सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जुलाई 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई

आज 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, 4 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए वर्तमान में कुल एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 72 है

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 5 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पॉजीटिव व्यक्तियों में सीहोर की दुर्गा कालोनी की 1 महिला एवं 1 बच्ची, गुलाब विहार कालोनी की 1 महिला, दीवान बाग सीहोर का 1 पुरूष तथा इछावर के वार्ड नंबर 5 का 1 पुरूष शामिल है। जिले में कुल एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 72 है। आज स्वस्थ होने के उपरांत 4 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर सीहोर से डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कोरोना पॉजीटिव से स्वस्थ होने के उपरांत अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 40 हो गई है। आज 5  एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है जिसमें सीहोर का संजय नगर, आष्टा का जैन मंदिर वार्ड एवं अलीपंुर मेन रोड, इछावर का दिवड़िया नाका एवं श्यामपुर विकासखण्ड का करंजाखेडी शामिल है। जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या वर्तमान में 33 है। अब तक 6 पॉजीटिव व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसमें 1 की मृत्यु इंदौर में  तथा 5 की भोपाल में उपचार के दौरान हुई है। मृतकों में 2 महिलाएं तथा 4 पुरूष शामिल है। आज 328 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें से नसरूल्लगंज के 55, इछावर के 52, सीहोर शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया से 102 जिला चिकित्सालय फीवर फ्लू क्लीनिक आईसोलेषन से 7 सैम्पल, बुदनी 29, आष्टा के 63 एवं श्यामपुर विकासखण्ड के 20 सैम्पल शामिल है। आज जिला चिकित्सालय स्थित  ट्रूनेट मशीन पर 9 सैम्पल लगाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीहोर के गुलाबविहार, दीवानबाग कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है वहीं  सीहोर के वर्कशाप रोड मंडी कंटेनमेंट एरिया में  आज 40 घरों का सघन सर्वे कर 196 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 22 घरों का सघन सर्वे कर 120 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया वहीं ग्वालटोली कंटेनमेंट एरिया में 13 घरों का सघन सर्वे कर 77 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। सघन स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में एक से दो दल लगाए गए है। पाॅजीटिव मिले सभी व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर कोरोना जांच के लिए उनकी पहचान की जा रही है। आज कंटेनमेंट एरिया सीहोर शहरी क्षेत्र के भोपाल नाका, चाणक्यपुरी, दांगी कालोनी, दुर्गा कालोनी (गंज), आष्टा के किला मोहल्ला में स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया गया।  वहीं ग्राम मानाखेडी में कंटेनमेंट जोन में सघन स्वास्थ्य सर्वे कर स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया।  पाजीटिव व्यक्ति के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है। इधर नसरूल्लगांज के वार्ड नंबर 7 एवं 8, इछावर के मुकातीपुरा, जैन मंदिर एरिया, वार्ड नंबर 6, आष्टा के बजरंग कालोनी में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे चल रहा है। सीहोर कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का  फॉलोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया है। जिले में कुल कोराना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 118 है जिसमें से 6 की मृत्यु हो चुकी है 40 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 72 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। जिले से अब तक कुल 2778 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 2132 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। 499 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काॅल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।      

भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीमति राय श्रीमति त्यागी को दी श्रद्धांजली

सीहोर। बढिय़ा खेड़ी निवासी स्वर्गीय रमन राय की धर्मपत्नी अरुण राय,उमेश राय  की माताश्री व राकेश राय, अखलेश राय, सुदेश राय,नीलेश राय की चाची वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती चंदा देवी राय का विगत दिवस निधन हो गया। भाजपा नेता प्रमोद त्यागी प्रशांत, प्रदीप त्यागी की माताजी श्रीमती ईशवतीदेवी पत्नी हेमराज त्यागी का ग्राम बारवा खेड़ी में निधन हो गया। दिवांगत आत्माओं को भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता, राजेश राठौर, कमलेश कटारे, मोहन चौरसिया, धर्मेंद्र राठौर, राजु सिकरवार, कन्हैया लाल मालवीय, प्रिंस राठौर, अनिल पार,े संजय राय, आशीष पचोरी, संतोष कुशवाहा, हरीश राठौर, सतीश मंत्री, अजय दिनकर, हेमंत राठोर, शेर सिंह राजपूत, राजेश माझी, गोपाल सोनी, मोहन राय, जलज छोकर, योगेश ठाकुर, सोनू कुशवाह, सोनू चंद्रवंशी सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

भारत माता मंदिर प्रांगण में किया वृक्षारोपण

sehore news
सीहेार। मध्य प्रदेश प्रांतीय राठौर महासभा के आह्वान पर हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में प्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष शम्भु दयाल राठोर की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। भारत माता मंदिर वैशाली नगर के प्रांगण में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर प्रदेश संगठन मंत्री कमलेश राठौर, राठौर समाज कस्बा सीहोर अध्यक्ष धर्मेद्र राठौर जगदीश प्रसाद राठौर पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र राठौर सुंदर राठौर शिक्षक रामचरण राठौर शिक्षक हरिप्रसाद राठौर मोहनलाल राठौड़ राजीव राठौर लल्लू भाई संतोष जैन संतु हिरदेश राठौर राजेंद्र राठौर सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।

खजुरिया खुर्द ग्राम पंचायत ने खेल मैदान के बीच में बना दिया शमशान
  • अतिक्रमणकारियों ने किया खेल स्थान को बर्बाद कब्जा कर मैदान को बना दिया भेंसो का तबेला
  • कलेक्ट्रेट और विधायक कार्यालय पहुंचे आकोशित कई ग्रामीण खिलाड़ी अतिक्रमणकर्ताओं पर सख्त कार्रवाही और सुरक्षा दीवार के लिए दिया ज्ञापन
sehore news
सीहोर। ग्राम पंचायत खजुरिया खुर्द ने ग्रामीण खिलाडिय़ों के कौशल विकास को लेकर तैयार किए गए खेल मैदान के बीच में शमशान का निर्माण करा दिया। सरंपच जटाल सिंह मालवीय और सचिव सुरेश चंद्रवंशी के सरंक्षण में दबंग अतिक्रमणकर्ताओं ने शेष बचे खेल मैदान पर कब्जा कर खेल भूमि को भेंसो का तबेला बना दिया। मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीण खिलाडिय़ों ने कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा और विधायक सुदेश राय के कार्यालय में प्रभारी सतीष मंत्री को खेल मैदान से शमाशान और दबंग ग्रामीणों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

 विधायक ने स्वीकृत कराया था मैदान
खिलाडिय़ों ने बताया की तहसील और जिला ग्रामीण स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे है। वर्ष 2018 में विधायक सुदेश राय के द्वारा गांव पहुंचकर  खेल और यूवक कल्याण विभाग ग्रामीण खेल प्रोत्साहन योजना के तहत खेल मैदान के लिए भूमि स्वीकृत कराई गई थी। विधायक निधि से ही मैदान के दुरूस्तीकरण के लिए 95 हजार रूपये की राशि ग्राम पंचायत को प्रदान की गई थी लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा खेल मैदान के बीच में हीे शमशान का निर्माण करा दिया गया।

 नही खेल पा रहे क्रिकेट,फुटबाल
गांव के कुछ दंबग ग्रामीणों ने भी खेल भूमि पर जबरन कब्जा जमा लिया। खिलाडिय़ों ने कहा की मैदान के मध्य शमशान होने और अतिक्रमण होने के कारण क्रिकेट, फुटबाल, कब्बड़ी, खो खो दौड़ आदि खेलों का अभ्यास नही कर पा रहे है। खेल मैदान पर शमशान बनाकर ग्राम पंंचायत ने शासन की मंशा और खिलाडिय़ों के सपने पर पानी फेर दिया है।

 युवा खिलाडिय़ों ने सौपा ज्ञापन
खजुरिया खुर्द के खिलाड़ी नवीन, विनोद, दीपक, अर्जुन,  नकुल, जितेंद्र, हरिओम, पवन, देवेंद्र, बिन्ना, हेमंत, ज्ञान सिंह, दीपक, आकाश, राजेंद्र, गोलू, राज कुमार, महेश, रमेश, रोहित, राकेश, नागेरा, सुशील, महेंद्र, अंकित, गोलू, शुभम, विजय, अजय, दीपक, मोहित, भूपेंद्र, बंटी, सचिन, विकास, संजय आदि ने खेल मैदान से शमशान और अतिक्रमण को हटाने मुरमीकरण में अनियमित्ता करने वाले सरपंच सचिव पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

मंदिर में गाली बकने से रोकना पड़ा भारी बदमाशों ने की मारपीट,नहीं की कार्यवाही

sehore news
सीहोर। कांकरखेड़ा मंदिर में गाली बकने से मना करने पर बदमाशों के द्वारा मंदिर के सेवादारों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इछावर थाना पुलिस ने फरियादी अर्जुन वर्मा की शिकायत पर बदमाशों के विरूध मामला कायम  कर लिया है। पुलिस के द्वारा घायल फरियादियों का मेडिकल भी कराया है। पुलिस ने अबतक बदमाशों को गिरफतार नही किया है।  मंगलवार को फरियादी कांकरखेड़ा के अर्जुन पुत्र कैलाश और गोपाल पुत्र महेश वर्मा ने जनसुनवाई में पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शिकायती पत्र प्रशासनिक अधिकारी प्रगति वर्मा को दिया है। फरियादियों ने बताया की 18 जुलाई को माता मंदिर में श्रद्धालु महिलाओं के द्वारा पूजा अर्चना की जा रहीं थी सेवादार ओटले पर बैठे थे इसी समय मांगीलाल पुत्र नन्नूलाल अश्लील गालियां देने लगा। जिस को रोका गया तो उस ने साथियों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

हमारे कच्चे मकान है फिर भी नहीं दे रहे हमें आवास गंज वार्ड क्रमांक 15 की महिलाओं ने की शिकायती

sehore news
सीहोर। हम गंज बाल्मिकी मोहल्ले में वर्षो से कच्चे घरों में जीवन यापन कर रहे है। हम मजदूरी या छोटे काम धंधे करते है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के रूप में तीन साल पहले नगर पालिका में आवेदन कर चुके है कम्प्यूटर लिस्ट में नाम भी दिख रहा है लेकिन योजना का लाभ हमें नहीं दिया जा रहा है। कई बार नपा में निवेदन कर चुके है सुनवाई नहीं की जा रहीं है। वार्ड क्रमांक 15 गंज की उषा बाई,सुशिला बाई, नंदनी बाई, आशा बाई, रजनी बाई, संदेश, जितेंद्र संजय, हुकुम सिंह, समीर, अन्जू बाई आदि ने योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।

नहीं बना नया फिश मार्केट बेरोजगार सैकड़ों मछुआर सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ ने दिया ज्ञापन

sehore news
सीहोर। वर्षो से शहर का मांझी आदिवासी मछुआरा समाज व्यवस्थित स्थाई फिश मार्केट के लिए तरस रहा है। मत्स्योद्योग विभाग और नगर पालिका कार्यालय में फिश मार्केट के लिए जमीन आवंटन का मामला वर्षो से अटका पड़ा है। सैकड़ों मछुआरों की परेशानियों और फिश मार्केट निर्माण के लिए सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ लगातार संघर्ष कर रहा है। मछुआरा समाज ने जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रायकवार के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन दिया है।  पूर्व में नगर पालिका परिषद को फिश मार्केट निर्माण के लिए मत्स्योद्योग विभाग ने से वर्ष 2012-13 में लाखों रूपये राशि आवंटित हुई थी । जिस के मुताबिक वार्ड क्र 29 में फिश मार्केट निर्माण के संबंध में संभागीय कार्यालय द्वारा तकनीकी स्वीकृति की गई है । जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रायकवार ने बताया की  निर्माण कार्य के लिए वार्ड क्र0-29 में पशु चिकित्सालय के पास स्थित शासकीय भूमि में से 10000 वर्गफिट शासकीय भूमि की मांग पूर्व में नगर पालिका परिषद के पत्र क्र 0 2431-2432 के माध्यम से 23 अप्रैल 2018 से शासकीय भूमि की मांग जा रही है  लेकिन अभी तक भूमि का आवंटन नगर पालिका के पक्ष में जिला प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है। जिस कारण फिश मार्केट निर्माण में विलम्ब हो रहा है। सिद्धपुर मांझी आदिवासी समाज संघ के द्वारा इस संबंध में पूर्व में भी आला अधिकारियों के समक्ष कई बार निवेदन किया जा चुका है । फिश मार्केट नहीं होने से समाज के मछवारे जो मछली व्यवसाय पर ही निर्भर है उन्हें अपना जीवन यापन करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है । फिश मासर्केट के निर्माण शीघ्र किया जाए। मांग करने वालों में उपाध्यक्ष गेदालाल रायकवार मधु रायकवार कोषाध्यक्ष योगेश रायकवार,राजेश, संदीप मांझी, रामचरण, शोभाराम, राहुल, विनोद, अनिल, दीपक, मांझी, सुनीलआशीष रायकवार  गोविदा रायकवार संतोष रायकवार मनोज बाथम सुजीत रायकवार मनोहर रायकातार गोपाल रायवार  घासीराम  रामदयाल नाविक विजय रायकवार गुडडा रायवार अनिल रायवार गोरधन रायकवार प्रकाश रायकवार गणेश रायकवार मनोज केवट सुनिल राहुल विनोद आदि शामिल है।

एक व्यक्ति को कलेक्टर ने तीन माह के लिए किया निरुद्ध

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अजय गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत तीन अनावेदक कन्हैयालाल आत्मज मांगीलाल बंजारा कंजर निवासी सुभाष कॉलोनी वार्ड क्रमांक 1 नसरुल्लागंज को माह के लिए निरुद्ध की कार्यवाही की गई है। कन्हैयालाल को लोक व्यवस्था के अनुकरण के प्रतिकूल किसी भी रीति में कार्य करने से रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार कन्हैयालाल को तीन माह के लिए केन्द्रीय जेल भोपाल में रखा जाएगा।       

30 जुलाई तक संचालित होगा विशेष टीकाकरण केचअप राउण्ड 368 टीकाकरण सत्रों में 744 बच्चों और 374 गर्भवती माताओं को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित

बाल्य सुरक्षा की दृष्टि से विशेष टीकाकरण केचअप राउण्ड के तृत्तीय चरण का प्रारंभ 20 जुलाई से किया गया है जो 30 जुलाई 2020 तक संचालित होगा। अभियान के अंतर्गत 368 टीकाकरण सत्रो का आयोजन कर शून्य से 02 वर्ष तक की आयु वर्ग वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लक्षित कर टीकाकृत किया जाएगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी प्रदान करते  हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल ने बताया कि अभियान के दौरान 744 बच्चों और 374 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि तृतीय चरण के इस अभियान के दौरान बुदनी विकासखण्ड में 97 सत्रों का आयोजन कर 174 बच्चों और 71 गर्भवती महिलाओं, आष्टा में 120 टीकाकरण सत्रों में 281 बच्चों और 120 गर्भवती महिलाएं, इछावर विकासखण्ड में 22 टीकाकरण सत्रों में 63 बच्चों और 21 गर्भवती महिलाओं, नसरूल्लागंज में 29 सत्रों में 67 बच्चों और 56 गर्भवती महिलाओं, श्यामपुर में 90 टीकाकरण सत्रों में 119 बच्चों और 93 गर्भवती महिलाओं तथा जिला चिकित्सालय सीहेार अंतर्गत शहरी क्षेत्र सीहोर में 10 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर 40 बच्चों 13 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल ने बताया कि राष्टीय टीकाकरण कार्यक्रम का उद्देष्य शिशओं एवं गर्भवती महिलाओं में होने वाली 11 जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस बी, काली खांसी, गलघोंटू, टिटेनस, दस्त रोग, निमोनिया, खसरा-रूबेला एवं हिब से बचाव करना तथा शिशु बाल्य मृत्यु दर में कमी लाना है।

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित

जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान तहसील आष्टा के ग्राम मानाखेड़ी को पश्चिम में बाबूलाल नाई के घर से पूर्व में बाबूलाल आ.रामचरण खाती के मकान तक, उत्तर में कन्हैयालाल के खेत से दक्षिण राड़ तक, सीहोर के वार्ड क्रमांक 29 दांगी स्टेट को दक्षिण मे राजेश वर्मा के मकान से पार्क तक, प्रकाश सेठी के मकान से पार्क तक, नगरीय क्षेत्र आष्टा के वार्ड क्रमांक 4 किला आष्टा को दक्षिण में भैया एमपी के मकान से उत्तर में शकील अली के मकान तक, शकील अली के मकान से पश्चिम में इसरत अली के मकान तक, इसरत अली के मकान से दक्षिण में वेस्ट कान्वेंट स्कूल तक, स्कूल से पूर्व में भैया एमपी के मकान तक, सीहोर के वार्ड क्रमांक 12 दुर्गा कॉलोनी  को मलखान सिंह राठौर से हरिनारायण राठौर के घर के समीप बिजली पोल तक, रामचंदर, उमराव सिंह राठौर के मकान तक, सीहोर के वार्ड क्रमांक 7 कनकपुरी भोपालनाका को दक्षिण में दिनेश चन्द्रवंशी के मकान की गली, पूर्व में केसी भावसार से आरडी बैरागह, बैरागी के मकान की गली तक सीहारे के वार्ड क्रमांक 9 चाण्क्यपुरी को दक्षिण में रामसिंह परमार गली, पश्चिम में मेहरबान सिंह एवं लोकेश आर्य के मकान की गली तक, सीहोर के वार्ड नंबर 12 बड़ी ग्वालटोली को उत्तर में अमित किराना जनरल स्टोर से गोरेलाल यादव के मकान तक, दक्षिण में नाथुराम यादव के मकान से नंदलाल यादव के मकान तक, वार्ड क्रमांक 23 पुलिस लाईन एमपीईबी वर्कशाप रोड को पूर्व में भारत ताम्रकार इलेक्ट्रानिक दुकान से गणेश वाश्तवार की दुकान तक, पश्चिम में संतोष अग्रवाल जनरल स्टोर से बंटी अग्रवाल के घर तक, उत्तर में 23 एमपीईबी वर्कशाप रोड तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 

किल कोरोना अभियान में 2 लाख 72 हजार से अधिक घरों तक पहुंचा स्वास्थ्य अमला अभियान की सफलता के लिए बनाए गए थे 240 दल

sehore news
1 जुलाई से 15 जुलाई तक संचालित किल कोरोना अभियान में स्वास्थ्य विभाग के शहरी एवं ग्राम स्तरीय अमले द्वारा 14 लाख 80 हजार 278 व्यक्तियों के घरों तक पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। गई। अभियान की सफलता के लिए ग्राम एवं शहरी स्तर पर 240 स्वास्थ्य सर्वे दल बनाए गए थे जिसमें ग्रामीण स्तर पर 211 तथा शहरी स्तर पर 29 दल बनाए गए थे। किल कोरोना अभियान के दौरान फीवर क्लीनिक में रेफर किए गए 758 व्यक्तियों की कोराना जांच सैम्पल कराए गए जिसमे से 20 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा 2 लाख 72 हजार 76 घरों का सर्वे किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के करीब 12 लाख 18 हजार 51 व्यक्तियों तथा शहरी क्षेत्र में तकरीबन 2 लाख 62 हजार 227 व्यक्तियों से संपर्क कर किल कोरोना अभियान के अंतर्गत उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई। अभियान के दौरान 2 लाख 72 हजार 76 घरों का सर्वे किया गया। इस दौरान डेंगू,मलेरिया, कोविड-19 एवं अभियान के लिए चिन्हित बीमारियों से संबंधित करीब 1353 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया गया था जिसमें मलेरिया लक्षण से संबंधित व्यक्ति, कोविड-19 संदिग्ध व्यक्ति तथा अभियान के दौरान चिन्हित की गई बीमारियों के व्यक्ति शामिल थे। अभियान के दौरान  खांसी,सांस लेने में तकलीफ के साथ-साथ बुखार,गले में खराष अथवा दर्द से संबंधित व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्र की गई तथा अभियान की शुरूआत से पूर्व  7 दिवसों में किसी प्रकार की यात्रा या किसी कोविड-19 पाॅजिटिव व्यक्ति से संपर्क की जानकारी भी सर्वे दलों द्वारा प्राप्त की गई। मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत बुखार के साथ यदि कंपकंपी सिरदर्द, उल्टी कमजोरी, चक्क्र आना तथा पसीना आकर बुखार उतर जाना जैसे प्रारंभिक लक्षण पाए जाने पर रैपिड डायग्नोस्टिक किट से जांच तथा मलेरिया पाजिटिव पाए जाने पर मलेरिया के अनुसार उपचार की व्यवस्थाएं भी की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: