जमशेदपुर झारखंड प्रदेश प्रवासी मजदूर केयर कमेटी ने दावा किया. वहीं, कमेटी के संयोजक बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि हजारों मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कमेटी ने किया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) झारखंड प्रदेश प्रवासी मजदूर केयर कमेटी ने लॉकडाउन में मजदूरों को सुविधा और सहूलियत प्रदान किए जाने का दावा किया है. प्रदेश प्रवासी मजदूर केयर कमेटी के संयोजक बलजीत सिंह बेदी ने बताया कि पूरे राज्य में लाखों मजदूरों को संक्रमण काल में प्रवासी मजदूर केयर कमेटी ने अपने स्तर से सहायता प्रदान की है. झारखंड प्रदेश प्रवासी मजदूर केयर कमेटी ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बताया कि लॉकडाउन के अवधि में कोल्हान प्रमंडल के अलावा पूरे राज्य से बड़ी तादाद में फंसे मजदूरों को उनके घरों तक सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से पहुंचाने का काम किया गया है. कमेटी के संयोजक बलजीत सिंह बेदी और कमेटी के सदस्य राकेश तिवारी ने संयुक्त रूप से इस बात की जानकारी दी. वहीं, आगामी 8 जून तक सभी प्रवासी मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि अधिकांश मजदूर अब अपने घर पहुंच चुके हैं, इसके अलावा जो अन्य राज्य में फंसे हैं उन्हें भी लाने की कवायद की जा रही है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस पार्टी के बैनर तले प्रवासी मजदूर केयर कमेटी की घोषणा की है. जिसके तहत राज्य में संयोजक और सदस्य भी बनाए गए हैं, जो 8 जून तक मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाए जाने संबंधित कार्य करेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें