बिहार : और प्रांजलि कुमारी ने चखनी पल्ली में रिकॉड बना डाली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जुलाई 2020

बिहार : और प्रांजलि कुमारी ने चखनी पल्ली में रिकॉड बना डाली

pranjali-kumari-make-record
बगहा,15 जुलाई। आज सीबीएसई के द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। बगहा के वनकटवा स्थित मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य के द्वारा स्कूल के टाॅप टेन छा़़त्र एवं छात्राओं की सूची जारी कर दी। समीर राज ने 94 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान पर रहा। अंकित राज 93.4 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान पर रहा। आरती कुमारी ने 92.6 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान पर रही। नीतीश कुमार ने 92.2 प्रतिशत अंक लाकर चैथे स्थान पर, आर्यन कुमार गुप्ता ने 92 प्रतिशत अंक लाकर पांचवे, पलक 91.8 अंक लाकर छठे, प्रांजालि कुमारी ने 91.6 अंक लाकर सातवें, शिवम कुमार 90.2 प्रतिशत अंक  लाकर आठवें, अंशिका राज ने 89.6 अंक लाकर नौवें और कृतिका गर्ग ने 88.4 अंक लाकर दसवें स्थान पर रहे। बेतिया धर्मप्रांत में है चखनी पल्ली। यहां पर पुष्पा फ्रांसिस और फ्रांसिस कुमार रहते हैं। पुष्पा कुमारी कहती हैं कि आजतक सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में प्रथम डिविजन के साथ स्कूल के टॉप टेन में सातवां स्थान और स्कूल में साइंस टॉपर कोई भी बच्चे नहीं बन पाए हैं। जो एक प्रांजलि कुमारी ने रिकाॅड कायम कर दी हैं। इस रिकाॅडधारी प्रांजलि कुमारी को लोग कहने लगे हैं कि तूसी ग्रेट हो। जी इस तरह का कारनामा करके स्कूल और घर में तहलका बचा दीं प्रांजलि कुमारी। अपने प्रदर्शन पर टॉपर गर्ल कहती हैं कि मां पुष्पा फ्रांसिस और पापा फ्रांसिस कुमार का आशीर्वाद का ही फल है। जो आज इस मुकाम तक पहुंच पाये। वहीं मां पुष्पा फ्रांसिस कहती हैं कि मुझे अपनी लाडली बेटी प्रांजलि पर बहुत गर्व है. प्रभु की कृपा से मुझे जनवरी 2020 में सरकारी नौकरी लगी है। बगहा से बेतिया जाती थी। सुबह 10ः00 से 05ः00 बजे तक ड्यूटी में रहती थीं। अब लाॅकडाउन लगने से 23 मार्च2020 से बगहा में ही काम कर रही हूं. इस लिए लाडली पुत्री पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रही थीं। सीबीएसई बोर्ड की दसवी कक्षा के परिणाम में प्रथम दर्जा प्राप्त की हैं। स्कूल में टॉप टेन बच्चों में सातवां स्थान पर है। स्कूल में सांइस विषय के अंक में टॉपर हैं।  हां दो से तीन घंटे ही पढ़ती थीं पर पूर्ण तन्मयता के साथ। वह पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक कोई पांच माह ही ट्यूशन की थीं। उसने अपनी मेहनत के बल ही पर परचम लहरा पा रही हैं। उसे विज्ञान विषय के साथ आगे की पढ़ायी करवाकर डाक्टर बनवाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: