संबद्ध महाविद्यालयों को अनुदान देने की सरकार की मनसा नहीं : :- प्रो० विनोद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

संबद्ध महाविद्यालयों को अनुदान देने की सरकार की मनसा नहीं : :- प्रो० विनोद

जांच के नाम पर पुनः अनुदान को लटकाया जा रहा 
binod-chaudhry
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्व विधान पार्षद प्रो० विनोद चौधरी ने आज यहां जारी  एक बयान में कहा है कि सरकार ने एक बार फिर से संबद्ध डिग्री महाविद्यालय की जांच का निर्णय लिया है। बार-बार जांच कराने का कोई औचित्य नहीं बनता। और यह चतुर्थ चरण में हुए महाविद्यालयों का इतिहास दोहराया जा रहा है। और वहां भी सरकार को हारना पड़ा था और कोर्ट के निर्देश पर लगभग सभी शिक्षकों को भुगतान करना पड़ा। सरकार ने करोड़ों रुपया कोर्ट में बर्बाद किया। सरकार पुनः संबद्ध महाविद्यालयों के साथ भी ऐसा ही कर रही है लेकिन यह शिक्षक बहुत ही अभावग्रस्त हैं सुप्रीम कोर्ट तक यह लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं है। सरकार कई बार इन महाविद्यालयों की जांच करा चुकी है और अपनी घोषणा के अनुसार परीक्षा फल के आधार पर अनुदान भी दे चुकी है सत्र 2009 से सत्र 2017 तक का का मांग  भी परीक्षा फल के आधार पर मांगी गई थी। लेकिन बाद में एक करोड़ से अधिक की राशि मांगने वाले 49 कॉलेज के जांच का आदेश सरकार द्वारा किया गया। मिथिला विश्वविद्यालय के भी 7 कॉलेज इस दायरे में आते हैं। लगभग 225 संबद्ध डिग्री कॉलेज जिसमे  मात्र 49 कॉलेजों में जांच का निर्णय हुआ है जांच की मंशा क्या है यह सरकार जाने लेकिन बाकी कॉलेजों का अनुदान क्यों नहीं निर्गत किया जा रहा है यह भी जांच का मुद्दा है लेकिन सरकार के विरोध में जांच करे तो कौन?

कोई टिप्पणी नहीं: