आज राज्य आयुक्त महोदय डॉo शिवाजी कुमार ने ऑनलाइन अदालत के माध्यम से पटना प्रमंडल के दिव्यांगों के परिवाद को सुना और संबंधित विभाग को निश्चित समय में वादी के समस्या के समाधान का आदेश दिया। गूगल मीट एप्लिकेशन पर आज सुबह के 11 बजे संध्या के 5 बजे तक कुल 1115 परिवाद का सुनवाई हुआ। इस लोक अदालत में मधुबनी के भी 40 दिव्यांगों का समस्या पर मधुबनी जिला के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों कप आदेश दिया गया। इसके अलावे पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर आदि जिला के भी दिव्यांगों के समस्या को सुना गया एवं अग्रेतर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को कहा गया। इसी के साथ राज्य आयुक्त के द्वारा प्रमाण्डलवार ऑनलाइन लोक अदालत सत्र का समापन हुआ, जिसमें राज्य भर के 3700 दिव्यांगों के परिवाद का सुनवाई हुआ। इससे पहले राज्य आयुक्त महोदय ने विभिन्न तिथियों में दरभंगा, मगध, तिरहुत, कोशी आदि प्रमंडल के दिव्यांगों के परिवाद का सुनवाई किये हैं। अब राज्य आयुक्त द्वारा निर्गत विगत सभी आदेश के समीक्षा की जाएगी। जिसमें दोषी कर्मी पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी की जाएगी।
शुक्रवार, 24 जुलाई 2020
बिहार : राज्य आयुक्त ने ऑनलाइन अदालत के माध्यम से दिव्यांगों के परिवाद को सुना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें