जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने झारखंड की दो सीटों के लिए 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव पर कहा कि इस चुनाव को सर्वसम्मति से करा लेना चाहिए. उनका व्यक्तिगत विचार है कि कांग्रेस सीएम से बातचीत करे, ऐसा न हो कि राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त हो, जैसा कि राज्यसभा चुनाव में बार-बार होता है.
बोकारो/बेरमो (आर्यावर्त संवाददाता) जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने झारखंड की दो सीटों के लिए 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव पर कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि इस चुनाव को सर्वसम्मति से करा लेना चाहिए. जैसा कि बिहार राज्य में कराया गया. सरयू राय ने कहा कि एक प्रत्याशी भाजपा के और दूसरे विपक्ष के हो जाएं और सर्वसम्मति से चुनाव हो, लेकिन कांग्रेस ने एक तीसरा प्रत्याशी मैदान में खड़ा कर दिया है. सरयू राय ने कहा कि अभी भी समय है झारखंड में राज्यसभा चुनाव सर्वसम्मति से हो जाए तो अच्छा है. उनका व्यक्तिगत विचार है कि कांग्रेस सीएम से बातचीत करे, ऐसा न हो कि राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त हो, जैसा कि राज्यसभा चुनाव में बार-बार होता है. इससे झारखंड का नाम भी बदनाम होता है. इसे चुनाव का दंगल नहीं बनाना चाहिए. बता दें कि राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होना था, लेकिन देश में कोरोना संकट के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. राज्य की दो सीटों के लिए भाजपा की ओर से दीपक प्रकाश और गठबंधन की ओर से एक सीट के लिए जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और दूसरी सीट के लिए कांग्रेस नेता शहजादा अनवर मैदान में हैं. अप्रैल में राज्यसभा के दो सदस्य प्रेमचंद गुप्ता और निर्दलीय परिमल नाथवानी का कार्यकाल खत्म हो गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें