पटना. अभी बाॅलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत का सदमा से लोग उभर नहीं पाये थे तो 16 साल की टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली. उसने टिक टाॅक पर अपना डांस वीडियो अपलाॅड की थीं. वह सोकर उठी. नास्ता की और कुछ काम करने के बाद कमरा में चली गयी. कमरा में जाने के बाद आत्महत्या कर ली. कहा जाता है कि वह कुछेक दिनों से तनाव की दौर से गुजर रही थीं. जिसे परिवार वालों ने सही सोचा और समझा. इसका परिणाम सामने है. सितारों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 16 साल के टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली.जाने देने के कुछ घंटे पहले उन्होंने अपना एक डांस वीडियो भी अपलोड किया था. सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन के अनुसार मौत से पहले एक वीडियो एल्बम करने को लेकर सिया से बात हुई थी.उस वक्त वह किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं लग रही थी. फांसी लगाकर दी जान सिया के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार उन्होंने फांसी लगाकर जान दी है. सिया दिल्ली के गीता काॅलोनी में इलाके की रहने वाली थीं, जहां उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. सिया के टिक टॉक पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वहीं करीब 1 लाख फैंस इंस्टाग्राम पर सिया को फॉलो करते हैं. पैपराजी विरल भयानी ने सिया की मौत की खबर शेयर की है. सिया ने आत्महत्या करने से पहले शाम करीब 4-5 बजे अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. जिसमें वे बोहेमिया के ‘शराबी तेरी ओर‘ गाने पर डांस कर रही थीं. सिया ने यह वीडियो 5 दिन पहले बनाया था. बिहार की राजधानी पटना से भी खबर है कि मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद राजेंद्रनगर रोड नंबर-12 की रहने वाली इशिका (17 वर्ष) पहले से ही अवसाद में थी. उसका पेपर अच्छा नहीं गया था. इस बीच मुंबई में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद सोमवार को पूरा दिन इशिका मोबाइल और टीवी पर सुशांत की सुसाइड स्टोरी देखती रही. इशिता की मां गौरी देवी ने बताया कि शाम को उसको डांट लगायी. इसके बाद रात में 10ः30 इशिका की मां छत पर टहलने चली गयी.कुछ देर बाद जब वह नीचे आयी, तो उन्होंने देखा कि बेटी इशिका छत की कुंडी में फांसी का फंदा लगा चुकी है. उसने शोर मचाना शुरू किया. उसे नीचे उतारा गया और पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.कदमकुआं थाने में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. कदमकुआं के रोड नंबर 12 में इशिका अपनी एक बहन और मां गौरी देवी के साथ रहती थी. पारिवारिक विवाद की वजह से प्राइवेट काम करने वाले इशिका के पिता रंजन कुमार अलग रहते हैं. उन्हें सुबह सात बजे कॉल कर गौरी देवी ने ही बेटी के सुसाइड करने की जानकारी दी. पीएमसीएच टीओपी में सब इंस्पेक्टर अमित कुमार के सामने जो बयान गौरी देवी ने दर्ज कराया है, उसके अनुसार उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाया बुझाया था. उसे सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की स्टोरी नहीं देखने को कहा था. उस समय तो उसने टीवी बंद कर दिया था. लेकिन उसके दिमाग में कुछ और चल रहा था. आधे घंटे बाद जब वह नीचे आयी, तो इशिका के कमरे में गयी. सामने में बेटी साड़ी से पंखे में बने हुए फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली.मां ने खुद फंदे से उसे उतारा और सीधे लेकर पीएमसीएच पहुंची. जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी.
रविवार, 28 जून 2020
16 साल की टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें