मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिले के समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में ’दिशा’की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी श्री एस के अशोक,उप विकास आयुक्त श्री अखिलेश कुमार सिंह,अपर समाहर्ता श्री शशि शेखर चैधरी,माननीय विधायक कल्याणपुर,सुगौली,चिरैया, रक्सौल, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे। बैठक में दिशा (जिला विकास एवं समन्वय समिति) के पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की गई। आज आयोजित बैठक में माननीय विधायक,कल्याणपुर ने प्रखंड अन्तर्गत कुछ क्षेत्रो में जल जमाव की स्थिति निवारण की दिशा में ठोस प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया एवं प्रवासी श्रमिको के बीच राशन वितरण संबंधी सूची उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने तत्संबंधी अद्यतन सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। माननीय विधायक,चिरैया ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित सड़कों के संधारण की आवश्यकता पर बल दिया,सबंधित कार्यपालक अभियंता को अविलंब मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत यथोचित कारवाई का निर्देश दिया गया है। माननीय विधायक,हरसिद्धि एवं माननीय विधायक, रक्सौल सहित अन्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने योजनाओ के सुचारू संचालन के संदर्भ में अपने बहुमूल्य विचार से अवगत कराया। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे माननीय सांसद महोदय ने योजनाओ के पारदर्शी क्रियान्वयन,हैल्थ एवं वैलनेस केंद्र में पीएचसी के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने,डिजिटल इंडिया का लाभ गांवों को भी मिले इस हेतु आवश्यक कार्रवाई करने, बाढ़ की स्थिति में फसल क्षति आकलन हेतु प्रभावी कार्रवाई करने आदि का निर्देश दिया है।बैठक में माननीय मंत्री कला,संस्कृति एवं युवा विभाग श्री प्रमोद कुमार ने भी योजनाओ के सुचारू क्रियान्वयन के संदर्भ में अपने बहुमूल्य विचार से अवगत कराया।
मंगलवार, 14 जुलाई 2020
बिहार : बाढ़ की स्थिति में फसल क्षति आकलन हेतु कार्रवाई का निर्देश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें