दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) इस जिले के जिलाधिकारी हैं डाॅ. त्यागराजन एस.एम। उन्होंने अपनी ही निगरानी में लोहियास्वच्छ बिहार अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसरमें 6 यूनिट शौचालय का निर्माण कुमर रंजीत पासवान टोलामें करवाया है। इसका 30 लाभुक उपयोग करेंगे। शनिवार को सामुदायिक स्वच्छता परिसर को लाभुकों को हस्तगत कर दिया । दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने आजबहेड़ी प्रखंड के पघाड़ी पंचायत अंतर्गत कुमर रंजीत पासवानटोला में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर को लाभुकों कोहस्तगत कर दिया। इस अवसर पर मुखिया,ग्रामीणों एवंलाभुकों की उपस्थिति में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियानअंतर्गत दो लाख रूपये की राशि से निर्मित सामुदायिकस्वच्छता परिसर में 6 यूनिट शौचालय है जो 30 लाभुकों केउपयोग के लिए बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने लाभुकों से बात करते हुए इसे समुदाय एवंनिगरानी समिति के सहयोग से ही इसका प्रयोग, रखरखावएवं साफ-सफाई रखने का सुझाव दिया । संबंधित वार्ड केवार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को उक्त परिसर में नल-जल योजना अंतर्गत नल एवं टंकी लगाने का निर्देश दियागया। उप विकास आयुक्त द्वारा बहादुरपुर प्रखंड के डरहारपंचायत में सामुदायिक स्वच्छता परिसर लाभुको को हस्तगतकिया गया। इसी प्रकार 38 अन्य नवनिर्मित परिसर को भीसंबंधित लाभुकों को हस्तगत कराया गया।मौके पर निदेशक, डी.आर.डी.ए अभिषेक रंजन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारीराहुल कुमार, प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित थे। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जिला जल एवं स्वच्छतासमिति की बैठक की गयी। डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वाराकार्यालय कक्ष मे जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठकआयोजित की गई जिसमें विभिन्न एजेंडों एवं कार्य-प्रगति कीसमीक्षा की गई। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना की प्रगति की समीक्षाके क्रम में जियो टैगिंग, एल.ओ.बी/एन.ओ.एल.बी शौचालयनिर्माण एवं इसकी राशि भुगतान की प्रगति की समीक्षा कीगई तथा लक्ष्य पूरा करने में पिछड़ने वाले प्रखंडों केबी.डी.ओ. एवं प्रखंड समन्वयकों से कारण-पृच्छा कियागया। निदेशक डी.आर.डी.ए. अभिषेक रंजन द्वारा बताया गया किएल.ओ.बी अन्तर्गत चिन्हित 48000 के विरूद्ध 37480 तथा एन.ओ.एल.बी अंतर्गत चिन्हित 30742 के विरूद्ध 21664 परिवारों का शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर लियागया है।
सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के क्रियान्वयन एवंप्रगति की समीक्षा के क्रम पाया गया कि दरभंगा जिलाअंतर्गत चिन्हित 34020 भूमिहीन परिवारों के लिए लोहियास्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शत-प्रतिशत स्वच्छताआच्छादन हेतु सभी ग्रामों के महादलित/दलित बहुल्यबसावटों/टोलों में 972 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माणका लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरूद्ध 390 स्थानचिन्हित कर लिये गये है। 2.00 लाख रूपये लागत कासामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु अग्रिम राशि 3.51 करोड़ विमुक्त किया गया है। 03.07.2020 तक कुल 40 समुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लियागया तथा आज 04.07.2020 को 40 नवनिर्मित स्वच्छतापरिसर संबंधित लाभुकों को हस्तगत कराया गया, जिससे1401 परिवार लाभान्वित होंगे एवं 135 सामुदायिकस्वच्छता परिसर निर्माणधीन है, जिससे लगभग 5000 परिवार लाभान्वित होंगे। बैठक मे व्यक्तिगत शौचालय आच्छादन से छुटे हुए निर्धनतममहादलित/ दलित परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय निर्माणहेतु अग्रिम राशि उपलब्ध कराने एवं ओ.डी.एफ अंतर्गत खुलेमें शौचमुक्त ग्राम पंचायतों के मुख्य द्वार पर खुले में शौचमुक्तप्रत्येक ग्राम पंचायत में संबंधित बोर्ड लगाने एवं प्रत्येकपंचायत में न्यूनतम 4 प्रकार का दीवार लेखन कराने संबंधितनिर्णय भी लिया गया। साथ ही जीविका द्वारा मास्क बनाकर एवं क्रय कर समुचितभण्डारण करने का भी निर्देश दिया गया ताकि इसके वितरणद्वारा मास्क के अनिवार्य उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके।जिलाधिकारी द्वारा बैठक को समाप्त करते हुए बैठक कोनियमित रूप से कराने का भी निर्देश दिया गया ।इस बैठक मेंउप विकास आयुक्त कारी प्रसाद महतो, डी.आर.डी.एनिदेशक अभिषेक रंजन, कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी, डी.पी.ओ. (एम.डी.एम), डी.पी.ओ. (आई.सी.डी.एस), जिला जन- सम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार आदि उपस्थितथे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें