11 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, जिले में कुल एक्टिव/पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 52 हुई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में कुल एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। पाजीटिव रिपोर्ट में नसरूल्लागंज विकासखण्ड से 4 व्यक्ति है जिसमें नसरूल्लागंज के वार्ड नंबर 15 से 3 व्यक्ति तथा इमली चैक ग्राम वासुदेव से 1 व्यक्ति शामिल है। आष्टा विकासखण्ड के 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसमें अलीपुर आष्टा से 3 व्यक्ति तथा ईदगाह कालोनी से 1 व्यक्ति शामिल है। सीहोर शहरी क्षेत्र के पान चैराहा तथा बुदनी विकासखण्ड के भेजखेडी में 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पॉजीटिव मिले व्यक्तियों में 6 महिलाएं तथा 5 पुरूष शामिल है। 102 कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए गए है। जिसमें नसरूल्लागंज क्षेत्र से 49, आष्टा के 12, बुदनी से 4, रेहटी के 5 सैम्पल, इछावर से 5 तथा सीहोर के 27 सैम्पल शामिल है। जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट एरिया की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। आज 4 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए है जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या बंढकर अब 21 हो गई है। प्रशासनिक स्तर प्रस्तावित तथा सक्रिय सभी कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। सघन स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में दो से तीन दल लगाए गए है। पॉजीटिव मिले सभी व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर कोरोना जांच के लिए उनकी पहचान की जा रही है। इधर कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का फाॅलोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फाॅलोअप लिया गया। आष्टा के वार्ड नंबर 1 जैन मंदिर क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया में आज स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा 66 घरों का सर्वे कर 358 व्यक्तियों के स्वास्थ का फालोअप लिय गया वहीं बफर जोन में 11 घरों का सर्वे कर 64 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया। वहीं आष्टा के अलीपुर वार्ड नंबर 2 कंटेनेमेंट एरिया में आज सर्वे दल द्वारा 23 घरों का सर्वे कर 117 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा फालोअप लिया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया है। जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे। जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43913 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। अब तक कुल 43913 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 2172 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 1801 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। 270 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काॅल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.inकराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोषनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्ष मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःषुल्क प्राप्त कर सकते है।
राजपूत समाज द्वारा ठा रामपालसिंह जी को मंत्री बनाये जाने की माग की
ठा.रामपालसिंह जी को मंत्री मण्डल में जगह नहीं देने से राजपूत समाज सीहोर में भारी आक्रोश है । राजपूत समाज सीहोर द्वारा राजपूत समाज धर्मशाला में एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें विचार किया गया कि माननीय ठा.रामपालसिंह जी जो कि पूर्व में केबिनेट मंत्री थे उनको वर्तमान में मंत्री मण्डल में जगह नहीं दी गई जबकि गत निर्वाचन में राजपूत समाज ने भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने में बड़ी भूमिका अदा की थी । राजपूत समाज में ठाकुर साहब को मंत्री नहीं बनाने से काफी रोष व्याप्त है क्योकि ठा.रामपाल सिंह जी नर्मदा संभाग एवं भोपाल संभाग के लोकप्रिय जन प्रतिनिधि है ठा.रामपाल सिंह जी द्वारा शासन एवं जनता के बीच एक सेतू का काम किया है। ठा. रामपाल सिंह जी ने बिना किसी स्वार्थ के सभी समाज जन के उत्थान के लिये कार्य किया है । ठाकुर समाज को मंत्री मण्डल में स्थान नहीं देने से सभी समाज में आक्रोश व्याप्त है । ऐसी स्थिति में हम समाज जन मांग करते है कि ठा.रामपाल सिंह जी को तुरन्त मंत्री मण्डल में जगह दी जाये । ऐसे स्वच्छ छवि के धनी को मंत्री नहीं बनाने से राजपूत समाज को काफी क्षति हुई जबकि राजपूत समाज पूरे प्रदेश में सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है । राजपूत समाज काफी दुखी है अतः राजपूत समाज केन्द्रीय नेतृत्व से मांग करता है कि शीध्र ही माननीय ठा.रामपालसिंह जी को मंत्री बनाया जावे अन्यथा आगामी होने वाले उप चुनाव में पार्टी को गम्भीर क्षति हो सकती है।
कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान नगरीय क्षेत्र नसरुल्लागंज अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 4 भाईलाल कॉलोनी को अनार संह एवं विजयसिंह के मकान से कमलसिंह धावरे एवं महेश बकोरिया के मकान तक, ग्राम राला को गरीब पिता कमालुद्दीन के घर से डीसीबी बैंक एवं लक्की पिता बृजमोहन अग्रवाल की गल्ला दुकान तक, वार्ड नंबर 14 कालोनी चौराहा आष्टा को गणेश शर्मा के मकान से दक्षिण में बिजासन माता मंदिर तक, बिजासन माता मंदिर से उत्तर में संतोष वर्मा के मकान तक, संतोष वर्मा के मकान से पूर्व में गणेश शर्मा के मकान तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
डेंगू-मलेरिया जागरूकता रथ चिन्हित ग्रामों में कर रहा भ्रमण मलेरिया-डेंगू से बचाव एवं सावधानियों की जानकारी दी जा रही
जिला मलेरिया विभाग द्वारा संचालित डेंगू-मलेरिया जनजागरूकता रथ जिले के मलेरिया-डेंगू संवेदनशील एवं चिहिन्त ग्रामों में भ्रमण कर रहा है। रथ के माध्यम से आॅडियों संदेषों का प्रसारण कर मलेरिया-डेंगू से बचाव एवं सावधानियों के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि जिले के श्यामपुर, नसरूलागंज क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया से संबंधित संवेदनषील गांवों में जागरूकता रथ के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है। गम्बूषिया मछली तालाबों और पोखरों, कुओं में डाली जा रही है। श्यामपुर के जानपुर बावड़िया, खजुरिया कला, श्यामपुर, अहमदपुर, पाटन, झरखेड़ा, जेबरा कालोनी, बमुलिया, उलझावन, बरखेडी, बाजारगांव, नापली, बिल्किसगंज, रलावती, दोराहा एवं नसरूल्लागंज के बोरखेड़ा, नसरूल्लगंज स्थानीय एवं भादाकुई सहित कई गांवों गम्बूषिया मछली डाली गई। रथ में साथ चल रहे मलेरिया निरीक्षण श्री संतोष नायर तथा श्री आर.बी.सिंह द्वारा द्वारा रथ के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जा रही है।
एसडीएम ने नगरपालिका अमले के साथ नगर की सफाई व्यवस्थाएं देखी और छावनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाया
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी श्री आदित्य जैन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव के साथ नगर की सफाई व्यवस्थाएं देखी एवं छावनी क्षेत्र के नमक चौराहा एवं सब्जी मंडी क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटवाया। इसी के साथ उन्होंने बाजार में दुकानदारों को अतिक्रमण न करने और कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य निरीक्षक श्री दीपक देवगढ़े के साथ उपस्थित सफाई एवं अतिक्रमण अमले ने अवरुद्ध हो रही अनेक नालियों एवं सड़कों पर रखे सामान को हटवाया। अनुविभागीय अधिकारी श्री जैन ने कहा कि यदि किसी दुकानदार द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सब्जी मंडी के बाहर दुकानें लगा रहे लोगों को सब्जी मंडी के अंदर ही दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी साथ ही मास्क न लगाने वाले, सड़क और नालियों में कचरा डालने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
शासकीय सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर के मध्य किया कार्य विभाजन
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में संशोधन करते हुए कार्य विभाजन किया गया है।
श्रीमती प्रगति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी
स्थापना/लेखा जिला प्रशासन, लोक सूचना अधिकारी, शस्त्र लायसेंस शाखा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, औषधि लायसेंस, नजूल अधिकारी, नजारत शाखा, मुख्य प्रतिलिपिका, सदर वासिल वाकी, वरिष्ठ लिपिक-01 एवं 02, धर्मस्व, आरएम, अधीक्षक, अल्प बचत, आवक/जावक, प्रपत्र/लायब्रेरी सहित अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गए महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं।
श्री विजय कुमार मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी अधिकारी
ज्युडिशिल, व्यवहार वाद, एसडब्ल्यू, राजस्व, सामान्य अभिलेखागार, वित्त शाखा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, सीलिंग, भू-प्रबंधन, डार्यवर्सन, पटवारी प्रशिक्षण शाला, जनगणना, लोक सेवा प्रबंधन, ई गवर्नेंस, सीएम हेल्पलाईन, सूचना प्राद्योगिकी, शिकायत एवं जांच, आवेदन, पीजी सेल जनसुनवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ, जीआर सेल, आयोग लोकायुक्त, समाधान ऑनलाईन, टीएल, एससीएसटी शिकायत प्रकोष्ठ, सूखा, राहत, दंगा राहत, बाढ़ राहत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षण,सामान्य, राजस्व, जी. एम. एफ. सी.शाखा सहित अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर दिए गए महत्वपूर्ण कार्य सौंपे गए हैं।
मतदाता पुनरीक्षण हेतु दावे आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई
तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इछावर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका निर्वाचन के लिए 25 जुलाई 2020 तक नगरपालिका निर्वाचन के अन्तर्गत मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत नगर के 15 वार्डों में निर्धारित दावे आपत्ति केन्द्रों पर प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। दावे आपत्ति का समय प्रात:10 से शाम 5 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं।
हायर सेकेण्डरी की विशेष परीक्षा से वंचित छात्रों को पुन: एक अवसर आवेदन 14 से 20 जुलाई तक कर सकेगें
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) की वर्ष 2020 की 9 से 16 जून तक आयोजित विशेष परीक्षा से वंचित छात्र 14 से 20 जुलाई तक एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि कोराना संक्रमण के कारण कई छात्र विशेष परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। कोरोना वायरस से संक्रमित छात्र जो उपचार के बाद नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद क्वारेंटाइन अवधि में थे, ऐसे छात्र जो अपने किसी परिजन के कोरोना पॉजीटिव होने के कारण होम क्वारेंटाइन या संस्थागत क्वारेंटाइन थे, ऐसे दिव्यांग छात्र जो दृष्टिहीन, मूक-बधिर होने के कारण स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों से विशेष परीक्षा नहीं दे पाए, ऐसे सभी छात्र आवेदन कर सकेंगे। उपर्युक्त कारणों से विशेष परीक्षा से वंचित छात्रों को आवेदन के साथ कारण सहित संबंधित दस्तावेज भी अपलोड करना अनिवार्य होगा। कोरोना पॉजीटिव छात्र को डिस्चार्ज प्रमाण-पत्र अथवा सिविल सर्जन अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथवा खण्ड चिकित्सा अधिकारी का पत्र अपलोड करना होगा। क्वारेंटाइन रहे छात्रों को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार का प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा। दृष्टिहीन, मूक-बधिर (दिव्यांग) छात्रों को स्वंय का घोषणा पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा। मण्डल द्वारा 23 जुलाई तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रों की जानकारी एवं दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएगें। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दस्तावेजों का परीक्षण कर 27 जुलाई तक संबंधित छात्रों के आवेदन और जानकारी को मान्य अथवा अमान्य करना अनिवार्य होगा।
मध्यप्रदेश साहूकारी संशोधन विधेयक एवं अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक को कैबिनेट की स्वीकृति
- विभाग वितरण के पश्चात कैबिनेट की पहली बैठक में गरीबों के हित में लिया गया बड़ा निर्णय
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभाग वितरण के पश्चात सम्पन्न पहली कैबिनेट बैठक में गरीबों के हित में बड़े फैसले लिए गए। म.प्र. साहूकारी संशोधन विधेयक एवं अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक 2020 को कैबिनेट की स्वीकृति दे दी गई। अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासियों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति ऋण मुक्ति विधेयक लाया जा रहा है, जिसमें अनुसूचित क्षेत्रों में निवासरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी व्यक्तियों के 15 अगस्त 2020 तक के सभी ऋण ब्याज सहित माफ किए जाने का प्रावधान किया जा रहा है। साथ ही अन्य वर्गों को भी साहूकारों के चंगुल से छुड़ाने के लिए मध्यप्रदेश साहूकार (संशोधन विधेयक 2020) लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना की चुनौती है परन्तु साथ ही यह जनता के सेवा का अवसर भी है। हम पूरी टीम भावना के साथ मिलकर जनता की बेहतर से बेहतर सेवा करें। प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण केलिए हम सब तत्पर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में मंत्रीगणों के बीच विभागों वितरण के बाद पहली कैबिनेट बैठक को संबोधित किया। बैठक में राज्य मंत्रीमंडल के सभी सदस्य तथा अधिकारीगण मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर सोमवार एवं मंगलवार को सभी मंत्रीगणों को भोपाल में ही रहना है। सोमवार को वे विभागीय समीक्षा करें तथा उस दिन विधायकगणों से मिलने का एक निश्चित समय निर्धारित करें। मंगलवार को 11 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। (अपरिहार्य कारणों को छोड़कर) मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में विभागीय संक्षेपिका का प्रस्तुतीकरण मंत्रीगण स्वयं करें। इस कार्य में विभागीय ए.सी.एस. एवं पी.एस. उनकी मदद करेंगे।
प्रभार के जिलों में महीने में कम से कम 2 दिन जाएं
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान में मंत्रिमंडल में 34 सदस्य हैं, अत:कुछ मंत्रीगणों को 01 तथा कुछ को 02 जिले प्रभार के दिए जाएंगे। प्रभारी मंत्रीगण अपने प्रभार के जिले में माह में कम से कम 02 दिन दौरा करें। साथ ही वहां रात्रि विश्राम भी करें। दौरे के दौरान समीक्षा बैठक, योजनाओं का क्रियान्वयन, निर्माण कार्यों की स्थिति देखें तथा जनता के साथ संवाद करें।
15 अगस्त को जनता के सामने रखेंगे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें हमारे यशस्वी एवं दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए निरंतर कार्य करना है। मंत्रीगण अपने विभागीय अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों, प्रबुद्धजनों की सहायता से इसके लिए रोडमैप तैयार कर लें। इस संबंध में जनता से प्राप्त सुझावों का भी अध्ययन कर लें। आगामी 15 अगस्त को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप जनता के समक्ष रखा जाएगा।
सी.एम. मॉनीटरिंग सिस्टम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासकीय कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए सी.एम. मॉनिट सिस्टम बनाया गया है, जिसके माध्यम से सभी विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की सतत मॉनीटरिंग की जाएगी। मंत्रीगण अपनी विभागीय योजनाओं के कार्यों के लक्ष्य, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, आदि की जानकारी इस पर डालें।
किल कोरोना अभियान के अच्छे परिणाम
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से एक-एक कोरोना मरीज की पहचान कर कोरोना को पूरी तरह समाप्त करने के लिए ष्किल कोरोनाष् अभियान चलाया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। एक जुलाई को इस अभियान के शुरू होने से आज तक की अवधि में प्रदेश की कोरोना पोजिटिविटी रेट 3.78 से घटकर 3.58 रह गई है वहीं डैथ रेट 4.19 प्रतिशत से घटकर 3.64 प्रतिशत रह गई है। अभियान के अंतर्गत 14500 टैस्ट प्रतिदिन तक पहुंच गए हैं। अभी प्रदेश में 65 प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है, शेष सर्वे 2 से 3 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण में कोई कमी नहीं आने देंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकार के समय की 26 हजार 218 करोड़ की देनदारियां है तथा कोरोना संकट के चलते राजस्व में काफी कमी आयी है। परन्तु प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण में कोई कमी नहीं आने देंगे।
कोरोना प्रकोप,ग्रामीण सेल्समेनों ने की बायोमेट्रिक, सत्यापन और आधार सिडिंग से मुक्त करने की मांग
सीहोर। कोरोनाकाल में ग्रामीण सेल्समेनों उनके परिजनों सहित आम ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन और आधार सिडिंग कार्य करना खतरनाक हो सकता है। ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना वायरस से संक्रमित नागरिक लगातार मिल रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक उचित मूल्य राशन वितरण प्रणाली से जुड़े सैकड़ों सेल्समेन कोरोना प्रकोप से भयभीत है। बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर इछावर सीहोर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालकों ने कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन देकर सेल्समेनों और उनके परिजनों सहित आमजनोंं की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन और आधार सिडिंग कार्य बंद कराने की मांग की है। शासकीय उचित मूल्य दुृकान संचालक प्रताप सिंह ने कहा की ग्रामीण अंचलों में सेल्समेन सीधे जनता से जुड़े है दुकानों पर हर दिन सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण राशन लेने पहुंचते है ग्रामीणों के अंगूठे से बायोमेट्रिक सत्यापन करना होता है एक अंंगूठा निशानी के बाद मशीन बंद हो जाती है वापस चालू करने के लिए सेल्समेन को अपना अंगूठा मशीन की स्क्रीन पर लगाना होता है। इस दौरान किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति का अंगूठा मशीन की स्क्रीन पर लग गया तो दुकान संचालक सहित हजारों लोग खतरनाक कोरोना वायरस के शिकार हो सकते है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम चांदबढ़, मगरादा, रामजाखेड़ी, आर्या निपानिया, खजूरी, खंडवा, मोगराराम आदि गांवों के शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक शामिल रहे।
इनरव्हील क्लब सीहोर का पद ग्रहण समारोह संपन्न
सीहोर ! इनरव्हील क्लब सीहोर द्वारा इस सत्र का पद ग्रहण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं इनरव्हील प्रार्थना से करने के बाद अध्यक्ष श्रीमती शशि विजयवर्गीय द्वारा स्वागत भाषण में नव नियुक्त अध्यक्ष श्रीमती कांता गट्टानी सचिव मालती अग्रवाल का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए पिछले सत्र में किए गए अपने कार्यों का विस्तृत विवरण दिया गया, कि साथ ही उन्होंने आभार माना अपने सभी इनरव्हील बहनों का जिन्होंने उनका भरपूर सहयोग दिया, उन्हें धन्यवाद दिया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कांता गट्टानी को कॉलर पहनाकर एवं पिन पहनाकर उनको अपना पदभार संभाला या और उम्मीद जताई की नवीन अध्यक्ष उनके सत्र में और भी अच्छा भी कार्य करके दिखाएंगे । नवीन अध्यक्ष श्रीमती कांता गट्टानी ने अपने अभिभाषण में आगे के सत्र में जैसा कि इनरव्हील का उद्देश्य है इसी श्रंखला में उन्होंने मानव मात्र की सेवा और समाज सेवा से जुड़े अनेक कार्य करने का वादा किया और कहा की कोरोना की वजह से हालांकि परिस्थितियां विपरीत है उसके बावजूद भी हमारी कोशिश रहेगी की अपने कार्यकाल में अच्छे से अच्छा कार्य करके दिखाएं। नवनिर्वाचित सचिव श्रीमती मालती अग्रवाल ने साल भर में जो प्रोजेक्ट उन लोगों नई टीम ने सोचा है उनका विवरण दिया। अध्यक्ष कांता गट्टानी ने सर्वप्रथम पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रोजेक्ट से अपने कार्य की शुरुआत करने की घोषणा की। क्लब के सभी सदस्यों श्रीमती उर्मिला महाजन, श्रीमती हेमा अग्रवाल, तारा अग्रवाल ,मीरा कौशल ,रुकमणी अग्रवाल, ज्योत्सना शर्मा, रेनू शास्त्री, कुसुम सरेआम, अंजुल शर्मा, पम्मी वाधवा, द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कांता गट्टानी एवं सचिव मालती अग्रवाल ,उपाध्यक्ष नीति ठकराल , कोषाध्यक्ष नमिता श्रीवास्तव, आईएसओ बीना जे कुरियन, संपादक हेमा राठौर, को पुष्प गुच्छ से स्वागत कर सभी ने उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कुसुम सरेआम द्वारा किया गया। श्रीमती नीति ठकराल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया, एवं कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगीत गाकर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें