पटना, अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ऐपवा एवं स्वयं सहायता समूह संघर्ष समिति के बैनर तले दीघा में प्रदर्शन एवं कंकड़बाग में समूह की महिलाओं की बैठक की गई । दीघा में ऐपवा की राज्य सह सचिव अनिता सिन्हा, भाकपा- माले के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार, पिंकी देवी ,व रुबी देवी ने आंदोलन का नेतृत्व किया । कंकड़बाग में अनुराधा सिंह ,मंजू देवी ,रेणु देवी ने बैठक को संचालित किया। विदित हो कि ऐपवा एवं स्वयं सहायता समूह संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले कई दिनों से बिहार में समूह की महिलाओं के सम्पूर्ण कर्ज माफी के लिए आंदोलन चल रहा है। सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज तो माफ किए हैं, कई लोगों को छोटी सहायता दी है लेकिन समूह की महिलाएं जो सरकार के तमाम कामों की नींव होती हैं, वह विकास के कामों की रीढ़ होती हैं , उनके कर्ज माफी के के बारे में सरकार विचार नहीं करती है। इसीलिए ऐपवा द्वारा समूह की महिलाओं के संपूर्ण कर्ज की माफी , उन्हें रोजगार देने, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के लोन को सरकार द्वारा को चुकता करने ,जीविका का मानदेय ₹15000 करने आदि मांगों पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है । कल 10जुलाई को जिला अधिकारियों के सामने राज्य भर में प्रदर्शन करने की बात तय हुई थी लेकिन कई जिलों को कोविड-19 के फैलाव के कारण पुनः लॉक कर दिया गया है । इसीलिए अब मांग -पत्र ऑनलाइन भेजा जाएगा . जहां पर संभव होगा जिला और प्रखंड पर जुट कर मांग पत्र सौंपा जाएगा। ऐपवा सरकार को चेतावनी देती है कि यदि समूह की महिलाओं की मांगे नहीं मानी जाती है तो ऐपवा और बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी।
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020
बिहार : ऐपवा के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने दीघा में किया प्रदर्शन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें