बिहार : कोरोना से बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जुलाई 2020

बिहार : कोरोना से बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत

14-died-in-bihar-last-24-hours
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। स्थिति को काबू में करने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा कर चुकी है। बीते 4 दिनों में कोरोना के 1266, 1116, 1432 और आज 1320 मामले सामने आये हैं मतलब बीते 4 दिनों में 5134 नए मामले सामने आये हैं। प्रदेश में आज 10052 सैम्पल की जांच हुई है। बिहार में आज तक 3,37,212 लोगों की जांच हुई है। इनमें से 20173 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बीते 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है और यह आंकड़ा बढ़कर 157 हो चुकी है। बिहार का रिकवरी रेट 67.08 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में इलाज के बाद 514 लोग ठीक हुए हैं तथा प्रदेश में ठीक होने वालों की संख्या 13533 हो चुकी है। वहीं देशभर की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में देशभर में 29,429 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से 9,41,630 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5,94,111 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के कारण 24,371 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: