उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने क्वारंटाइन सेंटर में दिए जा रहे भोजन को खाकर गुणवत्ता जांच की तथा सेंटर प्रभारी को भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का निरीक्षण करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एम. तमिल वाणन द्वारा घाटशिला एवं बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिले के दोनों वरीय पदाधिकारियों द्वारा स्रवप्रथम घाटशिला प्रखंड अंतर्गत महोलिया हाई स्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को दी जाने वाली भोजन को उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा खाकर देखा गया तथा सेंटर प्रभारी को भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। घाटशिला में निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल बहुलिया, पंचायत भवन बहुलिया एवं राजलाबांध में अवस्थित क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। मौके पर प्रवासियों से उनका कुशलक्षेम जानते हुए सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी प्रवासियों से सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन करने की अपील की गई। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी प्रवासियों को उनकी कार्यकुशलता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश प्राप्त है जिसके दृष्टिगत आवश्यक कार्रवाई रोजगार कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही गई। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री अमर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला श्री संजय कुमार दास, अंचलाधिकारी श्री रिंकू कुमार, बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहू, अंचलाधिकारी श्री हीरा कुमार, समाजसेवी काली राम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें