जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पोटका प्रखंड मुख्यालय में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक-पोटका एवं पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर विधायक श्री संजीव सरदार ने कहा कि मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है। मानव की बुरी आदतें जैसे पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बुरी तरह से प्रभावित करता है जिसका नतीजा बाद में प्राकृर्तिक आपदाओं के रूप में हमारे समाने आता है। उन्होने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित यह दिवस पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है। वर्ष 2020 मे लॉकडाउन के वजह से पूर्व की तुलना में पार्यावरण स्वच्छ हुआ है, लेकिन इसे हमें बरकरार रखना है। पर्यावरण के साथ तालमेल कर ही विकास की गति को पकड़ना है, इसी में मानव समाज का हित निहित है। पर्यावरण दिवस के मौके पर हम सभी को संकल्प लेना है कि आनेवाले दिनों मे हम पर्यावरण को बचाकर विकास की एक मजबूत रेखा खिचेंगे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कपिल कुमार, बीपीआरओ श्री मनोज कुमार सिन्हा, बीपीओ श्री अजय कुमार, नाजिर श्री भास्कर पाल, श्री सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
रविवार, 7 जून 2020
जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर म पोटका विधायक ने किया वृक्षारोपण
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें