मधुबनी : बाहर से आये श्रमिकों को लाभ देने में मधुबनी जिला पूरे राज्य में अव्वल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जून 2020

मधुबनी : बाहर से आये श्रमिकों को लाभ देने में मधुबनी जिला पूरे राज्य में अव्वल

madhubni-top-to-provide-job-for-labours
मधुबनी 27 जून,  कोरोना महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के बाद श्रमिकों का अपने-अपने जिले में आना शुरू हुआ। बिहार सरकार द्वारा इन सब श्रमिकों को रेल भाड़ा + 500 ₹ या कम से कम 1000 ₹ बैंक एकाउंट में देने हेतु आपदा संपूर्ति पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल से इनके बैंक एकाउंट में सीधे राशि भेजने की प्रक्रिया जारी है। इस कड़ी में मधुबनी जिले में 1 लाख से अधिक श्रमिक जिले में वापस आये थे। इसमें 66,327 श्रमिकों का बैंक एकाउंट, आधार नंबर का एंट्री कराकर इन्हें इस योजना का लाभ अभी तक दिया गया है। शेष लोगों के बैंक एकाउंट को खुलवाने हेतु सभी बैंकों को भी निदेश दिया गया है। इस योजना में मधुबनी जिले को पूरे बिहार में तेजी से काम  हुआ है। इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी, डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने जिले के आईटी टीम, प्रखंड के सभी कार्यपालक सहायक, सभी बीडीओ एवं इस कार्य मे लगे सभी शिक्षक, कर्मियों को धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: