बेतिया,13 जुलाई। पश्चिम चम्पारण जिले में है बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी। यहां के तीन लालटेन चौक से कुछ दूरी पर हैं स्व.जौन अंथोनी लाल का घर।यहां पर रहते हैं आलबर्ट जॉर्ज।चनपटिया शुगर मिल में किरानी (बड़ा बाबू ) पद पर कार्यरत थे।यहां से रिटायर होने के बाद बाल-बच्चों के साथ रहते थे। बता दें कि आलबर्ट जॉर्ज काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वे अपने पैतृक आवास बेतिया में रविवार को पूर्वाह्न 11:45 मिनट दम तोड़ दिए। वे 71 वर्ष के थे। अपने पीछे पत्नी मार्सल अालबर्ट, पुत्र आलोक लाल और आनंद लाल को छोड़ गए।एक पुत्री अमिता अनुपमा है। बता दें कि पटना संत माइकल हाई स्कूल के मिनिस्टर फादर सेराफिन जौन लाल का बड़े भाई है आलबर्ट जॉर्ज। फादर सेराफिन का भतीजा लोग मिलकर सब खेती गृहस्थी करते हैं। भाइयों की बहन अमिता अनुपमा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थीं।आगामी अक्टूबर माह में वैवाहिक बंधन में बंधने वाली थीं। बच्चों का फादर अंकल सेराफिन जॉन लाल दुखद खबर सुनकर पटना से बेतिया आ गए।सामाजिक व पारिवारिक दायित्व निभाने संत माइकल हाई स्कूल के मिनिस्टर फादर सेराफिन जौन लाल अग्रज आलबर्ट का निधन पर शोक जताने पटना से बेतिया पहुंचे। उनके साथ फादर अरूण भी साथ आए। आज सोमवार के बेतिया महागिरजा घर में मिस्सा हुआ। पवित्र मिस्सा में मुख्य फादर सेराफिन जौन लाल , सह याजक फादर सुशील साह, फादर अरूण आदि साथ थे।इसके पूर्व पार्थिव शरीर के साथ घर में प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर परिवार के सभी मेंबर उपस्थित रहे। मिस्सा के बाद महागिरजा घर से 4:00बजे से शव यात्रा शुरू हुई। फादर सेराफिन जौन लाल के बड़े भाई आलबर्ट जॉर्ज के निधन पर सिसिल साह,गोडेन अंतोनी ठाकुर, फ्रांसिस जेवियर, मुकेश स्टेनली, सोनू विंसेंट,राजेश इंदर,जसिंता चार्ल्स,किशोरी विक्टर नटाल,रचना तिर्की आदि ने हार्दिक श्रद्धांजलि दी है।
सोमवार, 13 जुलाई 2020
बिहर : फादर सेराफिन जौन लाल का बड़े भाई का निधन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें