सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जुलाई 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई

आज 34 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, 8 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए
वर्तमान में कुल एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 113 है
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 34 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पॉजीटिव व्यक्तियों में सीहोर के 16 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सुभाष नगर स्टेशन रोड से 9 व्यक्ति, वर्कशाप रोड मंडी से 2, गुलजारी का बगीचा एवं स्वदेश नगर से 1-1 व्यक्ति शामिल है उक्त दोनों ही व्यक्ति पत्रकार है। सीहोर के प्रेमनगर से 1, जिला चिकित्सालय से 1 तथा जमशेदनगर सीहोर से 1 व्यक्ति शामिल है।  इछावर विकासखण्ड के 4 व्यक्तियों की रिर्पार्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है जिसमें इछावर कुम्हारपुरा से 2 तथा बिछोली एवं धामंदा से 1-1 व्यक्ति शामिल है। बुदनी के बकतरा से 2 एवं नसरूल्लागंज से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट आज पॉजीटिव प्राप्त हुई है। आष्टा विकासखण्ड 11 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें मानाखेडी से 2,कोठरी से 2, जावर से 3, तथा सेवदा से 2 तथा आष्टा से 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। तथा नसरूल्लागंज से 1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। अब तक 6 पाॅजीटिव व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है जिसमें 1 की मृत्यु इंदौर में तथा 5 की मृत्यु भोपाल में उपचार के दौरान हुई है। मृतको में 2 महिलाएं तथा 4 पुरूष शामिल है। जिले में कुल एक्टिव/ पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 119 है आज 8 व्यक्तियांे को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है जिले में कोरोना को जीतकर स्वस्थ होकर घर लौटे व्यक्तियों की कुल संख्या 61 हो गई है। 8 डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में आष्टा के 4, नसरूल्लागंज से 2, इछावर से 1 तथा दोराहा का 1 व्यक्ति शामिल है। आज 9 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए है जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट एरिया की संख्या 50 हो गई है।  आज 405 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें से सीहोर कंटेनमेंट एरिया से 69 सैम्पल शामिल है। सीहोर से आज लिए गए सैम्पल में स्थानीय स्तर पर 15 मीडिया कर्मियों के भी सैम्पल शामिल है वहीं नसरूल्लगंज के 67, इछावर के 64, बुदनी विकासखण्ड से 69 , आष्टा विकासखण्ड के 100 एवं श्यामपुर विकासखण्ड के 36 सैम्पल शामिल है।

आज पॉजीटिव मिले नए सभी कंटेनमेंट जोन सहित बुदनी विकासखण्ड के बकतरा, सीहोर के पलटन एरिया,स्टेशन रोड सीहोर के गुलाबविहार, सुभाष नगर, गुलजारी का बगीचा, स्वदेश नगर, दीवानबाग कंटेनमेंट एरिया में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे किया  गया है। वहीं  सीहोर के वर्कषाॅप रोड मंडी कंटेनमेंट एरिया में  आज 40 घरों का सघन सर्वे कर 196 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 22 घरों का सघन सर्वे कर 120 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया वहीं ग्वालटोली कंटेनमेंट एरिया में 13 घरों का सघन सर्वे कर 77 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। सघन स्वास्थ्य सर्वे के लिए प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में एक से दो दल लगाए गए है। पाजीटिव मिले सभी व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर कोरोना जांच के लिए उनकी पहचान की जा रही है। आज कंटेनमेंट एरिया सीहोर शहरी क्षेत्र के भोपाल नाका, चाणक्यपुरी, दांगी कालोनी, दुर्गा कालोनी (गंज), आष्टा के किला मोहल्ला में स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया गया।  वहीं ग्राम मानाखेडी,सेवदा,कोठरी में कंटेनमेंट जोन में सघन स्वास्थ्य सर्वे कर स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया।  पाजीटिव व्यक्ति के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है। इधर नसरूल्लगांज के वार्ड नंबर 7 एवं 8, इछावर के मुकातीपुरा, जैन मंदिर एरिया, वार्ड नंबर 6, आष्टा के बजरंग कालोनी में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन सर्वे चल रहा है। सीहोर कस्बा के दीवान बाग मे बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फॉलोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का  फॉलोअप लिया गया  वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फाॅलोअप लिया गया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियांे के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फॉलोअप लिया गया है। जिले में कुल कोराना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 186 है जिसमें से 6 की मृत्यु हो चुकी है 61 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 119 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 385 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 4204 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 2817 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। 1172 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है।  जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

जिले की नगरीय निकाय इछावर एवं नगर परिषद कोठरी के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न

sehore news
परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका परिषद आष्टा एवं नगर परिषद जावर के आगामी आम निर्वाचन अन्तर्गत वार्ड आरक्षण किए जाने की कार्यवाही शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्राधिकृत अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया में सर्वप्रथम नगरपालिका परिषद इछावर एवं तत्पश्चात नगर परिषद कोठरी के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही संपन्न हुइ। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वार्ड आरक्षण प्रक्रिया में आगन्तुक, नागरिकगण एवं अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आरक्षण की प्रक्रिया में शामिल हुए। नगरीय निकायों की वार्ड आरक्षण की कार्यवाही में आवश्यकतानुसार लॉट द्वारा आरक्षण की पर्ची 8 वर्षीय बालिका कुमारी अवनी पंवार द्वारा निकलवाई जाकर आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण कराई गई। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विजय मंडलोई, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री संदीप श्रीवास्तव, सहायक परियोजना अधिकारी श्री कमलेश शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोठरी सुश्री परमिला ठाकुर, इछावर श्री गोविन्द पोरवाल सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिले की शेष 2 नगरीय निकाय क्रमश: नगरपालिका परिषद सीहोर एवं नगर परिषद शाहगंज की कार्यवाही शीघ्र संपादित की जाएगी।   (फोटो संलग्न-G)

कंटेनमेंट क्षेत्रों में बैरीकेडिंग की व्यवस्था हेतु अधिकारी नियुक्त

अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री आदित्स जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा नगरपालिका परिषद सीहोर में कोरोना वायरस से संक्रमित क्षेत्र घोषित किए गए हैं। समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों में निरीक्षण कर बैरीकेडिंग की व्यवस्था के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त किए गए अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सीहोर श्री नरेन्द्र कुमार जैन-8435182659, 9425365442 एवं अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग श्री राजेश शर्मा-9424790851 शामिल हैं। संबंधित अधिकारी प्रत्येक दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया एवं संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार से तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी से संपर्क कर कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्र में कंटेनमेंट बनाने का कार्य संपादित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

जिले में अब तक 413 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 25 जुलाई, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 9.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 413 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 297.3 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में श्यामुपर में 25, आष्टा में 2, जावर में 0.4, इछावर में 2, रेहटी में 44 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि सीहोर, नसरुल्लागंज एवं बुदनी में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 398.7, श्यामपुर में 306, आष्टा में 458.6, जावर में 339.6, इछावर में 310.8, नसरुल्लागंज में 462, बुदनी में 373 एवं रेहटी में 655 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 252.9, श्यामपुर में 295.2, आष्टा में 342, जावर में 170, इछावर में 336, नसरुल्लागंज में 412, बुधनी में 236 रेहटी में 334 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। 

खादी तथा ग्रामोद्योग कर्मियों की अधिवार्षिकी आयु अब 62 वर्ष

राज्य सरकार द्वारा खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारियों की अधिवार्षिकी आयु सीमा 1 जुलाई 2020 से 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है। लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग अधिनियम 1978 के प्रावधानों में संशोधन कर आयु सीमा में वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि इस निर्णय का लाभ बोर्ड में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को प्राप्त होगा।

प्रदेश के सभी थानों को अपने क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट्स क्षेत्र का डाटा हमेशा तैयार रखने के निर्देश
जून 2019 की तुलना में जून 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 20 प्रतिशत की कमी आई
प्रदेश में जून 2019 की तुलना में जून 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में 20.60 प्रतिशत की कमी आई है। गत वर्ष जून में 4 हजार 582 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं थीं। इसकी तुलना में इस वर्ष 944 दुर्घटनाओं की कमी के साथ 3 हजार 638 सडक दुर्घटनाएँ हुईं। घायलों की संख्या में भी 24.28 प्रतिशत की कमी आई। गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 4 हजार 712 लोग घायल हुए थे, जबकि इस वर्ष कुल 3 हजार 568 लोग घायल हुए। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में घायलों की संख्या में 1144 की कमी हुई है। मृतकों की संख्या में भी 3.46 प्रतिशत की कमी रही। स्पेशल डीजी, पीटीआरआई श्री महान भारत सागर ने यह जानकारी राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। श्री सागर ने निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी थाने अपने क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट्स क्षेत्र का डाटा हमेशा तैयार रखें। ब्लैक स्पॉट्स की समय-समय पर जानकारी लेते रहें। ऐसे स्थानों पर किये जा रहे रख-रखाव कार्य का ऑडिट थर्ड पार्टी द्वारा किया जाये। उन्होंने सड़कों पर आवागमन समय कम करने के लिये डाटा एकत्र करने के भी निर्देश दिये। बैठक में प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये विभिन्न विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आग्रह किया, उनके संपर्क में आए लोग करवाएं कोरोना टेस्ट, घबराने की आवश्यकता नहीं, उपचार आसान है

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात कहा है कि उनसे हाल ही में संपर्क में आये लोगों को कोरोना वायरस टेस्ट करवा लेना चाहिए। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना पॉजिटिव लोगों का अच्छा उपचार प्रत्येक जगह हो रहा है और अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। पूरी सावधानियों का पालन करते हुए थोड़े से भी लक्षण दिखाई देने पर टेस्ट करवाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूँ। डॉक्टर की सलाह के अनुसार कोरेंटाइन रहूंगा और इलाज कराऊंगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरे द्वारा मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते ही प्रतिदिन कोरोना की समीक्षा बैठक ली जाती रही है। मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा। मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील  की है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण दे सकती है। आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहे और गाइडलाइन का पालन जरूर करें। मंत्री श्री चौहान कोविड डेडीकेटेड अस्पताल चिरायु मेडीकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती हुए हैं। भोपाल स्थित एम्स और हमीदिया अस्पताल में अन्य रोगों के मरीज भी दाखिल होते हैं। आम जन को कठिनाई नहीं हो, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री चौहान चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: