जमशेदपुर में सरयू राय की संगठन भारतीय जन मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर स्कूल फीस मांफी को लेकर ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि लाॅकडाउन के कारण आय के सभी साधन बंद होने के कारण लोगों में आर्थिक संकट बढ़ गई है. ऐसे में स्कूल से फीस की मांग की जा रही है. जिसे देने में अभिभावक असमर्थ है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) भारतीय जन मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर स्कूल फीस मांफी को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रमुख रूप से जिला संयोजक राम नारायण शर्मा, कोल्हान संयोजक संजीव आचार्या, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा, महिला मोर्चा अध्यक्ष ब्यूटी तिवारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि लाॅकडाउन के कारण आय के सभी साधन बंद होने के कारण लोगों में आर्थिक संकट बढ़ गई है, इसके बावजूद निजी विद्यालय की ओर से अभिभावकों पर स्कूल फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. टाटा स्टील, टाटा मोटर्स सहित बड़ी कंपनियों, सरकारी एवं उच्च आयवर्ग को छोड़कर टेल्को कंपनी के बाइसिक्स कर्मचारी, टीएमएसटी, टाटा स्टील के एनएसग्रेड तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूर तथा निम्न आय वर्ग के अभिभावकों को फीस जमा करने में कठिनाई हो रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें