आज 4 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, 3 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए वर्तमान में कुल एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 69 है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 4 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पाॅजीटिव व्यक्तियों में सीहोर के स्टेषन रोड सुभाष नगर एवं वर्कशाप मण्डी कंटेनमेट एरिया का 1-1, नसरूल्लागंज के वार्ड नंबर 7 कंटेनमेट एरिया का 1 तथा आष्टा के किला क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया से 1 व्यक्ति शामिल है। आज पॉजीटिव मिले सभी पुरूष है। आज कोविड केयर सेंटर सीहोर से 3 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 69 है। अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 50 हो गई है। आज डिस्चार्ज किए व्यक्तियों में आष्टा की 2 महिलाएं तथा नसरूल्लागंज की 1 महिला शामिल है। जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या वर्तमान में 36 है। अब तक 6 पॉजीटिव व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसमें 1 की मृत्यु इंदौर मे तथा 5 की मृत्यु भोपाल में उपचार के दौरान हुई है। मृतको में 2 महिलाएं तथा 4 पुरूष शामिल है। आज 320 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें से नसरूल्लगंज के 62, इछावर के 51, सीहोर शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया से 64 तथा फीवर क्लिनिक से 6 सैम्पल, बुदनी विकासखण्ड के बकतरा से 25, आष्टा विकासखण्ड के 58 एवं श्यामपुर विकासखण्ड के 54 सैम्पल शामिल है। उन्होंने बताया कि बुदनी विकासखण्ड के बकतरा सहित सीहोर के पलटन एरिया, स्टेशन रोड सीहोर के गुलाबविहार, दीवानबाग कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे किया गया है। वहीं सीहोर के वर्कशाव रोड मंडी कंटेनमेंट एरिया में आज 40 घरों का सघन सर्वे कर 196 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 22 घरों का सघन सर्वे कर 120 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया वहीं ग्वालटोली कंटेनमेंट एरिया में 13 घरों का सघन सर्वे कर 77 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। सघन स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में एक से दो दल लगाए गए है। पाजीटिव मिले सभी व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर कोरोना जांच के लिए उनकी पहचान की जा रही है। आज कंटेनमेंट एरिया सीहोर शहरी क्षेत्र के भोपाल नाका, चाणक्यपुरी, दांगी काॅलोनी, दुर्गा कालोनी (गंज), आष्टा के किला मोहल्ला में स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया गया। वहीं ग्राम मानाखेडी में कंटेनमेंट जोन में सघन स्वास्थ्य सर्वे कर स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया। पाजीटिव व्यक्ति के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही। इधर नसरूल्लगांज के वार्ड नंबर 7 एवं 8, इछावर के मुकातीपुरा, जैन मंदिर एरिया, वार्ड नंबर 6, आष्टा के बजरंग कालोनी में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे चल रहा है। सीहोर कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फाॅलोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का फॉलोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया है। जिले में कुल कोराना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 125 है जिसमें से 6 की मृत्यु हो चुकी है 50 स्वस्थ् होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 69 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। जिले से अब तक कुल 3411 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 2547 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। 710 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
पद्म पुरस्कारों के लिए आवेदन 4 अगस्त तक
भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। यह नागरिक सेवाओं के लिए सर्वोच्च सम्मान है। यह पुरस्कार कलाए साहित्यए शिक्षाए खेलए सामाजिक कार्यए विज्ञानए प्रोद्यौगिकए सिविल सेवाए व्यापार तथा उद्योग जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाता है। पद्म पुरस्कारों के लिए 4 अगस्त तक गृह विभाग के आवार्डस पोर्टल www.padmaawards.mo.gov.in पर आवेदन किया जाना है। कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को पद्म पुरस्कारों के लिए पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र प्रस्तुत करने अथवा निरंक जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
पटवारी अपने निजी लेपटॉप व कम्प्यूटर में एमएसी एड्रेस रजिस्टर कर सकेंगे
मण्प्रण् भू.अभिलेख समिति द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को पोर्टल www.mpbhulekh.gov.in के माध्यम से प्रदान किया जाता है। इस पोर्टल को मुख्य रूप से विभाग के पटवारियों द्वारा उपयोग में लिया जाता हैए इस हेतु उन्हें विभाग द्वारा प्रदान किये गए लॉग इन.पासवर्ड के अलावा ओण्टीण्पीण् का उपयोग करना होता हैं। चूँकि पटवारियों का कार्यक्षेत्र ग्रामीण होने एवं मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण कई बार यह पाया गया है कि ओटीपी प्राप्त होने में काफी समय लग जाता हैं अथवा प्राप्त नहीं हो पाता हैं। इस समस्या का निराकरण करते हुये यह सुविधा प्रदान की गई हैं कि पटवारी अपने द्वारा उपयोग किये जाने वाले पर्सनल लैपटॉप का www.mpbhulekh.gov.in पर एमएसी एड्रेस रजिस्टर कर सकते हैं। जिससे पटवारियों द्वारा बिना ओण्टीण्पीण् के इस पोर्टल पर लॉग इन किया जा सकता है। ज्ञात हो कि विभाग का लक्ष्य है कि प्रदेश में पदस्थ सभी पटवारियों द्वारा उपयोग किये जाने वाले लैपटॉप व कम्प्यूटर के एमएसी एड्रेस को जल्द से जल्द दर्ज किया जाये जिससे उनकी सुगमता एवं कार्यक्षमता बढ़ाई जा सके।
निष्ठा विद्युत मित्र योजना का क्रियान्वयन शुरू
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में शुरू की गई निष्ठा विद्युत मित्र योजना के बेहतर परिणाम मिलने शुरू हो गए हैं। योजना कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी 16 जिलों की सभी ग्राम पंचायतों में लागू की गई है। यह योजना ग्राम पंचायत स्तर के उपभोक्ताओं एवं विद्युत वितरण कंपनी के मध्य एक सेतु की तरह काम कर रही है। इस योजना के द्वारा बिजली कंपनी के राजस्व में वृद्धि के साथ ही विद्युत के अवैध उपयोग की रोकथाम के साथ.साथ नए कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं निष्ठा विद्युत मित्र सेवक के रूप में जानी जा रही हैं।
निष्ठा विद्युत मित्र योजना-प्रोत्साहन राशि
अदर्धवार्षिक गणना के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में स्व सहायता समूह द्वारा अधिक वसूली गई राशि पर 15 प्रतिशत प्रोत्साहन राशिए नवीन सिंगल फेस कनेक्शन जारी करवाने पर 50 रुपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि तथा 3 फेस सिंचाई पंप कनेक्शन जारी करवाने पर 200 रुपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। अन्य थ्री फेस कनेक्शन जारी करवाने पर 100 रुपये प्रति कनेक्शन प्रोत्साहन राशि ;सिंचाई पंप को छोड़करद्ध। बिजली चोरी की सूचना देने पर प्रकरण सही पाए जाने पर बिल की गई राशि प्राप्त होने पर 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
जीवन रक्षा पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा जीवन रक्षा पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए प्रतिभागियों के नामांकन विभागीय अवार्ड पोर्टल पर ऑनलाईन प्रेषित करने के प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। जिला स्तर से जीवन रक्षा पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए प्रतिभागियों का चयन कर उनके नामांकन एवं आवश्यक दस्तावेज गृह विभाग के ऑनलाईन पोर्टल पर 10 अगस्त 2020 के पूर्व फीड कराने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री सिंचाई योजना स्प्रिंकलरए ड्रिप सिस्टम के लिए 01 से 10 अगस्त तक होगा आवेदन पंजीयन
प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत किसानों को स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम यंत्र अनुदान पर प्रदाय किया जाता है। जिले के कृषक बंधुओं जिन्हें स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम अनुदान पर अवयश्कता होए उन्हें अपने नजदीकी डीलर एवं एमण्पीण् आनॅलाईन से 01 से 10 अगस्त 2020 तक अपने आवेदन का पंजीयन कराने कहा है। पंजीयन के लिए कृषक का आधार कार्डए मोबाईल नम्बरए पांच शाला खसरा बी.1ए बैंक पासबुक एवं पासपोर्ट साईज फोटो अधिकृत डीलर के पास जाकर अपने यंत्र के लिए पंजीयन करावें। लॉटरी सिस्टम से दिनांक 11 अगस्त 2020 से पोर्टल पर चयनित कृषकों की सूची जारी हो जावेंगी। जिसके आधार पर कृषक अपने यंत्रों को क्रय कर सकेंगे।
बच्चों के विरूद्ध होने वाले सायबर क्राइम की टोल फ्री नम्बर.18001027222 पर दर्ज कराएं शिकायत
कोविड.19 के कारण लॉकडाउन दौरान बच्चों के इंटरनेट पर अधिक समय बिताने से बच्चे ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार हो सकते हैंए क्यूंकि कई लोग इन बच्चों को कामुक और हिंसक सामग्री भेज सकते है। बच्चों के इंटरनेट उपयोग के समय उनकी देखभाल आवष्यक है। कोविड. 19 के दौरान ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी के बढ़ने के कारण ऑनलाइन सेक्सुअल उत्पीड़न में वृद्धि के संबध में सी.सेम के अध्यन निष्कर्षो अनुसार अवगत कराया गया है। रिर्पोट में दिये गये सुझाव अनुसार बच्चों के विरूद्ध होने वाले सायबर क्राइम की रोकथाम हेतु नेषनल सायबर क्राइम रिर्पोटिग पोर्टल. https//cybercrime.gov.in एवं टोल फ्री नंबर. 18001027222 पर षिकायत दर्ज की जा सकती है। इसके अतिरिक्त बच्चों को सेफ टच एवं अनसेफ टच की जानकारी कोमल मूवी के लिंक . http//www.youtube.com/watch?v=Unj0cxc से भी प्राप्त की जा सकती है।
स्ट्रीट वेंडर्स को बैंक ऋण के लिए स्टाम्प ड्यूटी में छूट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि.परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। मंत्रि.परिषद ने दिवंगत निरीक्षक श्री यशवंत पाल की पुत्री कुण्फाल्गुनी पाल को विशेष प्रकरण मानकर उप निरीक्षक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किये जाने तथा स्वंण् निरीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी की पत्नी श्रीमती सुषमा चन्द्रवंशी को विशेष प्रकरण मानकर उप निरीक्षक ;विशेष शाखाद्ध के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया।
उद्यानिकी फसलों के लिए नवीन दिशा-निर्देशों को स्वीकृति
मंत्रि.परिषद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत उद्यानिकी फसलों के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना को खरीफ 2020.21 से रबी 2022.23 की अवधि के लिए भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नवीन दिशा.निर्देशों के अनुक्रम में क्रियान्वयन की स्वीकृति प्रदान की।
औद्योगिक इकाईयों को प्रोत्साहन
मंत्रि.परिषद ने उद्योग संवर्धन नीति 2014 के अन्तर्गत परिधान क्षेत्र में रूपये 25 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश की विनिर्माण इकाईयों को मेगा स्तर की औद्योगिक इकाई मान्य किये जाने संबंधी संशोधन को स्वीकृति प्रदान की। उल्लेखनीय है कि विनिर्माण क्षेत्र की अन्य परियोजनाओं में यंत्र एवं संयत्र में रूपये 100 करोड से अधिक पूंजीए निवेश करने वाली इकाईयों को मेगा स्तर की औद्योगिक इकाई का दर्जा प्राप्त है। मंत्रि-परिषद द्वारा उद्योग संवर्धन नीतिए 2014 में संयंत्र एवं मशीनरी में रूपये 25 करोड़ के पूंजी निवेश की मेगा स्तर की निर्धारित विनिर्माण इकाईयों यथारू खाद्य प्रसंस्करणए जैव प्रौद्योगिकीए हर्बल व लघु वनोपज और आईटी परियोजनाओं मय परिधान क्षेत्र की विनिर्माण इकाईयों में विस्तार/डायवर्सिफिकेशन अंतर्गत निवेश प्रोत्साहन सहायता का लाभ देने हेतू न्यूनतम पूंजी निवेश की सीमा रूपये 10 करोड़ के स्थान पर रूपये 5 करोड़ किये जाने का निर्णय लिया गया। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए स्टाम्प ड्यूटी में छूट- मंत्रि-परिषद ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना और राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रारंभ ग्रामीण पथ व्यवसायी उत्थान योजना के अन्तर्गत बैंको से ऋण प्राप्त करने के लिये भारतीय स्टाम्प अधिनियम के अन्तर्गत लगने वाला स्टाम्प शुल्क अधिकतम रूपये 50 करने का निर्णय लिया।
मास्क न लगाने वालों पर किया अर्थदण्ड
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार गुरुवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में नगरपालिका अमले द्वारा बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर का जुर्माना किया गया। कार्यवाही के दौरान कोविद-19 नोडल अधिकारी श्री अमित यादव, एएसआई श्री अभिषेक यादव एवं अतिकर्मण दल प्रभारी प्रकाश पवार आदि द्वारा 18 हजार 700 रूपये का जुर्माना किया गया।
कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित
जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक 29 गुलाब बिहार कॉलोनी को देवेन्द्र राठौर के मकान तक, झण्डा चौक वार्ड क्रमांक 7 ग्राम बकतरा उप तहसील शाहगंज को उत्तर में शंकर चौहान के घर तक, दक्षिण में सुशीला चतुर्वेदी के घर तक, पूर्व में आंगनवाड़ी केन्द्र तक, पश्चिम में साहब सिंह चौहान किराना दुकान तक, सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक5 पल्टन एरिया को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें