मुख्य सचिव ने मधुबनी जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे के सुझाव को सभी जिलों को अपनाने का दिया आदेश
मधुबनी, 04, जुलाई, : मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार ने आज बिहार के सभी जिले के जिलाधिकरियों एवम् पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड 19 के संक्रमण की पुष्टि होने पर बनाए जाने वाले कैंटोनमेंट जोन में दिए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है।वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मधुबनी जिलाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे ने कोविद 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन सारी गतिविधियों का अनुपालन बफर जोन में भी कराई से किए जाने का सुझाव मुख्य सचिव को दिया जिनका अनुपालन कैंटोनमेंट जोन में होता है।जिसपर मुख्य सचिव ने फ़ौरन अपनी सहमति देते हुए इसे अन्य जिलों में भी अपनाने का आदेश दिया। ज्ञातव्य हो कि राज्य में कॉविद 19 के संक्रमण के बढ़ने के मद्दे नजर कैंटोनमेंट जोन की महत्व एवम् अनुपालन के संबंध में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकािरियो के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंस किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें