प्रधानमंत्री कल शाम चार बजे देश को करेंगे संबोधित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जून 2020

प्रधानमंत्री कल शाम चार बजे देश को करेंगे संबोधित

pm-will-address-ntion-tomorow
नई दिल्ली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को शाम 4:00 बजे देश को संबोधित करेंगे। अनलॉक 1 की प्रक्रिया के दौरान पीएम मोदी का देश के नाम यह पहला संबोधन होगा।प्रधानमंत्री मोदी इसमें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देशवासियों के सामने कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी 30 जून यानी की कल ही शाम को 4 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि बीते रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन तनाव पर कहा था कि “लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता है। जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी का यह संबोधन लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ सीमा पर जारी तनातनी और कोरोना संकट को लेकर हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: