पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने बिहार सरकार से राज्य में खेल आयोग के गठन की मांग की है। प्रकोष्ठ के नव मनोनीत संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव ने राज्य के कला, संस्कृति व युवा कार्य मंत्री प्रमोद कुमार को गुरुवार को एक ज्ञापन सौंपकर राज्य में खेल प्रतिभाओं को विकसित करने और उन्हें यहां खेलकूद को प्रोत्साहित करने वाला माहौल देने के लिए राज्य खेल आयोग के गठन को जरुरी बताया है। सतीश कुमार श्रीवास्ताव राजू ने बताया कि उन्होंने खेल मंत्री से कहा है कि राज्य में खेल आयोग का गठन नहीं होने से यहां के खिलाडियों को खेल का उचित माहौल नहीं मिल रहा है। साथ ही खिलाड़ियों को न तो बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध हो रहा हैं और ने खेल के मैदानों का ही सही तरीके से रख-रखाव किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल संगठनों के क्रियाकलाप भी ठप पड़े हुए हैं। प्रदेश भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू के साथ इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह , बिरेन्द्र कुमार सिंह , रविन्द्र कुमार और मुकेश राज शामिल थे।
शनिवार, 4 जुलाई 2020
बिहार : सूबे में खेल आयोग के गठन करने की मांग उठी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें