नयी दिल्ली : बिहार के रहने वाले उभरते बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में आज गुरुवार को तब एक नया मोड़ आया जब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से मामले की CBI जांच की मांग कर डाली। रिया के अलावा भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी केंद्र सरकार से सुशांत की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। एक्टर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने आज गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट करके सीबीआई जांच शुरू करने की अपील की। रिया ने कुल दो ट्वीट किए जिनमें उन्होंने अपनी बात कही। पहले ट्वीट में रिया ने लिखा, “आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। उसकी अचानक हुई मौत को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है। हालांकि न्याय की तलाश में मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि आप इस मामले में सीबीआई जांच शुरू करवाएं।” रिया के इस ट्वीट को लगातार लोग सोशल मीडिया पर रीट्वीट कर रहे हैं। रिया ने अगले ट्वीट में लिखा, “मैं हाथ जोड़कर आपसे विनती करती हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच शुरू करवाइए। मैं बस ये जानना चाहती हूं कि वो कौन सा दबाव था जिसने सुशांत को ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया। सत्यमेव जयते अमित शाह सर।” इधर खबर है कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सुशांत सुसाइड केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस अब तक सिर्फ इतना पता कर सकी है कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई और वह पिछले कई महीनों से काफी तनाव में थे।
गुरुवार, 16 जुलाई 2020
सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया की गुहार, CBI जांच करवायें
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें