दरभंगा, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (लनामिवि) के सिंडिकेट सदस्य प्रो० विनोद कुमार चौधरी ने महामहिम कुलाधिपति को ई-मेल भेजकर बकरीद से पहले शिक्षकों एवं कर्मचारियों का 2 माह का वेतन भुगतान करवाने की मांग की है।। प्रो० चौधरी ने कहा है कि अधिकारियों के बीच चल रहे विवाद के कारण कोई समाधान भुगतान की दिशा में नहीं खोजी जा रही है। अभी 29 जून को वेतन वृद्धि के बकाए 11 माह की राशि सरकार से प्राप्त हुई लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा। नवंबर 2019 में 39 माह का यूजीसी अंतर वेतन की बकाया राशि सरकार से विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गई लेकिन बार-बार सरकार से इस संबंध में वार्तालाप एवं पत्र भेजकर इस पर भी रोक लगा दिया गया। सरकार पर दोषारोपण कर रही है और कहती है कि 11 माह के लिए 35 करोड़ रुपया चाहिए मात्र 9 करोड़ 70 लाख राशि सरकार से प्राप्त हुई है। मैं जानना चाहता हूं कि डिमांड क्यों 9.75 करोड़ का भेजा गया इसके लिए दोषी अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। महामहिम कुलाधिपति से प्रो० चौधरी ने बकरीद जैसे महत्वपूर्ण पर्व से पहले भुगतान करने का आदेश कुलपति को देने की अपील की है। पहले भी ऐसा होता रहा है और अभी तो पी एल अकाउंट में 105 करोड़ की राशि विश्वविद्यालय की पड़ी हुई है। प्रो० चौधरी ने स्थाई कुलपति नियुक्ति में हो रहे विलम पर चिंता व्यक्त करते हुए महामहिम से कहा है कि या तो तुरंत कुलपति की नियुक्ति हो या कार्यकारी कुलपति को ही नियम में परिवर्तन कर सारा अधिकार दे दिया जाए।
शनिवार, 25 जुलाई 2020

दरभंगा ; बकरीद से पहले वेतन के भुगतान की व्यवस्था कराई जाए : विनोद चौधरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें