दरभंगा। वज्रपात के समय खुले में नहीं रहें, बल्कि शीघ्रातिशीघ्र किसी पक्के मकान में शरण ले लें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ठनका (वज्रपात) से बचाव के लिए कुछ सावधानियां बरतने का निर्देश जारी किया गया हैं। जो निम्नवत हैं। वज्रपात के समय यदि आप खुले में हो तो शीघ्रातिशीघ्र किसी पक्के मकान में शरण ले लें। सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें। समूह में न खड़े हो, बल्कि अलग-अलग खड़े रहें । यदि आप जंगल में हो तो बौने एवं घने पेड़ों में शरण ले लें। धातु से बने कृषि यंत्र-डंडा आदि से अपने को दूर रखें । आसमानी बिजली के झटका से घायल होने पर पीड़ित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले जाएं । स्थानीय रेडियो एवं अन्य संचार साधनों पर मौसम की जानकारी प्राप्त करते रहें। यदि आप खेत-खलिहान में काम कर रहे हों और किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले पायें तो जहां है वहीं रहें, हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे - लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें। दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन के तरफ यथा संभव झुका लें तथा सिर को जमीन में सटने न दें। जमीन पर कदापि न लेटें। इसके साथ ही भारी वर्षा एवं वज्रपात के समय निम्न बातों का ध्यान जरूर रखी जानी चाहिए। ठनका (वज्रपात) के समय खिड़कियाँ, दरवाजे, बरामदे के समीप तथा छत पर नहीं जायें। तालाब और जलाशय के समीप न जायें। बिजली के उपकरण या तार के साथ सम्पर्क से बचें व बिजली के उपकरणों को बिजली के सम्पर्क से हटा दें। ऐसी वस्तुएं, जो बिजली की सुचालक है, उससे दूर रहें। बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग न करें। बाइक, बिजली या टेलीफोन का खंभा, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें। ऊँचे इमारत (मकान) वाले क्षेत्रों में शरण नहीं लें। बिजली एवं टेलीफोन के खंभो के नीचे कदापि शरण नहीं ले, क्योंकि ऊँची वृक्ष, ऊँची इमारतें एवं टेलीफोन/बिजली के खंभे आसमानी बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पैदल जा रहें हो तो धातु की डंडी वाले छातों का उपयोग न करें। यदि घर में हो तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि को न छूएँ। इन्द्रब्रज ऐप को डाउनलोड करें। इससे वज्रपात की पूर्व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं किसी भी प्रकार के दुर्घटना को घटने से रोक सकते हैं।
मंगलवार, 30 जून 2020
दरभंगा : वज्रपात के समय खुले में नहीं रहें
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें