जिला में धान की खेती लक्ष्य के 83% तक हुई।
मधुबनी 21, जुलाई, : मधुबनी जिले में जून एवम् जुलाई महीने औसत वर्षा सामान्य से लगभग 73% ज्यादा हुई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जून महीने में सामान्य वर्षापात 213.6 मिमीके विरूद्ध 343.8मिमीहुई अर्थात सामान्य से 60.9% ज्यादा है। इसी प्रकार 01जुलाई से 20 जुलाई तक 215.2मिमी के विरूद्ध 397.3मिमी हुई जो सामान्य से 84.6%ज्यादा है।जिला कृषि पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार धान की रोपनी के लक्ष्य 144000 हे0 के विरूद्ध 120140 हे0 अर्थात लगभग 83%हो चुकी है। जबकि धन का बिचरा का लक्ष्य 14400 हे0 के विरूद्ध 14348 हे0 अर्थात लगभग 100% प्राप्ति हुई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें