भाजपा कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने बताया राष्ट्रहित के लिए संगठन और सेवा का महत्व
विधायक सुदेश राय के कार्यालय में हुई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग
सीहोर। सेवा ही संगठन है विषय को लेकर राष्ट्रस्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। शनिवार को विधायक सुदेश राय के कार्यालय में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ सहित जिले भर के भाजपा समर्पित हजारों नागरिकों ने युटयूव के माध्यम से भी प्रधानमंत्री के संवाद को सुना। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित में संगठन और जनता की सेवा को महत्वपूर्ण बताया। प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्याकर्ताओं को संगठित होकर राष्ट्र सेवा करने का संदेश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान विधायक कार्यालय में प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मायाराम गौर, वरिष्ठ भाजपा नेता मेहरबान सिंह बलभद्र, राजू सिकरवार, नरेश मेवाडा, ओम प्रकाश मिश्रा, सुनील लोबानिया ,अशोक राठौड़, महेश दुबे, गोपाल सोनी, आशीष पचौरी, ब्रज मोहन सोनी, मोहन चौरसिया, अनिल पारे, वीरेंद्र सिंह रतन, अनिल शर्मा, द्वारका चांडक, बलवंत सिंह, वीर सिंह, मनोरमा शर्मा, मुकेश मेवाड़ा, विजेंद्र परमार, नट्टू राठोर, श्यामा पठान, नितिन राय, हृदेश राठौड़, नरेंद्र राजपूत, राजा अग्रवाल, राहुल राय, सतीश मंत्री, गुलशन जैन, बाबूलाल जी, लक्ष्मण, निर्मल पवार, लक्ष्मण चौकस,े भूपेंद्र राय, सनी राय, मोहन राय, सोनू कुशवाह, योगेश ठाकुर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गालव त्यागी ब्राहम्ण महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनोनीत हुए राजेश त्यागी
सीहोर। अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राहम्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम शर्मां की विशेष अनुशंसा और सर्वंसहमति से अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राहम्ण महासभा का राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश त्यागी को मनोनीत किया गया। इंग्लिशपुरा स्थित त्यागी धर्मंशाला में शनिवार को समाजसेवी शेलेंद्र त्यागी बाबा की अध्यक्षता में संगठित समाज के लिए समर्पित नव राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री त्यागी का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाज के युवाओं की उन्नती को लेकर पदाधिकारियों के द्वारा चर्चा की गई। श्री त्यागी को महत्वपूर्ण दायिप्त दिए जाने पर दीपक त्यागी, नरेंद्र त्यागी, प्रकाश त्यागी, भोलाराम त्यागी,शेलेंद्र त्यागी, प्रमोद त्यागी, हरीश त्यागी, आत्माराम त्यागी रवि त्यागी आदि समाजजनोंं ने अखिल भारतीय गालव त्यागी ब्राहम्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम शर्मां का आभार व्यक्त कर नव नियुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री त्यागी को बधाई दी।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री किदवई ने किया जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण
कोविड केयर सेंटर में की कोरोना संक्रमित मरीजों से फोन पर बात, स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री फैज अहमद किदवई ने शनिवार को कोविड-19 की व्यवस्था को लेकर के जिला चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फीवर कलीनिक, कोरोना सैंपल कलेक्शन, रिकार्ड की जानकारी, भर्ती, वेन्टीलेटर आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संतुष्टि व्यक्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए। प्रमुख सचिव श्री किदवई ने कलेक्टर श्री अजय गुप्ता से कोविड-19 के फैलाव से बचाव के संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं एवं लोगों को जागरुक करने सहित पॉजीटिव मरीजों एवं स्वस्थ्य मरीजों की जानकारी ली। श्री किदवई ने कलेक्टर श्री गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का परिणाम है कि अभी तक जिले में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया एवं सिविल सर्जन द्वारा मरीजों की देखरेख, दवाईयां, खाने-पीने, प्रोटीन, डाईट संबंधित अन्य जानकारी प्रदान की गई। प्रमुख सचिव श्री किदवई ने जिला मुख्यालय स्थिति कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती कोरोना पॉजीटिव मरीजों से मोबाईल पर चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं उपचार सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। इसके पश्चात प्रमुख सचिव श्री किदवई नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम सिंहपुर एवं छिदगांव मौजी में चल रहे घर-घर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया एवं दल द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य के विषय में सभी बिंदुओं पर बात की और कार्य में संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने दल सदस्यों से अपनी थर्मल स्क्रनीनिंग और ऑक्सीजन का भी टेस्ट कराया। इसी प्रकार श्री किदवई ने नसरुल्लागंज और रेहटी में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित स्थानीयजनों से भी चर्चा की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, जिला मलेरिया अधिकारी क्षमा वर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आज इछावर निवासी एक युवती की रिपोर्ट पॉजी प्राप्त हुई, अभी तक कुल 1444 सेंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को इछावर निवासी एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जो पूर्व में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आज रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। शनिवार को जांच के लिए कुल 37 सैंपल लिए गए है जिसमें आष्टा के 14, इछावर के 9 तथा जिला चिकित्सालय के 4 सैंपल शामिल हैं। जिले में कुल कंटेनमेंट एरिया 5 है जिसमें से 3 कंटेनमेंट एरिया शहरी क्षेत्र सीहोर में तथा 1 कंटेनमेंट एरिया इछावर शहरी क्षेत्र में तथा 1 कंटेनमेंट एरिया आष्टा अलीपुर को बनाया गया है। वर्तमान में कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 10 है आष्टा के सभी पॉजीटिव व्यक्ति कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। जिले में 10 पॉजीटिव व्यक्ति स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं वे सभी स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं तथा 2 पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु इंदौर तथा भोपाल में उपचार के दौरान हो चुकी है जिसमें एक महिला तथा एक पुरुष शामिल है दोनों ही मरीज किडनी पैसेन्ट थे जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आष्टा के अलीपुर वार्ड नंबर 2 कंटेनमेट एरिया में आज सर्वेदलों द्वारा 23 घरों को सवे्र कर 117 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया तथा फालोअप लिया गया। इछावर शहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई। वहीं कंटेनमेंट एरिया वार्ड नंबर 4 रिमझिम ढाबा वाले क्षेत्र में 18 घरों का सर्वे कर 55 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया वहीं वार्ड नंबर 27 सब्जी मंण्डी वाले कंटेनमेंट एरिया में 37 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 250 व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया। वार्ड नंबर 27 के बफर जोन में 67 घरों का सर्वे कर 261 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। कंटेनमेंट एरिया-2, सैकड़ाखेडी रोड वार्ड नंबर 4 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 45 घरों का सर्वे कर घर-घर पहुंचकर 243 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 65 घरों का सर्वे कर 278 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया। इधर वार्ड 13 गंज क्षेत्र को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। सभी कंटेनमेंट एरिया में सर्वे दलों द्वारा कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा संबंधी पंपलेट का घर-घर वितरण किया गया तथा बरती जाने वाली पर्याप्त सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे। जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43913 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। अब तक कुल 43913 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 1444 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 1309 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या 22 है। कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या 2 है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 24 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। कोरोना संक्रमित उपरांत ठीक हुए मरीजों की संख्या 10 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
जिले के आष्टा से तीन छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय सूची में बनाया स्थान
माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र भोपाल द्वारा वर्ष 2019-20 में आयोजित हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में सीहोर जिले के 3 विद्यार्थियों ने अपना स्थान पक्का किया। सीहोर जिले हाईस्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 21316 जिसमें से 21178 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। प्रथम श्रेणी में 8180, द्वितीय श्रेणी में 5410, तृतीय श्रेणी में 76 ने परीक्षा उत्तीर्ण की 2164 छात्र एवं छात्राओं ने पूरक प्राप्त की। सीहोर जिले का 2019-20 का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 64.65 प्रतिशत रहा जोकि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक रहा। जिले की हाईस्कूल प्रावीण्य सूची में मार्डन पब्लिक स्कूल आष्टा के आयुष कटारिया, सीक्रेट हार्ट स्कूल आष्टा की कु अंजलि पटेल ने सातवां एवं होली एंजल्स हाईस्कूल आष्टा की कु करिश्मा मेवाड़ा ने राज्य स्तरीय सूची में नवां स्थान प्राप्त किया है।
जिले में अब तक 289.9 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 04 जुलाई, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 0.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 289.9 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 151.3 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में नसरुल्लागंज में 1, बुधनी में 4 एवं रेहटी में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सीहोर, श्यामपुर, आष्टा, जावर, इछावर में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 288.9, श्यामपुर में 187, आष्टा में 299.6, जावर में 249, इछावर में 258.5, नसरुल्लागंज में 358, बुदनी में 292 एवं रेहटी में 385.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 153.4, श्यामपुर में 59, आष्टा में 200, जावर में 66, इछावर में 188, नसरुल्लागंज में 230, बुधनी में 160 रेहटी में 153.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।
एकल नागरिक डाटाबेस नागरिकों के लिए होगा अत्यंत लाभदायी
विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए एक ही स्थान पर मिल जाएगी पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में प्रदेश में एकल नागरिक डाटाबेस पर कार्य किया जा रहा है। यह नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। इसके बन जाने से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ देने के लिए आवश्यक जानकारी एक ही स्थान पर मिल जाएगी। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अलग-अलग योजना के लिए बार-बार जानकारी देने की आवश्यकता नहीं होगी। एकल नागरिक डाटाबेस में उपलब्ध जानकारियों का उपयोग विभिन्न योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए किया जा सकेगा।
नागरिकों को त्वरित लाभ मिलेगा, शासन का समय बचेगा- एकल नागरिक डाटाबेस बन जाने से विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए हितग्राहियों से जानकारियाँ प्राप्त करने में लगने वाला समय बचेगा, जिससे कि योजनाओं का त्वरित लाभ देने में आसानी होगी। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 700 हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित हैं, जिनका लाभ देने के लिए हितग्राहियों का अलग से पंजीयन करना होता है।
स्कूलों में प्रवेश आदि के लिए नहीं मांगने होंगे दस्तावेज- एकल नागरिक डाटाबेस तैयार होने जाने से अजा-अजजा, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग को विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश तथा छात्रवृत्ति आदि के लिए आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि नहीं मांगने होंगे। एकल नागरिक डाटाबेस में उनका सारा रिकार्ड पहले से ही दर्ज होगा। इससे एक ओर जहां विद्यार्थियों को सुविधा होगी, वहीं बहुत सा समय बचेगा। ऐसे बनेगा एकल नागरिक डाटाबेस- एकल नागरिक डाटाबेस बनाने के लिए शासन के विभिन्न डाटाबेस समग्र आई.डी., भूमि रिकार्ड, वोटर आई.डी, आधार रिकार्ड आदि का एकीकरण किया जाएगा। इसके लिए बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। साथ ही नागरिकों के डाटा को निरंतर अपडेट करने की व्यवस्था भी की जाएगी। अन्य राज्यों में भी एकल नागरिक डाटाबेस- राजस्थान में "भामा शाह योजना" के नाम से एकल नागरिक डाटाबेस लागू है। इसी प्रकार आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में इसे "प्रजा साधिकार" का नाम दिया गया है। ये जानकारियां होंगी। एकल नागरिक डाटाबेस में नागरिक का नाम, उम्र, पता, आय, भूमि रिकार्ड, वाहन रिकार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, मूल निवास, जाति, अधिवास, निर्वाचन संबंधी, फसल, बीमा संबंधी जानकारी, बैंक ऋण, ड्राइविंग लायसेंस, छात्रवृत्ति, कौशल, रोजगार, खाद्यान्न सुरक्षा योजना, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र आदि संबंधी जानकारियाँ होंगी।
किल कोरोना अभियान में अन्य विभाग, सामाजिक संगठन और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिए निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी जिलों में चल रहे किल कोरोना अभियान में अन्य विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रदेश में कोरोना नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। ''किल कोरोना अभियान''-अपडेट- एक जुलाई से प्रदेश में शुरू हुए किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 10 हजार 664 सर्वे दल कार्य कर रहे हैं। अभियान अंतर्गत अभ्री तक 24 लाख 60 हजार घरों का सर्वेक्षण हो चुका है। इसमें कुल 1 करोड़ 23 लाख आबादी कवर हुई है। सर्वे में कोरोना लक्षण के 11 हजार 87 संदिग्ध रोगी सामने आए हैं, जिनकी जाँच की जा रही है। सर्वे में अन्य रोग के लक्षण वाले रोगी भी मिले हैं। उनका भी उपचार किया जा रहा है। प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट 77.3 है। यह देश के सर्वश्रेष्ठ रिकवरी वाले प्रांतों में दूसरे क्रम पर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को रोकने में मिल रही सफलता के बाद भी प्रयासों में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। प्रदेश में एक जुलाई से प्रारंभ राज्य स्तरीय किल कोरोना अभियान में स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग की सक्रिय भूमिका है। लेकिन इसके साथ ही यह जन-जन का अभियान भी है। अन्य सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों और समुदाय की भागीदारी इस अभियान में होना चाहिए। इसके लिए जिला कलेक्टर आवश्यक प्रयास करें। जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से परामर्श कर अभियान को गति दी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ने और ग्रोथ रेट कम होने की स्थिति संतोष का विषय नहीं होना चाहिए। प्रयास यह होना चाहिए कि कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण हो जाए। प्रत्येक नागरिक स्वस्थ रहें। कहीं पॉजीटिव प्रकरण आते हैं तो फर्स्ट कांटेक्ट की ट्रेसिंग पूरी दक्षता के साथ शत-प्रतिशत की जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में रोग की स्थिति को देखते हुए प्रयास बढ़ाने की बात कही। बैठक में सभी जिलों की अलग से समीक्षा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें