जमशेदपुर सोनारी में स्टेट बैक ऑफ इंडिया के लोन मैनेजर के रूप में कार्यरत शख्स का शव मिला है.जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) सोनारी थाना क्षेत्र में रहने वाले बैंक मैनेजर कुलदीप कच्छप का शव उनके गोल्डेन टाउन फ्लैट स्थित अपने मकान के बाथरुम में मिला. घर में शव पाए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि बैंक मैनेजर कुलदीप कच्छप बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में लोन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. वह यहां अकेले ही रहते थे. जबकि उसकी पत्नी सरिता टोप्पो रांची स्थित स्टेट बैक ऑफ इंडिया में कार्यरत है. वह रांची में अपने बच्चों के साथ रहती है जानकारी अनुसार हर दिन की तरह नौकरानी घर में काम करने के लिए आई. घर में प्रवेश किया तो देखा कि बैंक मैनेजर बाथरुम में गिरे पड़े हैं. उसके बाद नौकरानी ने घर के बगल में ही स्थित फ्लैट के मालिक को इस बात की जानकारी दी. व्यक्ति ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें