एक युवक छपरा से तो दूसरा कलकत्ता से लौटा था
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) हरलाखी थाना क्षेत्र के कौवाहा गांव में 14 दिन क्वारंटाइन सेंटर में रहे दो युवक की घर जाने के बाद संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक युवक कुछ दिनों पहले छपरा से गांव आया था, दूसरा कलकत्ता से आया था। दोनों कौवाहा स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन रहे। उसके बाद दोनों अपने घर आ गए। घर आने के बाद एक को सर्दी खांसी व बुखार शुरू हो गया दूसरे को सिर में दर्द हुआ। पहले युवक का बुखार का इलाज चल रहा था। इसी दौरान सोमवार को दोनों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर ग्रामीण तरह तरह के चर्चा कर रहे हैं। ग्रामीणों को आशंका हो रही है कि अगर उसकी मौत कोरोना से हुई होगी, तो उसके परिवार वाले और गांव वाले भी सुरक्षित नहीं हैं। हालांकि, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बीडीओ को फोन कर दे दी। ग्रामीणों ने एक का शव जला दिया। वहीं दूसरे की मौत के बाद ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया। इस बाबत बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी ने बताया कि एक की मौत सांप काटने से होने की सूचना मिली है, वहीं दूसरे की मौत कैसे हुई है इसकी जांच कराई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें