सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 जून 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 जून

इंदिरा नगर हुआ कंटेंमेंट एरिया से मुक्त

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा आदेश जारी किया गया है कि इंदिरा नगर को कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है। 3 सप्ताह पूर्व इंदिरा नगर को कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया था। अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर 3 सप्ताह तक लैब द्वारा कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर तथा उस पॉजीटिव मामले के सारे संर्पकों का 21 दिन तक फालोअप पूरा होने के बाद कंटेंमेंट एरिया की गतिविधियों को बंद कर कंटेंनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है।

एडीएम की उपस्थिति में हुआ वंदेमातरम् गान सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन

sehore news
सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में वंदेमातरम् गीत एवं राष्ट्रगान अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी गाईड लाईन के तहत मुंह पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। कार्यक्रम के बाद अपर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने उपस्थित कर्मचारियों से कुशलक्षेम पूछी एवं उन्हें शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित भी किया गया। उन्होंने कहा कि आप में से यदि कोई कर्मचारी बीड़ी, सिगरेट या तंबाकू का सेवन करता है तो वह तुरंत छोड़ दें। कोरोना महामारी पर विजय के लिए शरीर में इससे लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता होना आवश्यक है। यह महामारी आगे कब तक चलेगी निश्चित नहीं है। इसलिए सभी को नियमों का पालन निरंतर करते रहना है।

कंटेनमेंट एरिया में बांटी गई कोरोना सावधानियों व बचाव से संबंधित प्रचार सामग्री

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण की सावधानियों को लेकर जनजागरूकता गतिविधियां भी निरंतर संचालित की जा रही है।  कोविड-19 कोरोना संक्रमण के चलते जिले में बिल्किसगंज के फ्रीगंज, सीहोर के इंदिरा नगर, आष्टा के काॅलोनी चैराहा वार्ड नंबर 16 तथा अलीपुर को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है जिले में 4 कंटेनमेंट एरिया है। आज स्वास्थ्य विभाग के सर्वे दलों द्वारा कोविड-19, कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सावधानियों, बुजूर्गो और बच्चों की पर्याप्त देखभाल, होम क्वारंटाइन के नियम, होम क्वारंटाइन में बरती जानी वाली पर्याप्त सावधानियों से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा किया गया तथा सभी जरूरी समझाईष कंटेनमेंट एरिया के निवासियों को दी गई। आष्टा अलीपुर के दल में बीईई श्री मोहन श्रीवास्तव, एएनएम राषिदा बेगम, आशा कार्यकर्ता अंजू मेवाड़ा, वार्ड नंबर 16 में एएनएम प्रिया पंवार, एमपीडब्ल्यू सुरेष सेन, एएनएम ओमश्री, बिल्किसगंज कंटेनमेंट एरिया में मलेरिया सुपरवाईजर श्री संतोष नायर, श्री रामवृक्षसिंह, एएनएम श्रीमती मुन्नी राजपूत तथा इंदिरा नगर सीहोर में आषा कार्यकर्ता श्रीमती विनिता चादव, श्रीमती सुनीता सोनी ने मलेरिया  सुपरवाईजर्स के साथ मिलकर प्रचार सामग्री का वितरण किया।

आयुष विभाग द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है रोग प्रतिरोधात्मक, आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण का वितरण

sehore news
जिला आयुष अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह लोध ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह एवं आयुक्त संचालनालय आयुष विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के आष्टा में कोरोना कंटेटमेंट एरिया के आसपास के क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए आयुष विभाग सीहोर द्वारा रोग प्रतिरोधात्मक आयुर्वेद औषधि त्रिकटु चूर्ण का घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जिले के आष्टा में 930 परिवारों के 4864 सदस्यों को 1224 पैकटों का त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया। औषधि वितरण का कार्य आयुष विभाग के डॉ शाईन अंजुम, डॉ बवीता वर्मा, श्री हसीब अहमद, श्री मुकेश आर्य, श्री शैलेन्द्र राठौर, श्री गौरीशंकर द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अभी तक कुल 848 सेंपल जांच के लिए भेजे गए

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 238 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें  होम कोरेंटाईन कर दिया गया है जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43409 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। पिछले 24 घंटों में होमकोंरेटाईन की अवधि से 294 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 39688 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 848 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 810 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। सोमवार को 9 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। कुल 19 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या 11 है। कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या 1 है। कुल कंटेंमेंट एरिया 4 हैं। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 8 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। कोरोना संक्रमित उपरांत ठीक हुए मरीजों की संख्या 4 है। जिले में वर्तमान कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 है जिसमें एक पॉजिटिव मरीज का उपचार इंदौर में चल रहा है वहीं 2 युवकों और 3 महिलाओं को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। आज कुल 9 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए जिसमें से आष्टा के 7 व सीहोर के 2 सेंपल शामिल हैं। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 4 हैं जिसमें दो आष्टा में 1 बिलकिसगंज में तथा 1 इंदिरा नगर सीहोर शामिल है। आष्टा में कंटेंमेंट तथा बफर एरिया में सर्वे के लिए 10 दल लगाए गए हैं। आज आष्टा के कंटेंमेंट एरिया में वार्ड नंबर 16 में सर्वे दलों द्वारा 30 लोगों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया जिसमें बफर जोन के 18 व्यक्ति तथा कंटेंमेंट के 12 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं अलीपुर स्थित कंटेंमेंट एरिया वार्ड नंबर 1 में 19 लोगों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया। जिसमें कंटेंमेंट एरिया के 11 तथा बफर जोन के 8 व्यक्ति शामिल हैं। दोनों कंटेंमेंट एरिया में कुल 49 व्यक्तियों का फालोअप लेकर स्वास्थ्य संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। बिल्किसगंज अंतर्गत फ्रीगंज कंटेनमेंट एरिया के वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 में  3 स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा 181 घरों का सर्वे कर 1045 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई सभी स्वस्थ है। वहीं इंदिरा नगर कंटेनमेंट एरिया वार्ड नंबर 2 के 175 घरों का सर्वे कर 556 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। 

मलेरिया निरोधक माह पर अंतरविभागीय कार्यशाला संपन्न , 30 जून तक संचालित होगा मलेरिया निरोधक माह

sehore news
मलेरिया निरोधक माह 01 जून से 30 जून के अवसर पर अंतरविभागीय कार्यषाला का आयोजन अपर कलेक्टर श्री व्ही.के.चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्टेट सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे  किया गया। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे द्वारा मलेरिया निरोधक माह पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए अन्य विभागों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। जिसमें  नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग की अपेक्षा की गई। एडीएम श्री चतुर्वेदी ने निर्देशित किया कि अतिसंवेदनषील क्षेत्रों में सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर तथा अंतर विभागीय समन्वय के साथ कार्य किया जाए। श्री चतुर्वेदी ने निर्देशित किया कि कोविड-19 के चलते राज्य स्तर से प्राप्त कोरोना संक्रमण से संबंधित  बरती जाने वाली सभी प्रकार की सावधानियों और  दिषा निर्देशों का समुचित पालन किया जाए। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों का आभार सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया डॉ.शर्मा ने कहा विभागीय तथा जन सहयोग से ही मलेरिया को  नियंत्रित किया जा सकता और समय-समय पर अन्य विभागों का पर्याप्त सहयोग स्वास्थ्य विभाग को मिलता रहा है।। कार्यषाला में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधोलिया, संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री हरपाल सिंह, नगर पालिका सीहोर के सीएमओ श्री संदीप श्रीवास्तव, आष्टा श्री एन.के.परसानिया, नसल्लागंज श्री प्रहलाद मालवीय, जावर श्री सैयद मकसूद अली, बुदनी सुश्री ज्योति सुनहरे, जनपद सीईओ श्री दीलीप जैन, डीपीसी श्री अनिल श्रीवास्तव, शिक्षा विभाग से श्री एचएस नीमजे, डूडा एपीओ श्री कमलेश शर्मा, सीहोर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर.सी वर्मा, इछावर बीईओ श्री अनिमेष बातव, उपयंत्री बुदनी श्री मुकेश कुमार जैन, कोठरी से एआरआई श्री अमीत शर्मा, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।    

पाँचवे चरण का लॉकडाउन, अनलॉक 1.0 का चरण होगा
भारत सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन किया जाएगा, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता को दिया संदेश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संदेश में कहा है कि देश के हमारे वैश्विक नेता दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संघर्ष में हमें नई राह बतायी, देश का कुशल नेतृत्व किया, जिसके चलते हमने कोरोना पर काफी हद तक विजय पा ली है। हमारे कोरोना योद्धाओं के निरंतर परिश्रम एवं जनता के सहयोग से आज हम प्रदेश में भी कोरोना को ठीक ढंग से नियंत्रित कर पाए हैं। परंतु अभी निरंतर सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। हमें कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री श्रीनरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्र दो गज की दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग), फेस कवर (मास्क लगाना), बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना का सख्ती से पालन करना होगा। तभी हम देश एवं प्रदेश से कोरोना को पूरी तरह भगा पाएंगे। लॉकडाउन के चौथे चरण के समाप्त होने के बाद पाँचवा चरण अनलॉक 1.0 चरण होगा। हम इसमें भारत सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन करेंगे। साथ ही प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आर्थिक गतिविधियाँ संचालित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दूरदर्शन के माध्यम से प्रदेश की जनता को संबोधित कर रहे थे।

कंटेनमेंट एरिया- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि जिलों में अधिक प्रभावित मोहल्‍ला/कॉलोनी इत्‍यादि क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया होंगे। इनमें 30 जून, 2020 तक लॉकडाउन यथावत् लागू रहेगा। कंटेनमेंट क्षेत्रों में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा प्रदेश का शेष क्षेत्र सामान्‍य क्षेत्र होगा।

रात्रिकालीन  कर्फ्यू- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय अब रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा। इस दौरान अत्यावश्यक गतिविधियों को छोड़कर लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर 8 जून, 2020 से प्रारंभ गतिविधियां- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर 8 जून 2020 से धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थान पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां, अन्य आतिथ्य सेवाएं तथा शॉपिंग मॉल प्रारंभ होंगे।

शैक्षणिक संस्‍थाओं का संचालन- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभी शैक्षणिक संस्‍थाएं बंद रहेंगीं। परंतु 12 वीं की परीक्षाओं हेतु विद्यालय खोले जाएंगे। बाद में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि को खोलने का निर्णय सभी लोगों के साथ परामर्श कर जुलाई में लिया जाएगा।

सभी क्षेत्रों में पूर्णत: प्रतिबंधित गतिविधियाँ- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में सिनेमा हॉल, व्यायामशाला (gymnasium), स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, सभा कक्ष मैरिज गार्डन आदि। सामाजिक, राजनीतिक, खेल,  मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़ी सभाएं आदि गतिविधियां पूर्णत: बंद रहेंगी। इन्हें पुन: प्रारंभ करने का निर्णय बाद में लिया जाएगा। 

व्‍यक्तियों और वस्तुओं का आवागमन- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि राज्‍य में और राज्‍य के बाहर आने-जाने वाले वाहनों के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्‍कता नहीं होगी। अत: पास चेकिंग की व्‍यवस्‍था समाप्‍त की जा रही है। पूरे प्रदेश में अंतर्राज्‍यीय बसों का संचालन 7 जून तक बंद रहेगा। तत्‍पश्‍चात इस पर निर्णय लिया जाएगा। इंदौर, उज्‍जैन तथा भोपाल संभाग सहित पूरे प्रदेश में फैक्‍टरी के संचालन में और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के परिवहन हेतु बसें संचालित करने की अनुमति होगी। राज्‍य के अंदर सार्वजनिक परिवहन की बसें इंदौर, उज्‍जैन व भोपाल को छोड़कर अन्‍य सभी संभागों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगीं।

बाजारों का खुलना- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इंदौर, उज्‍जैन, नीमच और बुरहानपुर के नगरीय  क्षेत्रों के बाजारों की एक चौथाई दुकानें बारी-बारी से खुलेंगीं। भोपाल के बाजारों की एक तिहाई दुकानें बारी-बारी से खुलेंगीं। देवास,  खंडवा नगर निगम तथा धार एवं नीमच नगर पालिका क्षेत्र की आधी-आधी दुकानें बारी-बारी से खुलेंगीं परंतु स्‍टैंड अलोन दुकानें व मोहल्‍ले की दुकानें इस प्रतिबंध से मुक्‍त रहेंगीं। इनके अलावा शेष प्रदेश में दुकानों के खुलने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

कार्यस्थलों  के लिए दिशा-निर्देश- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सभी शासकीय और प्रायवेट कार्यालय इंदौर, उज्‍जैन और भोपाल नगर निगम क्षेत्र में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ और शेष प्रदेश में पूरी क्षमता से खोले जाएंगे। उन्‍हें स्क्रीनिंग और स्वच्छता का ध्‍यान रखना होगा। थर्मल स्केनिंग, हैंड वाश और सैनिटाइजर का प्रावधान सभी प्रवेश और निकास द्वारों और सामान्य क्षेत्रों में किया जाएगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। कार्यस्थलों के प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रमिकों के बीच पर्याप्त दूरी हो, पारियों (shifts) के बीच पर्याप्त अंतराल हो,  कर्मचारियों के भोजन के अवकाश का समय अलग-अलग हो, आदि।

ये सावधानियाँ अनिवार्य होंगी- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि कोविड से सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर, कार्यस्थलों में और परिवहन के दौरान, फेस कवर (मास्‍क)  पहनना अनिवार्य होगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग- व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम 6 फीट (2 गज़) की दूरी बनाए रखनी चाहिए। सभी दुकानें, ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी सुनिश्चित करेंगी और एक समय में 5 से अधिक व्यक्तियों को दुकान मे प्रवेश की अनुमति नहीं देंगी। सार्वजनिक सभाएँ - बड़ी सार्वजनिक सभाएँ प्रतिबंधित रहेंगी। विवाह संबंधी समारोह में मेहमानों की संख्या 50 से अधिक नहीं। अंतिम संस्कार संबंधित समारोह में व्यक्तियों की संख्या 20 से अधिक नहीं। सार्वजनिक स्‍थानों पर थूकना दंडनीय होगा। सार्वजनिक स्थानों पर शराब, पान, गुटका, तंबाकू आदि का सेवन वर्जित है।

अति जोखिम वाले व्यक्तियों का संरक्षण- श्री चौहान ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, सह-रुग्णता वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक एवँ स्वास्थ्य कारण को छोड़कर, घर पर रहना होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएँ प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए प्रवासी मजदूर कमीशन बनाया जाएगा। हर प्रवासी मजदूर का कार्य के लिए बाहर जाने से पहले कलेक्टर के पास रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, जिससे वह जहाँ भी जाए उसका ध्यान रखा जा सके। महिला स्व-सहायता समूहों के लिए कम ब्याज पर ऋण दिलाने की योजना प्रारंभ की जाएगी। छोटे व्यवसायियों को बैंकों को माध्यम से 10 हजार तक का ऋण बिना गारंटी के दिलवाया जाएगा, जिसमें 07 प्रतिशत ब्याज सरकार देगी। चने में 02 प्रतिशत तक तिवड़ा होने पर उसकी समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा सकेगी। किसानों को गत वर्ष का फसल ऋण चुकाने की तिथि 31 मई के स्थान पर अब 30 जून होगी। शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए 330 करोड़ रूपए की राशि तथा स्मार्ट सिटी योजना में 500 करोड़ की राशि जारी की जाएगी। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की योजना तैयार कर शीघ्र ड्राफ्ट प्रस्तुत किया जाएगा। बिजली बिलों में विभिन्न प्रकार की रियायतें दी जायेंगी। 

बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतें-   लॉकडाउन के कारण पिछले 02 माह से हमारे व्यापारी भाइयों के व्यवसाय और उद्योगों में कार्य बंद थे। एक तरफ आय के स्त्रोत कम हो गए,किन्तु दूसरी ओर फिक्स खर्चे तो यथावत रहे। इनमे जनमानस में सबसे अधिक चिंता बिजली के फिक्स चार्जेस को लेकर थी। आपकी इस बड़ी कठिनाई को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सभी गैर-घरेलू, गैर-औद्योगिकी, निम्‍न दाव एवं उच्‍च दाव औद्योगिक उपभोक्ताओं   जैसे- दुकानें, शोरूम, अस्पताल, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, पार्लर, एमएसएमई और बड़े उद्योग  आदि के माह अप्रैल से जून, 2020 तक के बिजली बिलों के फ़िक्स  चार्जेस की वसूली स्थगित कर दी गई है। यह राशि अक्‍टूबर 2020 मार्च 2021  के मध्य  06 समान किश्तों में बिना ब्याज के जमा की जा सकेगी। इससे लगभग 12 लाख छोटे उद्यमियों दुकानदारों छोटे व्‍यवसायियों की लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि आगामी महीनों में ली जाएगी। संबल के हितग्राही तथा ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनके बिजली के बिल अप्रैल में 100 रूपये तक आये थे तथा मई, जून, जुलाई में भी 100 रूपये से कम आयेंगे उन्हें मई, जून, जुलाई की राशि के स्थान पर सिर्फ 50 रूपये महीने का भुगतान करना होगा। इससे लगभग 63 लाख हितग्राहियों को 100 करोड़ रूपये का लाभ होगा। ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनके बिजली के बिल माह अप्रैल में 100 रूपये से कम आए थे किन्तु मई ,जून और जुलाई माह में 100 रुपये से अधिक परंतु 400 रुपये से कम आए हैं या आएंगे, तो उन्हें मई,  जून और जुलाई माह के बिल की राशि के स्‍थान पर सिर्फ 100 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। इससे लगभग 28 लाख हितग्राहियों को 150 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा। ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनके बिजली के बिल माह अप्रैल में 100 रूपये से अधिक परन्‍तु 400 रूपये से कम आए थे किन्तु मई,जून और जुलाई माह में रूपये 400 से ज्‍यादा आये हैं या आएंगे, तो उन्हें मई,  जून और जुलाई माह के बिल की राशि की आधी राशि का ही भुगतान करना होगा। शेष बिल की राशि की जांच के उपरांत निर्णय लिया जा सकेगा। इससे लगभग 8 लाख हितग्राहियों को बिल की राशि का आधा भुगतान ही करना होगा। हितग्राहियों को लगभग 200 करोड का लाभ होगा। घरेलू उपभोक्ताओं को एप के माध्यम  से स्वयं की रीडिंग भेजने की सुविधा प्रदान की गई है। उपभोक्ताओं द्वारा अप्रेल और मई माह के बिलों का भुगतान नियत तिथि तक करने पर उन्हें 1 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन  राशि दी जाएगी। यह राशि घरेलू तथा निम्न दाब उपभोक्ताओं के लिए रूपये 10,000/- अधिकतम एवं उच्च दाब उपभोक्ताओं के लिए अधिकतम 01 लाख रूपये होगी। सभी 03 फेस उपभोक्‍ताओं को लॉकडाउन की अवधि में आवेदन देने के 7 दिन बाद से संविदा मॉंग (कांट्रेक्ट डिमांड) में कमी की सुविधा दी गयी थी। यह सुविधा लॉकडाउन समाप्त होने के 15 दिन बाद तक की अवधि के लिए लागू रहेगी।   

कोई टिप्पणी नहीं: