दतिया : तंबाकू मुक्त संदेश वाले मास्क वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जून 2020

demo-image

दतिया : तंबाकू मुक्त संदेश वाले मास्क वितरण

  • मप्र वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन व स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संयुक्त तत्वावधान में मास्क वितरण
  • सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू से बने पदार्थों का उपयोग न करें - कलेक्टर रोहित सिंह
  • तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से स्वयं बचने व दूसरों को बचाने- अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी
IMG_20200617_160855
दतिया। सार्वजनिक स्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के उद्देश्य से संचालित अभियान के अंतर्गत तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा) के प्रभावी क्रियान्वयन के संदर्भ में समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य कोरोना महामारी में के काल में समुदाय को सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित करने के लिए मप्र वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन इंदौर, द यूनियन के निर्देशन में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के तत्वावधान तंबाकू से बने पदार्थों का सेवन ना करें  संदेश के साथ मास्क वितरण शुभारंभ किया गया। संस्था द्वारा शुभारंभ में कलेक्टर श्री रोहित सिंह व अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी को मास्क प्रदान किया। स्वयंसेवी संस्थाओं की पहल की कलेक्टर श्री सिंह ने सराहना करते हुए समुदाय से सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू से बने उत्पादों का उपयोग न करने का संदेश दिया साथ ही मास्क का उपयोग करने का आव्हान किया ताकि हम सब कोरोना संक्रमण से बच सकें।  अपर कलेक्टर श्री रघुवंशी ने तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से स्वयं बचने व दूसरों को बचाने के प्रयास में सहभागी बनने की बात कहते हुए भीड़भाड़। वाले स्थानों पर न जाने की अपील की। संस्था संचालक रामजीशरण राय द्वारा बताया गया कि जिले अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां तंबाकू नियंत्रण कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आयोजित जा रहीं थी किंतु कोरोना महामारी के चलते परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अभी शिथिलता आयी है। जिले में जागरूकता गतिविधियां, कानून का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई प्रभावित हुई है। शीघ्र हम उक्त गतिविधियों को पुनः गति प्रदान करने में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन व सहयोग से सक्षम होंगे। अभियान में  सरदारसिंह गुर्जर, अशोककुमार शाक्य, राजपाल सिंह परमार, दीक्षा लिटौरिया, पीयूष राय, अभय दाँगी, शैलेन्द्र सविता व बलवीर पाँचाल आदि का सहयोग सराहनीय है। उक्त जानकारी स्वदेश संस्था संचालक रामजीशरण राय ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *