांतिलाल सोलंकी जितेन मेहता अमित शाह जी सुनील फंदा दीपक राठौड़ जानकीलाल राठौड़  पत्रकार मनीष वाघेला मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: