बेतिया। पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने ‘मास्क का सुरक्षा चक्र-एक मुहिम“ चला रखा है। इसमें मिल रही आशातीत सफलता।अबतक लगभग ढ़ाई हजार लोगों ने मास्क लगाये और उसका फोटो भेजे। सभी फोटो को जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक एवं ट्विटर पर किया गया है पोस्ट। इसे जारी रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क अपनाएं और कोरोना को हराएं। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क का उपयोग करने एवं अन्य उपायों को अपनाने के लिए ‘मास्क का सुरक्षा चक्र-एक मुहिम‘ चलाया गया है। यह मुहिम अब एक जन अभियान का रूप ले चुका है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये व्हाट्एप नंबर पर अबतक लगभग ढ़ाई हजार लोगों ने मास्क पहनकर अपना फोटो भेजा है, जिसे जिला प्रशासन की आधिकारिक फेसबुक एवं ट्विटर पर पोस्ट किया जा चुका है। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा इस मुहिम में शामिल हुए सभी जिलेवासियों की सराहना की गयी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में मास्क का प्रयोग अत्यंत ही आवश्यक है। घर से निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। इसके साथ ही एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी भी जरूरी है। समय-समय पर साबुन अथवा सैनेटाइजर से अच्छे तरीके से हाथों को साफ करते रहें। अपने आसपास, अपने कार्यस्थल, अपने घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखकर कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। जिलाधिकारी द्वारा मास्क का प्रयोग एवं 2 गज की दूरी अपनाने के लिए जिलेवासियों को जागरूक एवं प्रेरित करने के उदेश्य से जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे मास्क मुहिम में सभी जिलेवासी अपनी-अपनी सहभागिता दें। मास्क का उपयोग तथा 2 गज की दूरी अपनाकर हम सभी कोरोना को मात दे सकते हैं। ध्यातव्य हो कि इस मुहिम से जुड़ने के लिए पश्चिम चम्पारण जिलेवासी मास्क के साथ अपना फोटो, नाम और विवरण जिला प्रशासन को व्हाट्सएप नंबर-8083205767 पर भेंजे। आपकी तस्वीर जिला प्रशासन के फेसबुक पेज और ट्विटर पर पोस्ट किया जायेगा।
मंगलवार, 30 जून 2020
बेतिया : जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क अपनाएं और कोरोना को हराएं
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें